ETV Bharat / state

वाराणसी: पशुधन मंत्री ने की समीक्षा बैठक, कहा- सड़क और खेतों में अन्ना गोवंश नहीं दिखना चाहिए

author img

By

Published : Dec 17, 2019, 4:41 AM IST

उत्तर प्रदेश के वाराणसी में पशुधन राज्य मंत्री जयप्रकाश निषाद ने विभागीय कार्यों के प्रगाति की समीक्षा बैठक की. इस दौरान उन्होंने कहा कि कोई भी अन्ना गोवंश सड़क, खेत आदि जगहों पर घूमता फिरता नहीं मिलना चाहिए.

etv bharat
पशुधन मंत्री ने वाराणसी में की समीक्षा बैठक.

वाराणसी: उत्तर प्रदेश के पशुधन, मत्स्य एवं दुग्ध विकास विभाग राज्य मंत्री जयप्रकाश निषाद ने सोमवार को कमिश्नरी ऑडिटोरियम में वाराणसी व विंध्याचल मंडल के विभागीय कार्यों के प्रगति की समीक्षा बैठक की. उन्होंने कहा कि कोई भी आवारा गोवंश गली, मोहल्लों, खेतों में घूमता फिरता नहीं मिलना चाहिए.

पशुधन राज्य मंत्री जयप्रकाश निषाद ने ने वाराणसी में की समीक्षा बैठक.

राज्य मंत्री जयप्रकाश निषाद ने कहा कि योगी सरकार ने गोवंश की सुरक्षा व संरक्षण के इंतजाम किए हैं. पहले प्रदेश में मात्र 12 गोशालायें थीं, जिसमें तीन बंद पड़ी थीं और 495 गो-सेवा आयोग के अंतर्गत थीं, जबकि आज 4,134 गोशालाये बनी हुई हैं. इसमें गोवंश को रखें. प्रतिदिन खाने को 30 रुपये प्रति गोवंश बजट की शासकीय व्यवस्था है. इसके साथ स्थानीय सहयोग भी लें. गोवंश सहकारिता योजना को प्रभावी बनाएं. इसके लिए आमजन से संवाद करें. हमारे देश में गायों के प्रति बड़ी धार्मिक आस्था है और लोग गायों के खानपान में बढ़-चढ़कर सहयोग करते हैं.

राज्यमंत्री ने पशुओं के टीकाकरण पर दिया जोर

  • प्रधानमंत्री की मथुरा में घोषणा एवं मंशा के अनुरूप अब सभी प्रजातियों को रोगों से बचाव के लिए निशुल्क टीकाकरण होगा.
  • यह वर्ष में दो बार होगा.पहली अगले वर्ष की शुरुआत से होगी.
  • इसमें गांव के व्यक्ति को प्रशिक्षण देकर टीकाकरण व टैगिंग करने का काम मिलेगा और उसके बदले उसे पैसा भी मिलेगा.
  • इससे गांव के व्यक्ति को रोजगार मिलेगा.

दुग्ध विकास के लिए दुग्ध समितियों के गठन को बढ़ाएं

  • दुग्ध विकास की बैठक में मंत्री ने पराग को निर्देशित किया कि दुग्ध समितियों के गठन को बढ़ाएं, पराग बूथ खोले जाएं.
  • 4 लाख लीटर की क्षमता के प्लांट को भरपूर चलाएं. इससे प्लांट को लाभ होगा.
  • दुग्ध उत्पादकों से अधिक से अधिक दूध एकत्रित करें. उसके उत्पाद बनाएं और पूरी बिक्री करें.
  • प्राइवेट कंपनी से कंप्टीशन के भाव से आगे बढ़ें. किसान को दूध का अच्छा दाम मिलेगा और आमजन को दूध उपलब्ध होगा.
  • मंत्री निषाद ने वाराणसी व विंध्याचल के पराग डेयरी को सचेत किया कि 31 मार्च 2020 तक संस्थान को घाटे से उबार कर लाभ में लाएं.

मत्स्य पालन की समीक्षा में राज्यमंत्री जयप्रकाश निषाद ने कहा कि मत्स्य उत्पादन की प्रदेश में बड़ी संभावनाएं हैं और आय का अच्छा स्रोत भी है.

वाराणसी: उत्तर प्रदेश के पशुधन, मत्स्य एवं दुग्ध विकास विभाग राज्य मंत्री जयप्रकाश निषाद ने सोमवार को कमिश्नरी ऑडिटोरियम में वाराणसी व विंध्याचल मंडल के विभागीय कार्यों के प्रगति की समीक्षा बैठक की. उन्होंने कहा कि कोई भी आवारा गोवंश गली, मोहल्लों, खेतों में घूमता फिरता नहीं मिलना चाहिए.

पशुधन राज्य मंत्री जयप्रकाश निषाद ने ने वाराणसी में की समीक्षा बैठक.

राज्य मंत्री जयप्रकाश निषाद ने कहा कि योगी सरकार ने गोवंश की सुरक्षा व संरक्षण के इंतजाम किए हैं. पहले प्रदेश में मात्र 12 गोशालायें थीं, जिसमें तीन बंद पड़ी थीं और 495 गो-सेवा आयोग के अंतर्गत थीं, जबकि आज 4,134 गोशालाये बनी हुई हैं. इसमें गोवंश को रखें. प्रतिदिन खाने को 30 रुपये प्रति गोवंश बजट की शासकीय व्यवस्था है. इसके साथ स्थानीय सहयोग भी लें. गोवंश सहकारिता योजना को प्रभावी बनाएं. इसके लिए आमजन से संवाद करें. हमारे देश में गायों के प्रति बड़ी धार्मिक आस्था है और लोग गायों के खानपान में बढ़-चढ़कर सहयोग करते हैं.

