ETV Bharat / state

वाराणसी से आम आदमी पार्टी की नुक्कड़ सभा एवं रोड शो की शुरूआत करेंगे सांसद संजय सिंह - etv bharat up news

यूपी विधानसभा चुनाव के घमासान के बीच आम आदमी पार्टी वाराणसी के 8 विधानसभा में 8 जनवरी को सभा करने जा रही है. जिसका संबोधन आप के यूपी के प्रभारी एवं राज्य सभा सांसद संजय सिंह करेंगे. वहीं, कोरोना के बढ़ते केस को देखते हुए वाराणसी में यह कार्यक्रम काफी चुनौती पूर्ण लग रहा है.

संजय सिंह.
संजय सिंह.
author img

By

Published : Jan 6, 2022, 4:30 PM IST

वाराणसी: यूपी विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर सभी पार्टी अंतिम रूप देने के लिए जुड़ी हुई है. इसके तहत आम आदमी पार्टी द्वारा लखनऊ के बाद अब वाराणसी के 8 विधानसभा में 8 जनवरी को सभा करने जा रही है. जिसका संबोधन आप के यूपी के प्रभारी एवं राज्य सभा सांसद संजय सिंह करेंगे. जिसकी तैयारी की जा रही है. वहीं, बनारस में कोरोना के बढ़ते केस को देखते हुए यह कार्यक्रम एक चुनौती पूर्ण रहेगा.

आम आदमी पार्टी के मुखिया और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के लखनऊ में आयोजित 2 जनवरी को रैली आयोजन के बाद वाराणसी के आठों विधानसभा में रैली की तैयारी की जा रही है. अरविंद केजरीवाल कोरोना संक्रमित होने के बाद इसकी जिम्मेदारी राज्यसभा सांसद एवं यूपी के प्रभारी संजय सिंह पर आ गई है. जो वाराणसी के आठों विधानसभा में 8 जनवरी को सभा करेंगे.

अरविंद केजरीवाल द्वारा लखनऊ की रैली में सरकार बनने पर फ्री बिजली, फ्री स्वास्थ्य व्यवस्था, महिलाओं को 1 हजार रुपये प्रतिमाह, बेरोजगारों को प्रत्येक साल 10 लाख नौकरी या नौकरी न मिलने तक 5 रुपये प्रतिमाह बेरोजगारी भत्ता दिया जाएगा.

प्रदेश प्रवक्ता मुकेश सिंह ने जानकारी दिया कि इसके लिये नुक्कड़ सभाओं और रोड शो का भी आयोजन किया जायेगा और सघन जनसंपर्क चलाया जाएगा. इसकी शुरुआत उत्तर-प्रदेश प्रभारी, सांसद संजय सिंह 8 जनवरी को वाराणसी में करेंगें. कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी देतें हुए प्रदेश प्रवक्ता मुकेश सिंह ने बताया कि 8 जनवरी को पहली सभा पिंडरा विधानसभा, दूसरी सेवापुरी, अजगरा में स्वागत, उसके बाद रोहनियां में सभा, कैंट विधानसभा, उत्तरी में सभा, दक्षिणि विधानसभा में सभा और रोड शो और अंत मे शिवपुर विधानसभा में सभा करते हुए देर शाम को लखनऊ चले जाएंगे.

संजय सिंह जी की सभा को कामयाब बनाने के लिये सभी विधानसभाओं में प्रत्याशियों सहित जिला, विधानसभा, प्रकोष्ठों के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को अंतिम रूप देते हुए लोगों को जिम्मेदारियां भी दे दी गई है.

इसे भी पढ़ें- UP में 'आम आदमी पार्टी' की सभी प्रस्तावित रैलियां स्थगित

वाराणसी: यूपी विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर सभी पार्टी अंतिम रूप देने के लिए जुड़ी हुई है. इसके तहत आम आदमी पार्टी द्वारा लखनऊ के बाद अब वाराणसी के 8 विधानसभा में 8 जनवरी को सभा करने जा रही है. जिसका संबोधन आप के यूपी के प्रभारी एवं राज्य सभा सांसद संजय सिंह करेंगे. जिसकी तैयारी की जा रही है. वहीं, बनारस में कोरोना के बढ़ते केस को देखते हुए यह कार्यक्रम एक चुनौती पूर्ण रहेगा.

आम आदमी पार्टी के मुखिया और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के लखनऊ में आयोजित 2 जनवरी को रैली आयोजन के बाद वाराणसी के आठों विधानसभा में रैली की तैयारी की जा रही है. अरविंद केजरीवाल कोरोना संक्रमित होने के बाद इसकी जिम्मेदारी राज्यसभा सांसद एवं यूपी के प्रभारी संजय सिंह पर आ गई है. जो वाराणसी के आठों विधानसभा में 8 जनवरी को सभा करेंगे.

अरविंद केजरीवाल द्वारा लखनऊ की रैली में सरकार बनने पर फ्री बिजली, फ्री स्वास्थ्य व्यवस्था, महिलाओं को 1 हजार रुपये प्रतिमाह, बेरोजगारों को प्रत्येक साल 10 लाख नौकरी या नौकरी न मिलने तक 5 रुपये प्रतिमाह बेरोजगारी भत्ता दिया जाएगा.

प्रदेश प्रवक्ता मुकेश सिंह ने जानकारी दिया कि इसके लिये नुक्कड़ सभाओं और रोड शो का भी आयोजन किया जायेगा और सघन जनसंपर्क चलाया जाएगा. इसकी शुरुआत उत्तर-प्रदेश प्रभारी, सांसद संजय सिंह 8 जनवरी को वाराणसी में करेंगें. कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी देतें हुए प्रदेश प्रवक्ता मुकेश सिंह ने बताया कि 8 जनवरी को पहली सभा पिंडरा विधानसभा, दूसरी सेवापुरी, अजगरा में स्वागत, उसके बाद रोहनियां में सभा, कैंट विधानसभा, उत्तरी में सभा, दक्षिणि विधानसभा में सभा और रोड शो और अंत मे शिवपुर विधानसभा में सभा करते हुए देर शाम को लखनऊ चले जाएंगे.

संजय सिंह जी की सभा को कामयाब बनाने के लिये सभी विधानसभाओं में प्रत्याशियों सहित जिला, विधानसभा, प्रकोष्ठों के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को अंतिम रूप देते हुए लोगों को जिम्मेदारियां भी दे दी गई है.

इसे भी पढ़ें- UP में 'आम आदमी पार्टी' की सभी प्रस्तावित रैलियां स्थगित

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.