वाराणसी: जिले के मंडुवाडीह की रहने वाली निर्मला देवी सोमवार को अपनी बेटी प्रियंका सिंह के साथ एसएसपी अमित पाठक के कार्यालय पहुंची, जहां उन्होंने एसएसपी अमित पाठक से न्याय की गुहार लगाई है. निर्मला देवी की बेटी प्रियंका सिंह ने बताया कि उनके पिता द्वारा एक जमीन की रजिस्ट्री कराई गई थी, जिस पर विपक्षियों द्वारा जबरदस्ती कब्जा किया जा रहा था, जिसकी शिकायत हम लोगों ने मंडुवाडीह थाने में की थी, लेकिन वहां कोई सुनवाई नहीं हुई.
वाराणसी के मंडुवाडीह थाना क्षेत्र की रहने वाली निर्मला देवी अपनी बेटी प्रियंका सिंह के साथ एसएसपी अमित पाठक के कार्यालय पहुंची, जहां उन्होंने अपने जमीन पर विपक्षी द्वारा कब्जे किए जाने और स्थानीय थाने पर सुनवाई ना होने की शिकायत एसएसपी अमित पाठक से की.
मंडुवाडीह की रहने वाली निर्मला देवी ने की बेटी प्रियंका सिंह ने बताया कि उनके पिता द्वारा सन 2018 में मंडुवाडीह क्षेत्र में ही एक जमीन की रजिस्ट्री कराई गई थी, जिस पर विपक्षियों द्वारा जबरदस्ती कब्जा किया जा रहा था, जिसकी शिकायत हम लोगों ने मंडुवाडीह थाने में की थी, लेकिन वहां कोई सुनवाई नहीं हुई, बल्कि उल्टा ही पुलिस ने विपक्षियों के साथ मिलकर हम लोगों को ही परेशान करना शुरू कर दिया.
प्रियंका ने आगे बताया कि चौकी इंचार्ज द्वारा मेरे पिता को बात-बात पर चौकी पर बैठा लिया जाता है. हम लोगों के साथ गाली-गलौज किया जाता है, जिससे तंग आकर आज हम लोगों ने एसएसपी अमित पाठक से न्याय की गुहार लगाई है. एसएसपी द्वारा हम लोगों की समस्याओं को सुना गया और निस्तारण का आश्वासन दिया गया है.