ETV Bharat / state

वाराणसी: कैबिनेट मंत्री आशुतोष टंडन ने की विकास कार्यों की समीक्षा - minister ashutosh tandon review meeting varanasi

वाराणसी दौरे पर आए प्रदेश के नगर विकास मंत्री आशुतोष टंडन ने जिले में चल रहे विकास कार्यों की समीक्षा की. सर्किट हाउस में आयोजित बैठक के दौरान उन्होंने काम में शिथिलता बरतने पर कार्रवाई करने की भी चेतावनी दी.

मंत्री आशुतोष टंडन समीक्षा बैठक
मंत्री आशुतोष टंडन समीक्षा बैठक
author img

By

Published : Oct 22, 2020, 1:39 PM IST

वाराणसी: उत्तर प्रदेश के नगर विकास एवं जनपद के प्रभारी मंत्री आशुतोष टंडन ने सर्किट हाउस में नगर विकास के कार्यों की समीक्षा की. इस दौरान नगर विकास मंत्री ने वाराणसी में चल रहे विकास कार्यों की गति पर संतुष्टि जाहिर की और ऑनलाइन टैक्सेशन के मामले में नगर निगम को प्रदेश के पहले नगर निगम के रूप में डेवलप किए जाने पर खुशी जाहिर की. वहीं बिजली समीक्षा बैठक में जलकल विभाग को दिए गए कार्यों के अब तक पूरा न होने पर उन्होंने गहरी नाराजगी जताते हुए जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई के संकेत भी दिए.

कूड़ा निस्तारण पर ली जानकारी
आशुतोष टंडन ने समीक्षा में प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के साथ कई योजनाओं की जानकारी ली. इस योजना में ढाई लाख वेंडरों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 27 अक्टूबर को डिजिटली ऋण वितरण करेंगे. वाराणसी में अब तक 15 हजार वेंडरों को ऋण दिया गया है. प्रधानमंत्री आवास योजना में नगरी क्षेत्र में 17,727 पात्रों को आवास दिए गए.

जिला प्रशासन की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक, स्वच्छ भारत मिशन में डोर टू डोर कूड़ा उठान की योजना लागू की गई है. वर्तमान समय में 232 वाहन इस कार्य में लगे हैं. इसमें 22 करोड़ रुपये से 147 वाहन और क्रय किए जा रहे हैं. डंपिंग स्टेशन तक कूड़ा पहुंचाने वाली सड़कें ठीक हो गई हैं. शहर में किसी भी कूड़ा घर पर 5 घंटे से ज्यादा तक कूड़ा नहीं रुकने की योजना बनी है. घर से डंपिंग स्टेशन तक ढंका कूड़ा ट्रांसपोर्ट होगा. प्रवर्तन कार्य में 100 टन पॉलिथीन जब्त तक की गई तथा 65 लाख रुपया जुर्माना वसूला गया.

सैनिटाइजेशन के साथ घाटों की हो सफाई
बता दें, कोविड काल से व्यापक स्तर पर मोहल्लों, गलियों को सैनिटाइज किया गया. इसमें 110 मशीनें लगी हैं. 23 हजार लीटर सोडियम हाइपोक्लोराइट शुरू में ही क्रय कर उपयोग किया जा रहा है. फॉगिंग और नाला सफाई के व्यापक कार्य हुए हैं. अमृत योजना के अधिकांश कार्य पूर्ण हो चुके हैं. नमामि गंगे में 84 घाटों की सफाई का अच्छा कार्य हुआ. वाराणसी को क्लीन गंगा टाउन का अवार्ड भी मिला. इसे आगे भी बरकरार रखा जाए. घाटों की सफाई में 130 मैन पावर कार्य कर रहा है. घाटों के सौंदर्यीकरण व सुदृढ़ीकरण कार्य हुए हैं. हृदय योजना में 4700 हेरिटेज लाइटें लगी हैं और जो खराब हो रही हैं उन्हें ठीक कराया जाता है.

स्मार्ट सिटी के कार्य हों समय से पूरे
14वें वित्त आयोग में नगर निगम को 145 करोड़ रुपये मिला है. 15वें वित्त आयोग से अधिक धन मिलेगा. मंत्री आशुतोष टंडन ने निर्देशित करते हुए कहा कि इसमें कार्यों की योजना तैयार कर लें, ताकि पैसा प्राप्त होते ही कार्य शुरू हो जाए. नामित पार्षदों को चुने हुए पार्षदों की भांति सम्मान एवं स्थान दिया जाए. उनके द्वारा अवगत कराए गए कार्यों को कार्ययोजना में समाहित किया जाए. स्मार्ट सिटी में 47 प्रोजेक्ट क्रियाशील हैं, जिसमें चार कार्य इसी वर्ष दिसंबर, 2020 तक पूर्ण हो जाएंगे. तीन कार्य जनवरी, 2021 तक पूर्ण होंगे. कुछ कार्य सितंबर, 2021 में पूर्ण होंगे तथा अवशेष समस्त कार्य नवंबर-दिसंबर, 2021 तक प्रत्येक दशा में पूर्ण हो जाएंगे.

