ETV Bharat / state

मेट्रो के स्मार्ट कार्ड से इलेक्ट्रिक बसों का किराया भी चुका सकेंगे... - लखनऊ मेट्रो रेल कारपोरेशन

लखनऊ के लोगों के लिए खुशखबरी. लखनऊ मेट्रो रेल कारपोरेशन के स्मार्ट कार्ड से इलेक्ट्रिक बसों का किराया भी चुकाया जा सकेगा. इससे अलग कार्ड की जरूरत नहीं पड़ेगी.

मेट्रो के स्मार्ट कार्ड से इलेक्ट्रिक बसों का किराया भी चुका सकेंगे.
मेट्रो के स्मार्ट कार्ड से इलेक्ट्रिक बसों का किराया भी चुका सकेंगे.
author img

By

Published : Nov 8, 2021, 5:16 PM IST

लखनऊः लखनऊ में इलेक्ट्रिक बसों (Electric buses) में सफर के दौरान यात्री के पास अगर लखनऊ मेट्रो रेल कारपोरेशन का स्मार्ट कार्ड होगा तो उसी से बस के किराए का भुगतान भी किया जा सकेगा. वन सिटी, वन कार्ड (One City, One Card) की 44 सेवाओं में इलेक्ट्रिक बसों की सेवा भी शामिल की जाएगी. इससे यात्रियों को इलेक्ट्रिक बस के लिए अलग से कार्ड की आवश्यकता नहीं पड़ेगी.

लखनऊ सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड (Lucknow City Transport Services Limited) ने दो नवंबर से लखनऊ में इलेक्ट्रिक बसों के संचालन की शुरुआत की है. इन बसों के कंडक्टरों को जो इलेक्ट्रॉनिक टिकटिंग मशीन उपलब्ध कराई गई हैं वह हर तरह के कार्ड को रीड करने में सक्षम हैं. अभी तक लखनऊ सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड का प्लान था कि एक अलग स्मार्ट कार्ड यात्रियों के लिए जारी किया जाए जिससे वे अपने किराए का भुगतान कर सकें, लेकिन लखनऊ के कमिश्नर रंजन कुमार ने सिटी ट्रांसपोर्ट प्रबंधन को सलाह दी है कि अलग से कार्ड बनाने की कोई आवश्यकता नहीं है. लखनऊ मेट्रो का जो वन सिटी, वन कार्ड चल रहा है उसी में लखनऊ सिटी ट्रांसपोर्ट की इलेक्ट्रिक बसों के किराए का भुगतान भी शामिल कराया जाए. इससे अलग से कार्ड का झंझट नहीं होगा.

वन सिटी, वन कार्ड से यात्रियों को यह सुविधा मिलेगी कि वह चाहे लखनऊ सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड से स्मार्ट कार्ड लें या फिर लखनऊ मेट्रो रेल कारपोरेशन से, वे एक ही कार्ड से दोनों परिवहन साधनों से सफर कर सकेंगे. इस कार्ड से मेट्रो के किराए का भी भुगतान हो सकेगा और इलेक्ट्रिक बसों का भी.

ये भी पढ़ेंः कैराना में बोले सीएम योगी- अब सूबे में माफिया सिर उठाकर नहीं बल्कि सिर झुकाकर चलते हैं



लखनऊ सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड के प्रबंध निदेशक पल्लव कुमार बोस बताते हैं कि इलेक्ट्रिक बसों और मेट्रो से सफर के दौरान यात्रियों को दो कार्ड रखने की आवश्यकता ना पड़े, एक ही कार्ड से पेमेंट हो जाए, इसके लिए मेट्रो रेल कारपोरेशन प्रबंधन से संपर्क स्थापित किया गया है. पेमेंट के लिए एक ही कार्ड की सेवाओं में सिटी बस को भी शामिल करने की बात चल रही है, जल्द ही यात्रियों को यह सुविधा मिलेगी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

लखनऊः लखनऊ में इलेक्ट्रिक बसों (Electric buses) में सफर के दौरान यात्री के पास अगर लखनऊ मेट्रो रेल कारपोरेशन का स्मार्ट कार्ड होगा तो उसी से बस के किराए का भुगतान भी किया जा सकेगा. वन सिटी, वन कार्ड (One City, One Card) की 44 सेवाओं में इलेक्ट्रिक बसों की सेवा भी शामिल की जाएगी. इससे यात्रियों को इलेक्ट्रिक बस के लिए अलग से कार्ड की आवश्यकता नहीं पड़ेगी.

लखनऊ सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड (Lucknow City Transport Services Limited) ने दो नवंबर से लखनऊ में इलेक्ट्रिक बसों के संचालन की शुरुआत की है. इन बसों के कंडक्टरों को जो इलेक्ट्रॉनिक टिकटिंग मशीन उपलब्ध कराई गई हैं वह हर तरह के कार्ड को रीड करने में सक्षम हैं. अभी तक लखनऊ सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड का प्लान था कि एक अलग स्मार्ट कार्ड यात्रियों के लिए जारी किया जाए जिससे वे अपने किराए का भुगतान कर सकें, लेकिन लखनऊ के कमिश्नर रंजन कुमार ने सिटी ट्रांसपोर्ट प्रबंधन को सलाह दी है कि अलग से कार्ड बनाने की कोई आवश्यकता नहीं है. लखनऊ मेट्रो का जो वन सिटी, वन कार्ड चल रहा है उसी में लखनऊ सिटी ट्रांसपोर्ट की इलेक्ट्रिक बसों के किराए का भुगतान भी शामिल कराया जाए. इससे अलग से कार्ड का झंझट नहीं होगा.

वन सिटी, वन कार्ड से यात्रियों को यह सुविधा मिलेगी कि वह चाहे लखनऊ सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड से स्मार्ट कार्ड लें या फिर लखनऊ मेट्रो रेल कारपोरेशन से, वे एक ही कार्ड से दोनों परिवहन साधनों से सफर कर सकेंगे. इस कार्ड से मेट्रो के किराए का भी भुगतान हो सकेगा और इलेक्ट्रिक बसों का भी.

ये भी पढ़ेंः कैराना में बोले सीएम योगी- अब सूबे में माफिया सिर उठाकर नहीं बल्कि सिर झुकाकर चलते हैं



लखनऊ सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड के प्रबंध निदेशक पल्लव कुमार बोस बताते हैं कि इलेक्ट्रिक बसों और मेट्रो से सफर के दौरान यात्रियों को दो कार्ड रखने की आवश्यकता ना पड़े, एक ही कार्ड से पेमेंट हो जाए, इसके लिए मेट्रो रेल कारपोरेशन प्रबंधन से संपर्क स्थापित किया गया है. पेमेंट के लिए एक ही कार्ड की सेवाओं में सिटी बस को भी शामिल करने की बात चल रही है, जल्द ही यात्रियों को यह सुविधा मिलेगी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.