वाराणसी: प्रदेश के स्टांप एवं न्यायालय पंजीयन शुल्क राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) रवींद्र जायसवाल ने सर्किट हाउस में नगर निगम, आईपीडीएस, जल निगम, पीडब्ल्यूडी आदि विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक की. इस दौरान राज्यमंत्री ने बरसात से पूर्व सड़कों की मरम्मत, नाला सफाई, सीवर सफाई व मरम्मत आदि कार्य पूर्ण कर लिए जाने हेतु संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया.
मंत्री रवीन्द्र जायसवाल ने कहा कि विद्युत विभाग जहां-जहां अंडर ग्राउंड विद्युत तार का कार्य पूर्ण कर चुका है, वहां तत्काल एनओसी संबंधित पीडब्ल्यूडी व नगर निगम को उपलब्ध कराएं, ताकि सड़क की मरम्मत भी होती जाए.
आईपीडीएस में ठेकेदार को धनराशि की उपलब्धता के बाद समय से कार्य पूर्ण नहीं होने पर मंत्री रवींद्र जायसवाल ने नाराजगी व्यक्त की. उन्होंने कहा कि विभागीय नियम व शर्तों के तहत ठेकेदार से पेनाल्टी तो वसूली ही जाएगी, इसके अतिरिक्त जनसामान्य को परेशानी होने पर ठेकेदार के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई होगी.
मंत्री रवींद्र जायसवाल ने कहा कि धनराशि उपलब्धता के बाद समय से कार्य पूर्ण नहीं होने को गंभीरता से लिया जाएगा और जिम्मेदारी फिक्स की जाएगी. मंत्री ने नाटी इमली के पास पानी की टंकी से समुचित पेयजल आपूर्ति नहीं होने की जानकारी पर जल निगम के अधिशासी अभियंता को 24 घंटे के अंदर निरीक्षण कर समस्या का समाधान करने का निर्देश दिया.
इसके बाद मंत्री रवींद्र जायसवाल ने स्मार्ट सिटी योजनांतर्गत नदेसर में निर्माणाधीन तालाब का निरीक्षण किया. मौके पर निर्माण कार्य के दौरान अनियमितता पाए जाने पर उन्होंने गहरी नाराजगी व्यक्त करते हुए मौके पर मौजूद ठेकेदार को जमकर फटकार लगाई. निरीक्षण में मंत्री ने देखा कि बढ़िया क्वालिटी का ईंट बताकर मौके पर दोयम दर्जे का ईंट और लाल बालू के स्थान पर महीन कंक्रीट का प्रयोग किया जा रहा था. नगर आयुक्त व चीफ इंजीनियर के समक्ष कार्यदायी संस्था के ठेकेदार ने स्वीकार किया कि बिना अनुमति के यह प्रयोग किया जा रहा है.