नहीं रुकेंगे विकास कार्य
शहर में 2300 सर्विलांस कैमरा मार्च, 2021 तक लग जाएंगे, जो क्राइम कंट्रोल के लिए बड़े महत्वपूर्ण होंगे. पार्कों और वार्डों का सुंदरीकरण हो रहा है. शहर में कई पार्किंग स्थल बन रहे हैं. वाराणसी नगर निगम में ऑनलाइन टैक्सेशन की योजना लागू की गई है, जो प्रदेश में पहला नगर निगम होगा. इसमें पारदर्शिता से टैक्सेशन को देखना, वैल्यूएशन, जमा करना, म्यूटेशन कार्य ऑनलाइन होंगे. 1 नवंबर, 2020 से यह शुरू हो जाएगा. शाही नाले का कार्य कोरोना काल के बाद पुनः शुरू हो गया है और अप्रैल, 2021 तक पूर्ण हो जाएगा विकास कार्य के लिए पर्याप्त धन की व्यवस्था है. नगर निगम को 14वें वित्त, राज्य वित्त और स्थापना निधियों में काफी पैसा उपलब्ध होता है.

जलकल के काम से दिखे नाराज
नगर विकास मंत्री आशुतोष टंडन ने पिछली समीक्षा बैठक में लिए गए निर्णय पर भी अब तक किये गये कार्रवाई की विस्तार से समीक्षा की. जलकल विभाग के 62 कार्य होने थे, जिनका टेंडर होकर 50 कार्य पूर्ण हो गए और शेष कार्य नवंबर, 2020 तक पूर्ण हो जाएंगे. जल निगम द्वारा समय से कार्यों को पूर्ण नहीं करने पर मंत्री आशुतोष टंडन ने गहरी नाराजगी जताई. उन्होंने जल निगम के अभियंताओं को सचेत किया कि उनके द्वारा स्वयं कार्य पूर्ण करने का समय निर्धारित करने के बावजूद उसे समय से पूर्ण नहीं करना घोर लापरवाही दर्शाता है. इसे गंभीरता से लिया जाएगा और जिम्मेदारी तय कर कार्रवाई होगी.

उन्होंने निर्देश दिया कि धनराशि की उपलब्धता पर विकास कार्य में समयबद्धता और गुणवत्ता में शिथिलता स्वीकार नहीं होगी. वाराणसी में रिकॉर्ड विकास कार्य हुए हैं. कुछ कार्य में विलंब होने को गंभीरता से लिया जाएगा. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दुर्गा पूजा से पूर्व शहर की सड़कों को गड्ढा मुक्त करने के निर्देश दिए थे. इसमें काफी काम हुआ है. अवशेष कार्य हर हाल में दीपावली से पूर्ण हो जाए.


यह हैं मुख्य बिंदु

  • स्मार्ट सिटी की रैंक और प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना में बनारस देश में प्रथम स्थान पर होगा- आशुतोष टंडन
  • वाराणसी के विकास रिकॉर्ड कार्य को दर्शाता है- नगर विकास मंत्री
  • जलनिगम द्वारा कार्यों को समय से पूर्ण न कराए जाने की जानकारी पर मंत्री हुए नाराज, कहां जिम्मेदारी निर्धारित कर होगी कार्रवाई
  • ऑनलाइन टैक्सेशन का प्रदेश का पहला वाराणसी नगर निगम बना
  • नगर क्षेत्र में सीवरेज के 427 करोड़ के कार्य पूर्ण हो चुके हैं
  • शाही नाला सफाई कार्य कोरोना काल के बाद पुनः शुरू हो गया, जो अप्रैल 2021 तक पूर्ण हो जाएगा
  • स्वनिधि योजना में 15000 वेंडरों के खातों में धनराशि जा चुकी है
  • हृदय योजना में 76 हजार करोड़ रुपये के कार्य पूर्ण हो चुके हैं
  • विकास कार्यों के लिए पर्याप्त वित्तीय संसाधन है
  • ऑनलाइन टैक्सेशन से पारदर्शिता के साथ सुविधा होगी, टैक्सेशन का देखना, वैल्यूशन, जमा करना, म्यूटेशन समस्त कार्य हो सकेंगे
  • एक नवंबर से ऑनलाइन प्रक्रिया क्रियाशील हो जाएगी
  • शहर की सड़कों को गड्ढामुक्त करने के अवशेष कार्य दीपावली से पूर्व हर हाल में पूर्ण हो जाए

