वाराणसी : नगर निगम प्रवर्तन दल की ओर से शहर के विभिन्न हिस्सों में प्रतिबंधित प्लास्टिक एवं अतिक्रमण के विरुद्ध अभियान चलाया जा रहा है. इसके तहत कार्रवाई करते हुए चार प्रतिबंधित प्लास्टिक डिस्ट्रीब्यूटर्स को पकड़ा गया. इनके ऊपर प्रवर्तक टीम द्वारा 62100 रुपया जुर्माना लगाए गया. प्रवर्तक टीम की ओर से प्रतिबंधित प्लास्टिक एवं चम्मच जब्त किए गए.
प्रवर्तन टीम की ओर से चलाया गया अभियान
बता दें, नगर आयुक्त गौरांग राठी के निर्देश पर प्रवर्तक टीम की ओर से शहर के विभिन्न क्षेत्रों महमूर गंज, लंका, पितरकुंडा, भोजुवीर में प्रतिबंधित प्लास्टिक के विरुद्ध विशेष अभियान चलाया गया. विशेष अभियान के तहत चार प्रतिबंधित प्लास्टिक के डीलरों पर कार्रवाई की गई. अभियान के तहत 4 प्लास्टिक डिस्ट्रीब्यूटरों को पकड़ा गया. इनके पास से प्रतिबंधित प्लास्टिक के थैले और चम्मच जब्त किए गए. पकड़े गए लोगों को सख्त चेतावनी देते हुए 62,100 रु. जुर्माना वसूला गया.
अवैध निर्माण कार्य को रोका !
नगर निगम प्रवर्तक टीम को शिकायती पत्र द्वारा अवैध निर्माण की सूचना मिली थी. शिकायत के निस्तारण के लिए अतिक्रमण निरीक्षक संजय श्रीवास्तव तथा राजस्व की टीम DAV कॉलेज के परिसर में पहुंची. मौके का स्थलीय निरीक्षण किया और बाउंड्री निर्माण कार्य को रोक दिया, साथ ही कॉलेज प्रबंधन को जमीनी कागजात के साथ जांच हेतु नगर निगम कार्यालय बुलाया है.