वाराणसी: मकर संक्रांति का पर्व 15 जनवरी को मनाया जाएगा. इसे लेकर देश भर में तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं. एक तरफ लोग धर्म और आस्था के साथ गंगा में डुबकी लगाकर दान-पुण्य करने की तैयारियों में लगे हैं, तो वहीं पतंगबाज अपने तरीके से इस त्योहार को मनाने की तैयारियां कर रहे हैं.
धर्मनगरी वाराणसी में पतंगबाजों पर कुछ राजनैतिक रंग चढ़ा दिख रहा है क्योंकि इस बार बाजार में एक तरफ जहां जोड़ी नंबर वन के रूप में पीएम मोदी और गृहमंत्री अमित शाह के साथ स्पेशल पतंगे आई हैं, तो वहीं कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी की पतंगें भी धूम मचा रही हैं.
पढ़ें-गाजियाबाद: CAA के समर्थन में निकली तिरंगा यात्रा में उमड़ा जनसैलाब
संक्रांति के पर्व पर आसमान पतंगों से पटा नजर आता है, वैसे तो वाराणसी में ठंड शुरू होने के साथ ही आसमान में पतंगे दिखने लगती हैं, लेकिन मकर संक्रांति नजदीक आने के साथ ही नजारा कुछ और होता है. इन सबके बीच पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र होने की वजह से यहां पर इस बार जहां जोड़ी नंबर वन के रूप में पीएम और गृहमंत्री की साथ खड़े जोड़ी नंबर वन लिखी पतंगे मौजूद हैं, तो यूपी में एक्टिव हुई कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी की तस्वीरों वाली पतंग भी बाजार में आ गई है, जो लोगों को खूब पसंद भी आ रही है.
बाजार में बिकने वाली पतंगों में कोई जोड़ी नंबर वन ले रहा है, तो कोई प्रियंका वाली पतंग को पसंद कर रहा है. इसके अलावा पॉलिटिकल पतंगों से हटकर बच्चों के लिए भी एक से बढ़कर एक कार्टून कैरेक्टर की पतंगे भी बाजार में धूम मचा रही हैं.