वाराणसी: उत्तर प्रदेश के नगर विकास एवं जनपद के प्रभारी मंत्री आशुतोष टंडन ने सर्किट हाउस में नगर विकास के कार्यों की समीक्षा की. इस दौरान नगर विकास मंत्री ने वाराणसी में चल रहे विकास कार्यों की गति पर संतुष्टि जाहिर की और ऑनलाइन टैक्सेशन के मामले में नगर निगम को प्रदेश के पहले नगर निगम के रूप में डेवलप किए जाने पर खुशी जाहिर की. वहीं बिजली समीक्षा बैठक में जलकल विभाग को दिए गए कार्यों के अब तक पूरा न होने पर उन्होंने गहरी नाराजगी जताते हुए जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई के संकेत भी दिए.

कूड़ा निस्तारण पर ली जानकारी
आशुतोष टंडन ने समीक्षा में प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के साथ कई योजनाओं की जानकारी ली. इस योजना में ढाई लाख वेंडरों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 27 अक्टूबर को डिजिटली ऋण वितरण करेंगे. वाराणसी में अब तक 15 हजार वेंडरों को ऋण दिया गया है. प्रधानमंत्री आवास योजना में नगरी क्षेत्र में 17,727 पात्रों को आवास दिए गए.

जिला प्रशासन की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक, स्वच्छ भारत मिशन में डोर टू डोर कूड़ा उठान की योजना लागू की गई है. वर्तमान समय में 232 वाहन इस कार्य में लगे हैं. इसमें 22 करोड़ रुपये से 147 वाहन और क्रय किए जा रहे हैं. डंपिंग स्टेशन तक कूड़ा पहुंचाने वाली सड़कें ठीक हो गई हैं. शहर में किसी भी कूड़ा घर पर 5 घंटे से ज्यादा तक कूड़ा नहीं रुकने की योजना बनी है. घर से डंपिंग स्टेशन तक ढंका कूड़ा ट्रांसपोर्ट होगा. प्रवर्तन कार्य में 100 टन पॉलिथीन जब्त तक की गई तथा 65 लाख रुपया जुर्माना वसूला गया.

सैनिटाइजेशन के साथ घाटों की हो सफाई
बता दें, कोविड काल से व्यापक स्तर पर मोहल्लों, गलियों को सैनिटाइज किया गया. इसमें 110 मशीनें लगी हैं. 23 हजार लीटर सोडियम हाइपोक्लोराइट शुरू में ही क्रय कर उपयोग किया जा रहा है. फॉगिंग और नाला सफाई के व्यापक कार्य हुए हैं. अमृत योजना के अधिकांश कार्य पूर्ण हो चुके हैं. नमामि गंगे में 84 घाटों की सफाई का अच्छा कार्य हुआ. वाराणसी को क्लीन गंगा टाउन का अवार्ड भी मिला. इसे आगे भी बरकरार रखा जाए. घाटों की सफाई में 130 मैन पावर कार्य कर रहा है. घाटों के सौंदर्यीकरण व सुदृढ़ीकरण कार्य हुए हैं. हृदय योजना में 4700 हेरिटेज लाइटें लगी हैं और जो खराब हो रही हैं उन्हें ठीक कराया जाता है.

स्मार्ट सिटी के कार्य हों समय से पूरे
14वें वित्त आयोग में नगर निगम को 145 करोड़ रुपये मिला है. 15वें वित्त आयोग से अधिक धन मिलेगा. मंत्री आशुतोष टंडन ने निर्देशित करते हुए कहा कि इसमें कार्यों की योजना तैयार कर लें, ताकि पैसा प्राप्त होते ही कार्य शुरू हो जाए. नामित पार्षदों को चुने हुए पार्षदों की भांति सम्मान एवं स्थान दिया जाए. उनके द्वारा अवगत कराए गए कार्यों को कार्ययोजना में समाहित किया जाए. स्मार्ट सिटी में 47 प्रोजेक्ट क्रियाशील हैं, जिसमें चार कार्य इसी वर्ष दिसंबर, 2020 तक पूर्ण हो जाएंगे. तीन कार्य जनवरी, 2021 तक पूर्ण होंगे. कुछ कार्य सितंबर, 2021 में पूर्ण होंगे तथा अवशेष समस्त कार्य नवंबर-दिसंबर, 2021 तक प्रत्येक दशा में पूर्ण हो जाएंगे.

