वाराणसी: पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी जिले में भाजपा की ओर से मिशन मोदी अगेन पीएम अभियान की शुरुआत की गई. जिले के इंग्लिशिया लाइन स्थित भारतीय शिक्षा मंदिर में भारत माता के चित्र पर पुष्प अर्पित कर अभियान शुरू किया गया. इस अभियान के तहत पीएम मोदी के कार्यों व उद्देश्यों को लोगों तक पहुंचाया जाएगा.
कार्यक्रम आयोजन के दौरान मुख्य अतिथि के रूप में मिशन मोदी अगेन पीएम की राष्ट्रीय कार्यकारिणी अध्यक्ष रामगोपाल काका भी मौजूद रहे. वहीं इस कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा नेता दिग्विजय सिंह ने की. इस दौरान राम गोपाल काका ने कहा कि मिशन 'मोदी अगेन पीएम' अभियान के तहत सभी कार्यकर्ता पीएम मोदी को कार्यों व उनके उद्देश्यों को जन-जन तक पहुंचाने का काम करेंगे. वहीं अभियान के तहत प्रत्येक प्रांत स्तर पर कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा.