वाराणसी: जिले में लॉकडाउन के दौरान लापरवाही के मामले सामने आ रहे हैं. ऐसे में वाराणसी में प्रदेश के धर्मार्थ कार्य और पर्यटन मंत्री डॉ. नीलकंठ तिवारी रविवार को अपने विधानसभा क्षेत्र के घसियारी टोला क्षेत्र में हो रहे कार्यों का औचक निरीक्षण करने पहुंचे. उन्होंने मौके पर मानक के विपरीत कार्य पाए जाने पर सम्बंधित अधिकारियों को तुरंत तलब कर सख्त चेतवानी दी.
यह भी पढ़ें: कोरोना महामारी ने बदल दिया अंतिम संस्कार का नियम, हिंदू-इसाई समुदाय अपना रहे ये तरीका
मानक के विपरीत कार्य पर भड़के मंत्री
अपने विधानसभा क्षेत्र में हो रहे कार्य पर भड़के नीलकंठ तिवारी ने कहा कि मानक के विपरीत कार्य किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. मंत्री नीलकंठ तिवारी ने कार्यों को देखा और अनियमितता बरतने को लेकर संबंधित लोगों को जमकर फटकार लगाई. मंत्री ने पूर्ण हो चुके कार्यों की गुणवत्ता की जांच कराने के निर्देश दिए हैं.
दोबारा कार्य कराने के दिए निर्देश
सम्बंधित अधिकारी को मौके पर हो चुके कार्यों को दोबारा मानक के अनुरूप करवाने के निर्देश देते हुए नीलकंठ तिवारी ने कहा कि संबंधित लोग नहीं चेते तो सख्त कार्रवाई होगी. वहीं, स्थानीय लोगों की मांग पर मंत्री ने पूरे क्षेत्र के रास्ते के नवीनीकरण का आदेश दिया. उन्होंने भ्रमण के क्रम में शक्ति नगर में पूर्ण हो चुके कार्यों का अवलोकन किया और वहां भी कार्यों में हो रही त्रुटियों को तुरंत सही करने का निर्देश दिया. इस मौके पर परियोजना अधिकारी जया सिंह, अभियंता अरविन्द श्रीवास्तव सहित सभी संबंधित अधिकारी और स्थानीय कार्यकर्त्ता मौजूद रहे.