ETV Bharat / state

राहगीरों को परेशान करने का विरोध करना पड़ा भारी, युवक को गंवानी पड़ी जिंदगी, जानें मामला - ईटीवी भारत यूपी न्यूज

Crime news in varanasi: वाराणसी के मंडुवाडीह क्षेत्र के लहरतारा-कैंट मुख्य मार्ग पर अर्धविक्षिप्त ने राधेश्याम पांडेय नामक व्यक्ति पर हमला कर उसे मौत के घाट उतार दिया. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

etv bharat
एक व्यक्ति के सिर पर अर्धविक्षिप्त ने किया वार
author img

By

Published : Feb 21, 2022, 5:20 PM IST

वाराणसी: शहर के मंडुवाडीह क्षेत्र के लहरतारा-कैंट मुख्य मार्ग से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां मानसिक रूप से कमजोर व्यक्ति को समझाना एक युवक को भारी पड़ गया. मानसिक रूप से कमजोर व्यक्ति ने राधेश्याम पांडेय पर गमले से हमला कर दिया. जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

जानकारी के मुताबिक कल्लू यादव नामक व्यक्ति आने राहगीरों के साथ मारपीट कर रहा था. लोग उसे मानसिक रूप से कमजोर बता रहे थे. इस बीच वहां से गुजर रहे राधेशायम पांडेय ने जब उसे समझाने का प्रयास किया तो उसने उल्टा राधेशायम पर ही हमला कर दिया. सिर पर गहरी चोट के कारण राधेशायम पांडेय की मौत हो गई. घटना से इलाके में सनसनी फैल गई. मौके पर मौजूद लोगों ने मामले की सूचना पुलिस को दी.

जानकारी मिलते ही थानाध्यक्ष राजीव कुमार सिंह, हेड कांस्टेबल मैनेजर सिंह चौहान व लहरतारा चौकी इंचार्ज मनोज कुमार मौके पर पहुंचे. पुलिस ने आरोपी शख्स को अपनी हिरासत में ले लिया. मंडुवाडीह थानाध्यक्ष राजीव कुमार सिंह ने बताया की मृतक राधेश्याम पांडेय पेशे से राजगीर मिस्त्री था. सोमवार की सुबह मृतक दूध लेने निकला था तभी हंगामा देख वह आरोपी को समझाने गया.

यह भी पढ़ें- सरकारी नौकरी के नाम पर ठगने वाले गिरोह का पर्दाफाश, एसटीएफ ने 3 को दबोचा

मानसिक रूप से कमजोर बताए जा रहे आरोपी कल्लू यादव ने गमला उठा कर राधेश्याम के सिर पर मार दिया. इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. इतना ही नहीं घटना में एक और व्यक्ति पर हमला करने की जानकारी मिली है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. जबकि राधेश्याम की मौत से परिजनों में कोहराम मचा है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

वाराणसी: शहर के मंडुवाडीह क्षेत्र के लहरतारा-कैंट मुख्य मार्ग से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां मानसिक रूप से कमजोर व्यक्ति को समझाना एक युवक को भारी पड़ गया. मानसिक रूप से कमजोर व्यक्ति ने राधेश्याम पांडेय पर गमले से हमला कर दिया. जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

जानकारी के मुताबिक कल्लू यादव नामक व्यक्ति आने राहगीरों के साथ मारपीट कर रहा था. लोग उसे मानसिक रूप से कमजोर बता रहे थे. इस बीच वहां से गुजर रहे राधेशायम पांडेय ने जब उसे समझाने का प्रयास किया तो उसने उल्टा राधेशायम पर ही हमला कर दिया. सिर पर गहरी चोट के कारण राधेशायम पांडेय की मौत हो गई. घटना से इलाके में सनसनी फैल गई. मौके पर मौजूद लोगों ने मामले की सूचना पुलिस को दी.

जानकारी मिलते ही थानाध्यक्ष राजीव कुमार सिंह, हेड कांस्टेबल मैनेजर सिंह चौहान व लहरतारा चौकी इंचार्ज मनोज कुमार मौके पर पहुंचे. पुलिस ने आरोपी शख्स को अपनी हिरासत में ले लिया. मंडुवाडीह थानाध्यक्ष राजीव कुमार सिंह ने बताया की मृतक राधेश्याम पांडेय पेशे से राजगीर मिस्त्री था. सोमवार की सुबह मृतक दूध लेने निकला था तभी हंगामा देख वह आरोपी को समझाने गया.

यह भी पढ़ें- सरकारी नौकरी के नाम पर ठगने वाले गिरोह का पर्दाफाश, एसटीएफ ने 3 को दबोचा

मानसिक रूप से कमजोर बताए जा रहे आरोपी कल्लू यादव ने गमला उठा कर राधेश्याम के सिर पर मार दिया. इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. इतना ही नहीं घटना में एक और व्यक्ति पर हमला करने की जानकारी मिली है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. जबकि राधेश्याम की मौत से परिजनों में कोहराम मचा है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.