राज्यमंत्री ने पशुओं के टीकाकरण पर दिया जोर

  • प्रधानमंत्री की मथुरा में घोषणा एवं मंशा के अनुरूप अब सभी प्रजातियों को रोगों से बचाव के लिए निशुल्क टीकाकरण होगा.
  • यह वर्ष में दो बार होगा.पहली अगले वर्ष की शुरुआत से होगी.
  • इसमें गांव के व्यक्ति को प्रशिक्षण देकर टीकाकरण व टैगिंग करने का काम मिलेगा और उसके बदले उसे पैसा भी मिलेगा.
  • इससे गांव के व्यक्ति को रोजगार मिलेगा.

दुग्ध विकास के लिए दुग्ध समितियों के गठन को बढ़ाएं

  • दुग्ध विकास की बैठक में मंत्री ने पराग को निर्देशित किया कि दुग्ध समितियों के गठन को बढ़ाएं, पराग बूथ खोले जाएं.
  • 4 लाख लीटर की क्षमता के प्लांट को भरपूर चलाएं. इससे प्लांट को लाभ होगा.
  • दुग्ध उत्पादकों से अधिक से अधिक दूध एकत्रित करें. उसके उत्पाद बनाएं और पूरी बिक्री करें.
  • प्राइवेट कंपनी से कंप्टीशन के भाव से आगे बढ़ें. किसान को दूध का अच्छा दाम मिलेगा और आमजन को दूध उपलब्ध होगा.
  • मंत्री निषाद ने वाराणसी व विंध्याचल के पराग डेयरी को सचेत किया कि 31 मार्च 2020 तक संस्थान को घाटे से उबार कर लाभ में लाएं.

मत्स्य पालन की समीक्षा में राज्यमंत्री जयप्रकाश निषाद ने कहा कि मत्स्य उत्पादन की प्रदेश में बड़ी संभावनाएं हैं और आय का अच्छा स्रोत भी है.

Intro:वाराणसी: उत्तर प्रदेश के पशुधन, मत्स्य एवं दुग्ध विकास विभाग राज्य मंत्री जयप्रकाश निषाद ने सोमवार को कमिश्नरी ऑडिटोरियम में वाराणसी व विंध्याचल मंडल के विभागीय कार्यों के प्रगति की समीक्षा की. मंत्री जयप्रकाश निषाद ने स्पष्ट व जोर देकर कहा कि कोई भी छुट्टा आवारा गोवंश गली मोहल्लों खेतों में घूमता फिरता नहीं मिलना चाहिए. Body:वीओ-01 राज्य मंत्री जयप्रकाश निषाद ने कहा कि योगी सरकार ने गोवंश की सुरक्षा व संरक्षण के इंतजाम किए हैं. पहले प्रदेश में मात्र 12 गौशालाये थी. जिसमें तीन बंद पड़ी थी तथा 495 गौ-सेवा आयोग के अंतर्गत थी. आज 4134 गौशालाये बनी है. गोवंश को इसमें रखें. प्रतिदिन खाने को 30 रुपए प्रति गोवंश बजट की शासकीय व्यवस्था है. इसके साथ स्थानीय सहयोग भी ले. गोवंश सहकारिता योजना को प्रभावी बनाए. इसके लिए आमजन से संवाद करें. हमारे देश में गायों के प्रति बड़ी धार्मिक आस्था है और लोग गायों के खानपान में बढ़-चढ़कर सहयोग करते हैं.Conclusion:वीओ-02 राज्यमंत्री ने पशुओं के टीकाकरण पर जोर देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री की मथुरा में घोषणा एवं मंशा के अनुरूप अब सभी प्रजातियों यथा- गाय, बैल, भैंस, बकरी, भेड़, सूअर को रोगों से बचाव का निशुल्क टीकाकरण होगा, जो वर्ष में दो बार होगा. पहली शुरुआत अगले वर्ष की शुरुआत से होगी. इसमें गाँव के व्यक्ति को प्रशिक्षण देकर टीकाकरण व टैगिंग करने का काम मिलेगा और उसके बदले उसे पैसा भी मिलेगा. इससे गांव के व्यक्ति को रोजगार मिलेगा. दुग्ध विकास की बैठक में मंत्री ने पराग को निर्देशित किया कि दुग्ध समितियों के गठन को बढ़ाएं, पराग बूथ खोले जाएं. 4 लाख लीटर की क्षमता के प्लांट को भरपूर चलाएं। इससे प्लांट को लाभ आएगा. दुग्ध उत्पादकों से अधिक से अधिक दूध एकत्रित करें. उसके उत्पाद बनाए और पूरी बिक्री करें. प्राइवेट कंपनी से कंपटीशन के भाव से आगे बढ़े. किसान को दूध का अच्छा दाम मिलेगा और आमजन को दूध उपलब्ध होगा. मंत्री निषाद ने वाराणसी व विंध्याचल के पराग डेयरी को सचेत किया कि 31 मार्च 2020 तक संस्थान को घाटे से उबार कर लाभ में लाएं. मत्स्य पालन की समीक्षा में उन्होंने कहा कि मत्स्य उत्पादन का प्रदेश में बड़ी संभावनाएं हैं और आय का अच्छा स्रोत भी है.

गोपाल मिश्र

9839809074
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.