वाराणसी : श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में 29 अक्टूबर को देश के अलग-अलग हिस्सों से 1200 से ज्यादा बनवासी, गिरिवासी समुदाय के लोगों का आगमन होगा. वे धाम में पूजन करेंगे. इस लेकर मंदिर में विशेष तैयारी की जा रही है. विश्वनाथ मंदिर परिसर में उनके आगमन पर न्यास परिषद उनका स्वागत करेगा. इसकी रणनीति बना ली गई है.
देश के अलग-अलग हिस्सों से आएंगे लोग : काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास के अध्यक्ष प्रोफेसर नागेंद्र पांडेय और विश्वनाथ मंदिर के मुख्य कार्यपालक अधिकारी सुनील वर्मा ने बताया कि गिरिवासी, बनवासी, आदिवासी, जनजातीय समाज के लोगों का एक बड़ा समूह 29 अक्टूबर को वाराणसी आ रहा है. देश के अलग-अलग हिस्सों से इस समुदाय से जुड़े लगभग 1200 से ज्यादा लोगों का यह पहला ऐसा जत्था है जो वाराणसी आने वाला है. इसे लेकर न्यास और मंदिर प्रशासन मिलकर तैयारी कर रहे हैं.
मंदिर प्रशासन कराएगा भोजन का प्रबंध : मंदिर के मुख्य कार्यपालिका अधिकारी का कहना है कि रविवार की सुबह यह सारे लोग नमो घाट पहुंचेंगे. यहां पर गंगा स्नान इत्यादि करने के बाद सीधे गंगा के रास्ते ही यह लोग विश्वनाथ धाम आएंगे. विश्वनाथ धाम में इनका भव्य स्वागत करने के साथ ही इनका विशेष दर्शन पूजन करवाने की तैयारी की जा रही है. इसके अलावा यह सभी लोग यहीं पर भोजन भी ग्रहण करेंगे. उनके भोजन का प्रबंध भी मंदिर प्रशासन की तरफ से किया जा रहा है. इनके अतिथि स्वागत के लिए न्यास की तरह से विशेष तैयारी की गई है.
यह भी पढ़ें : बाबा विश्वनाथ धाम में भक्तों को मिलेगा गंगा व्यू संग छप्पन भोग का आनंद, रेस्टोरेंट में मिलेगी रजवाड़ी थाली
माथे पर चंदन और गले में रुद्राक्ष पहन बाबा विश्वनाथ के दरबार में पहुंचे बॉलीवुड एक्टर सुनील शेट्टी