वाराणसी : जनपद के रविंद्रपुरी स्थित पीएम जनसंपर्क कार्यालय में शुक्रवार को सूबे के पर्यटन राज्यमंत्री डॉ. नीलकंठ तिवारी ने फरियादियों की फरियाद सुनी. जनता दर्शन के दौरान राज्यमंत्री ने कई समस्याओं पर तुरंत अधिकारियों को फोन लगाकर मामले का निस्तारण का निर्देश दिया.
प्रतापगढ़ निवासी सुनील सिंह भी अपनी फरियाद लेकर पीएम जनसंपर्क कार्यालय पहुंचे. उन्होंने बताया कि सितंबर 2019 को गोली माकर जान से मारने की कोशिश की गई. मामले में एफआईआर दर्ज है. इस संबंध में मुख्यमंत्री से भी मुलाकात करके गुहार लगाई गई. लेकिन अब तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई है. मुझे जानमाल का खतरा है. आरोपियों की गिरफ्तारी और उनके शस्त्र लाइसेंस को रद्द करने की गुहार लगाने पीएम जनसंपर्क के कार्यालय पहुंच हैं.
- रविंद्रपुरी स्थित प्रधानमंत्री के जनसंपर्क कार्यालय पर अधिकतर समस्याएं जमीन और आपसी विवाद की प्राप्त हुईं.
- मंत्री, कुछ प्रार्थना-पत्र को शासन स्तर से निपटाने के लिए ले गए और कुछ का तुरंत निवारण किया.
- इसी दौरान पीएम जनसंपर्क कार्यालय पर फरियादियों की भीड़ लगी रही. पुलिस से संबंधित शिकायतें भी प्राप्त हुईं.