वाराणसीः यूपी के अलग-अलग शहरों में खासकर पूर्वांचल में तीन दिनों तक बारिश होने की संभावना व्यक्त की गई है. मौसम वैज्ञानिकों की माने तो यह बारिश प्रदेश में हवा के कम दबाव में बने सर्कुलेशन के कारण हो रही है. गौरतलब हो कि इस समय पूरे प्रदेश भर में रुक-रुक कर बारिश हो रही है.
पढ़ें- वाराणसी: भारी बारिश के चलते शहर में हुआ जलभराव, ग्रामीण इलाके में मकान गिरने से 2 की मौत
क्या कह रहे मौसम के जानकार
काशी हिंदू विश्वविद्यालय में मौसम विभाग के पूर्व प्रोफेसर डॉ. बीआरडी गुप्ता ने बताया कल से जिस तरह रुक-रुक कर वर्षा और कभी-कभी बीच में भारी वर्षा का जो क्रम है. अभी दो-तीन दिन और चलेगा. बहुत दिनों बाद फिर से उत्तर प्रदेश के ऊपर हवा में नमी के कारण सर्कुलेशन बना हुआ है. उसी के कारण यह वर्षा हो रही है. अभी यह बंगाल की खाड़ी में ही बनता था और कमजोर होने के कारण आगे बढ़ नहीं पाता था. इसलिए वर्षा नहीं हो पाती थी. इस सर्कुलेशन के तीन दिन और बने रहने की संभावना है.
लोग हैं परेशान
लगातार हो रही बारिश से आम जन जीवन पूरी तरह से अस्त-व्यस्त है. जहां एक तरफ गंगा में बढ़े जलस्तर से लोग परेशान हैं. वहीं देर रात से हो रही बारिश से भी लोग काफी परेशान हैं. स्थानीय लोगों का कहना है कि लोग सुबह से परेशान हैं. बारिश के कारण हर जगह जलजमाव की स्थिति है. कहीं भी आने-जाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.