वाराणसी: मोदी-योगी सरकार ने आमजन की धारणा बदल दी. अब खेलने-कूदने वाले भी नवाब हो गए. क्योंकि सरकार ने खेल में करिअर बनाने वालों को मौका दिया है. खिलाड़ियों के आगे बढ़ने के लिए सांसद खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन भी कराया. अब सांसद खेल प्रतियोगिता काशी 2023 का आयोजन होने जा रहा है. इसमें गांव से लेकर शहर तक के हर आयुवर्ग के खिलाड़ी हिस्सा ले सकते हैं. प्रतियोगिता के लिए 23 अगस्त से पंजीकरण शुरू हुआ, जो 10 अक्टूबर तक चला. प्रतियोगिता में 27 खेलों के लिए 2,60,234 खिलाड़ी मैदान में उतरेंगे. 16 अक्टूबर से शुरू होकर ये प्रतियोगिता 5 नवंबर तक चलेगी. इसमें दिव्यांगजन व ट्रांसजेंडर भी प्रतिभाग करेंगे.
खेल प्रतिभा को तलाशने और तराशने के लिए गांव से शहर तक खिलाड़ियों को मैदान दिया जा रहा है. मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु नागपाल ने बताया कि सांसद खेलकूद प्रतियोगिता काशी 2023 के लिए वाराणसी लोकसभा के ग्रामीण क्षेत्र के तीन विकासखंड काशी विद्यापीठ, आराजीलाइन, सेवापुरी तथा नगर निगम क्षेत्र के 5 जोन वरुणापार, कोतवाली, भेलूपुर, दशाश्वमेध और आदमपुर/रामनगर में होने वाली प्रतियोगिता में कुल 2,60 ,234 खिलाड़ियों को खेलने का मौका मिलेगा. विभिन्न खेलों के तहत कुल 11673 टीमों ने पंजीकरण कराया है. इसमें प्रतिभागियों की संख्या 1,33,734 है. एकल खेलो में 1,26,500 खिलाड़ियों ने पंजीकरण कराया है. 146 ट्रांसजेंडर भी प्रतियोगिता में प्रतिभाग कर रहे हैं. सीडीओ ने बताया कि क्रिकेट, बास्केटबॉल, फुटबॉल और बैडमिंटन को छोड़कर अन्य खेलों के लिए 12 अक्टूबर तक पंजीकरण किया जा सकता है.
मुख्य विकास अधिकारी का कहना है सांसद खेलकूद प्रतियोगिता में दिव्यांगजनों के लिए ख़ास प्रबंध किए गए हैं. उनकी प्रतियोगिताएं अलग से आयोजित की जाएंगी. इस आयोजन से बड़ी संख्या में खिलाड़ियों को प्रतिभा दिखाने का मौका मिलेगा. यह खिलाड़ी आगे चलकर राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर के बनकर देश का नाम रोशन करेंगे.
न उम्र की सीमा है, न खेलो पर है बंधन
प्रतियोगिता 5 आयु वर्ग (पुरुष एवं महिला) में होगी. इसमें 11 वर्ष से कम, 11 से 14 वर्ष, 14 से 18 वर्ष, 18 वर्ष से अधिक कॉलेज-यूनिवर्सिटी स्तर व सीनियर सिटीजन 40+ आयु वर्ग के लोग प्रतिभाग कर सकेंगे.
कब-कहां होगी प्रतियोगिता
ग्राम पंचायत स्तरीय प्रतियोगिता 16 ,17 एवं 18 अक्टूबर. न्याय पंचायत स्तरीय प्रतियोगिता 20 एवं 21 अक्टूबर. जोन स्तर पर दिनांक 18, 19, 20 व 21 अक्टूबर. विश्वविद्यालय व स्कूल/ कॉलेज के खेल 16 ,17, 18 अक्टूबर. विकास खंड एवं जोनल स्तर पर 27 से 30 अक्टूबर. जनपद स्तर पर 2 से 5 नवंबर 2023 तक प्रतियोगिता होगी.
यह भी पढ़ें: सांसद बृजभूषण शरण सिंह बोले-धरनाजीवी पहलवानों की वजह से कुश्ती की हो रही दुर्गति