वाराणसी: जिले के सिगरा-महमूरगंज मार्ग पर बुधवार की सुबह बाइक सवार दो बदमाशों ने एक बैंककर्मी के साथ टप्पेबाजी कर ली. बदमाशों ने खुद को स्पेशल टॉस्क फोर्स का पुलिसकर्मी बताकर चेकिंग के बहाने बैंककर्मी की सोने की 5 अंगूठी और 1 चेन लेकर भाग निकले. इसके बाद पीड़ित बैंककर्मी ने घटना की सूचना सिगरा थाने की पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की तहरीर पर घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुट गई है.
बता दें कि महमूरगंज स्थित बैंक कॉलोनी में रहने वाले अनिमेष कुमार सिगरा स्थित बैंक ऑफ महाराष्ट्र में हेड कैशियर हैं. अनिमेष ने बताया कि वह रोजाना रिक्शा से घर से बैंक आते-जाते हैं. बुधवार को जब वह घर से बैंक जा रहे थे, महमूरगंज-सिगरा मार्ग पर बाइक सवार दो युवकों ने उनके रिक्शे को ओवरटेक कर रुकवाया. दोनों ने बताया कि वह स्पेशल टॉस्क फोर्स के पुलिसकर्मी हैं. यहां ड्रग्स पकड़ा गया है, इस वजह से वो चेकिंग कर रहे हैं. इसके बाद दोनों ने अनिमेष को रिक्शा से नीचे उतरवाकर उनका आईडी कार्ड मांगा और उनके बैग को चेक करने लगे. इसके बाद उन्हें झांसा देकर उनके पास से सोने की चेन व अंगूठी लेकर फरार हो गए.
यह भी पढ़ें- चीनी व्यापारी से तमंचे के बल पर लूट, रुपयों से भरा बैग लेकर बदमाश फरार
अनिमेष ने बताया कि टप्पेबाज बदमाशों ने उनसे कहा कि इतनी अंगूठी और चेन क्यों पहन रखे हो. इस पर उन्होंने अपनी सोने की पांच अंगूठियां और एक चेन उतारकर जेब में रखने लगे. इसी दौरान एक बदमाश ने अनिमेष से कहा कि तुमने शराब पी रखी है. इस पर अनिमेष ने नाराजगी जताई तो दोनों फिर उन्हें बातों में उलझा दिए. इसी बीच दोनों उनकी अंगूठी और चेन लेकर कब चलते बने, उन्हें इसकी भनक तक नहीं लगी. मामले के बाद पीड़ित ने सिगरा थाने जाकर पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की. इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुट गई है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप