ETV Bharat / state

वाराणसी : आज से शुरू होगा मिशन शक्ति अभियान, महिलाओं को किया जाएगा जागरूक

मिशन शक्ति के जागरूकता अभियान के प्रथम चरण में 17 से 25 अक्टूबर तक विभिन्न विभाग महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा सशक्तिकरण व स्वालंबन के लिए शासन से निर्धारित कार्य योजना के कार्यक्रम नवरात्रि के नौ दिन आयोजित करेंगे.

etv bharat
मिशन शक्ति अभियान के तहत प्रथम चरण में महिला सुरक्षा और सशक्तिकरण के लिए शासन से निर्धारित कार्य योजना के कार्यक्रम नवरात्रि के नौ दिन आयोजित किये जायेंगे.
author img

By

Published : Oct 17, 2020, 9:37 AM IST

राणसी: जिलाधिकारी कैंप कार्यालय में मिशन शक्ति कार्यक्रम के संचालन के लिए जिलाधिकारी ने सभी विभागों के अधिकारियों के साथ विस्तृत प्लानिंग की. जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी द्वारा महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा सशक्तिकरण एवं स्वावलंबन के लिए मिशन शक्ति कार्यक्रम शारदीय नवरात्रि की शुरुआत आज से की जा रही है. मिशन शक्ति के इस जागरूकता अभियान के प्रथम चरण में 25 अक्टूबर तक विभिन्न विभागों द्वारा महिलाओं एवं बालिकाओं के सुरक्षा सशक्तिकरण व स्वालंबन के लिए शासन द्वारा निर्धारित कार्य योजना के कार्यक्रम पूरे नवरात्रि के नौ दिन आयोजित किये जायेंगे.

जिलाधिकारी कौशलराज शर्मा ने जनपद में एडीएम सिटी को पूरे कार्यक्रम के लिये नोडल अधिकारी नामित किया. सभी विभागों को निर्देश दिया गया कि अपने विभाग से संबंधित कार्य योजना बनाकर एडीएम सिटी को उपलब्ध करायें. नवरात्रि के प्रथम दिन मिशन शक्ति कार्यक्रम की शुरुआत कमिश्नरी सभागार से आयुक्त वाराणसी मंडल दीपक अग्रवाल द्वारा किया जायेगा. प्रथम दिन के कार्यक्रम में पुलिस विभाग व महिला कल्याण विभाग इस आयोजन के लिए नोडल विभाग होगा.

इसके लिए पुलिस विभाग ने सभी थानों पर महिला हैल्प डेस्क बनाने तथा महिलाओं और बालिकाओं से सम्बंधित समस्याओं के निराकरण के लिए प्रभावी कार्यवाही किए जाने के निर्देश दिए गए. सभी थानों पर महिला हेल्प डेस्क पर महिलाओं और बालिकाओं से संबंधित आने वाली समस्याओं के निस्तारण हेतु एक रजिस्टर बनाया जाएगा. साथ ही तीनों तहसील पर भी तहसील दिवस के दिन महिला हेल्प डेस्क को स्थापित कर वहां पर महिलाओं से संबंधित आने वाली समस्याओं को नोट कर उन्हें निस्तारित करने के निर्देश दिए गए.

जिलाधिकारी ने मिशन शक्ति जागरूकता कार्यक्रम में शहर के सभी स्वयंसेवी संस्थाओं एवं रोटरी क्लब, लायंस क्लब, इनरव्हील क्लब, बनारस क्लब तथा इंडियन मेडिकल एसोसिएशन को जोड़ने को कहा है. जिससे समन्वित रूप से महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा एवं सशक्तिकरण जनपद स्तर पर वृहद जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया जा सके. मिशन शक्ति में सम्मिलित विभागों की माहवार कार्य योजना शासन स्तर से ही तैयार कर सभी जनपदों को उपलब्ध कराई गई है. जिसमें सभी विभागों को जिम्मेदारी दी गई है. साथ ही शासन स्तर से डॉ. काजल (आईएएस) को जनपद वाराणसी के लिये पूरे कार्यक्रम के अनुश्रवण के लिए नोडल अधिकारी नामित किया गया है.

राणसी: जिलाधिकारी कैंप कार्यालय में मिशन शक्ति कार्यक्रम के संचालन के लिए जिलाधिकारी ने सभी विभागों के अधिकारियों के साथ विस्तृत प्लानिंग की. जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी द्वारा महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा सशक्तिकरण एवं स्वावलंबन के लिए मिशन शक्ति कार्यक्रम शारदीय नवरात्रि की शुरुआत आज से की जा रही है. मिशन शक्ति के इस जागरूकता अभियान के प्रथम चरण में 25 अक्टूबर तक विभिन्न विभागों द्वारा महिलाओं एवं बालिकाओं के सुरक्षा सशक्तिकरण व स्वालंबन के लिए शासन द्वारा निर्धारित कार्य योजना के कार्यक्रम पूरे नवरात्रि के नौ दिन आयोजित किये जायेंगे.

जिलाधिकारी कौशलराज शर्मा ने जनपद में एडीएम सिटी को पूरे कार्यक्रम के लिये नोडल अधिकारी नामित किया. सभी विभागों को निर्देश दिया गया कि अपने विभाग से संबंधित कार्य योजना बनाकर एडीएम सिटी को उपलब्ध करायें. नवरात्रि के प्रथम दिन मिशन शक्ति कार्यक्रम की शुरुआत कमिश्नरी सभागार से आयुक्त वाराणसी मंडल दीपक अग्रवाल द्वारा किया जायेगा. प्रथम दिन के कार्यक्रम में पुलिस विभाग व महिला कल्याण विभाग इस आयोजन के लिए नोडल विभाग होगा.

इसके लिए पुलिस विभाग ने सभी थानों पर महिला हैल्प डेस्क बनाने तथा महिलाओं और बालिकाओं से सम्बंधित समस्याओं के निराकरण के लिए प्रभावी कार्यवाही किए जाने के निर्देश दिए गए. सभी थानों पर महिला हेल्प डेस्क पर महिलाओं और बालिकाओं से संबंधित आने वाली समस्याओं के निस्तारण हेतु एक रजिस्टर बनाया जाएगा. साथ ही तीनों तहसील पर भी तहसील दिवस के दिन महिला हेल्प डेस्क को स्थापित कर वहां पर महिलाओं से संबंधित आने वाली समस्याओं को नोट कर उन्हें निस्तारित करने के निर्देश दिए गए.

जिलाधिकारी ने मिशन शक्ति जागरूकता कार्यक्रम में शहर के सभी स्वयंसेवी संस्थाओं एवं रोटरी क्लब, लायंस क्लब, इनरव्हील क्लब, बनारस क्लब तथा इंडियन मेडिकल एसोसिएशन को जोड़ने को कहा है. जिससे समन्वित रूप से महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा एवं सशक्तिकरण जनपद स्तर पर वृहद जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया जा सके. मिशन शक्ति में सम्मिलित विभागों की माहवार कार्य योजना शासन स्तर से ही तैयार कर सभी जनपदों को उपलब्ध कराई गई है. जिसमें सभी विभागों को जिम्मेदारी दी गई है. साथ ही शासन स्तर से डॉ. काजल (आईएएस) को जनपद वाराणसी के लिये पूरे कार्यक्रम के अनुश्रवण के लिए नोडल अधिकारी नामित किया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.