वाराणसी: गंगा सप्तमी के पावन पर्व पर नमामि गंगे ने दशाश्वमेध घाट पर निर्मलीकरण की कामना से गंगा का दुग्धाभिषेक किया. इसके साथ ही गंगा उत्पत्ति दिवस पर मां गंगा की भव्य आरती उतारी. नमामि गंगे के सदस्यों ने गंगा तलहटी की सफाई कर स्वच्छता का आवाह्न किया. वहीं सदस्यों द्वारा " रग रग में गंगा, तब क्यों करें इसे गंदा" नारे के साथ गंगा से जुड़ने और स्वच्छता बनाए रखने की अपील की गई.
इसे भी पढ़ें-खबर हटकेः गजब नौकरी...चादर तानकर खूब सोइए और तनख्वाह लीजिए
वहीं हिंदू युवा वाहिनी वाराणसी मंडल के प्रभारी अंबरीश सिंह भोला ने कहा कि नमामि गंगे अभियान के सतत प्रयास से गंगा किनारे की स्वच्छता अब दिखाई पड़ती है.हम सभी को नमामि गंगे अभियान से जुड़कर गंगा के संरक्षण में योगदान देना चाहिए. इस आयोजन में नमामि गंगे काशी क्षेत्र के सहसंयोजक रामप्रकाश जायसवाल, सारिका गुप्ता, प्रीति जायसवाल, रश्मि साहू, सुषमा जायसवाल, सुषमा सिंह, अनीता गुप्ता, वीरभान सिंह, हिंदू युवा वाहिनी के कार्यकर्ता एवं बड़ी संख्या में महिलाएं एवं पुरुष शामिल रहे.