नहीं रुकेंगे विकास कार्य
शहर में 2300 सर्विलांस कैमरा मार्च, 2021 तक लग जाएंगे, जो क्राइम कंट्रोल के लिए बड़े महत्वपूर्ण होंगे. पार्कों और वार्डों का सुंदरीकरण हो रहा है. शहर में कई पार्किंग स्थल बन रहे हैं. वाराणसी नगर निगम में ऑनलाइन टैक्सेशन की योजना लागू की गई है, जो प्रदेश में पहला नगर निगम होगा. इसमें पारदर्शिता से टैक्सेशन को देखना, वैल्यूएशन, जमा करना, म्यूटेशन कार्य ऑनलाइन होंगे. 1 नवंबर, 2020 से यह शुरू हो जाएगा. शाही नाले का कार्य कोरोना काल के बाद पुनः शुरू हो गया है और अप्रैल, 2021 तक पूर्ण हो जाएगा विकास कार्य के लिए पर्याप्त धन की व्यवस्था है. नगर निगम को 14वें वित्त, राज्य वित्त और स्थापना निधियों में काफी पैसा उपलब्ध होता है.

जलकल के काम से दिखे नाराज
नगर विकास मंत्री आशुतोष टंडन ने पिछली समीक्षा बैठक में लिए गए निर्णय पर भी अब तक किये गये कार्रवाई की विस्तार से समीक्षा की. जलकल विभाग के 62 कार्य होने थे, जिनका टेंडर होकर 50 कार्य पूर्ण हो गए और शेष कार्य नवंबर, 2020 तक पूर्ण हो जाएंगे. जल निगम द्वारा समय से कार्यों को पूर्ण नहीं करने पर मंत्री आशुतोष टंडन ने गहरी नाराजगी जताई. उन्होंने जल निगम के अभियंताओं को सचेत किया कि उनके द्वारा स्वयं कार्य पूर्ण करने का समय निर्धारित करने के बावजूद उसे समय से पूर्ण नहीं करना घोर लापरवाही दर्शाता है. इसे गंभीरता से लिया जाएगा और जिम्मेदारी तय कर कार्रवाई होगी.

उन्होंने निर्देश दिया कि धनराशि की उपलब्धता पर विकास कार्य में समयबद्धता और गुणवत्ता में शिथिलता स्वीकार नहीं होगी. वाराणसी में रिकॉर्ड विकास कार्य हुए हैं. कुछ कार्य में विलंब होने को गंभीरता से लिया जाएगा. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दुर्गा पूजा से पूर्व शहर की सड़कों को गड्ढा मुक्त करने के निर्देश दिए थे. इसमें काफी काम हुआ है. अवशेष कार्य हर हाल में दीपावली से पूर्ण हो जाए.


यह हैं मुख्य बिंदु

  • स्मार्ट सिटी की रैंक और प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना में बनारस देश में प्रथम स्थान पर होगा- आशुतोष टंडन
  • वाराणसी के विकास रिकॉर्ड कार्य को दर्शाता है- नगर विकास मंत्री
  • जलनिगम द्वारा कार्यों को समय से पूर्ण न कराए जाने की जानकारी पर मंत्री हुए नाराज, कहां जिम्मेदारी निर्धारित कर होगी कार्रवाई
  • ऑनलाइन टैक्सेशन का प्रदेश का पहला वाराणसी नगर निगम बना
  • नगर क्षेत्र में सीवरेज के 427 करोड़ के कार्य पूर्ण हो चुके हैं
  • शाही नाला सफाई कार्य कोरोना काल के बाद पुनः शुरू हो गया, जो अप्रैल 2021 तक पूर्ण हो जाएगा
  • स्वनिधि योजना में 15000 वेंडरों के खातों में धनराशि जा चुकी है
  • हृदय योजना में 76 हजार करोड़ रुपये के कार्य पूर्ण हो चुके हैं
  • विकास कार्यों के लिए पर्याप्त वित्तीय संसाधन है
  • ऑनलाइन टैक्सेशन से पारदर्शिता के साथ सुविधा होगी, टैक्सेशन का देखना, वैल्यूशन, जमा करना, म्यूटेशन समस्त कार्य हो सकेंगे
  • एक नवंबर से ऑनलाइन प्रक्रिया क्रियाशील हो जाएगी
  • शहर की सड़कों को गड्ढामुक्त करने के अवशेष कार्य दीपावली से पूर्व हर हाल में पूर्ण हो जाए
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.