ETV Bharat / state

वाराणसी एयरपोर्ट पर सीट के लिए आपस में भिड़े महिला-पुरुष यात्री, डेढ़ घंटे रोकना पड़ा विमान - varanasi hindi news

वाराणसी जिले के लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर इंडिगो एयरलाइंस में यात्रा के दौरान विमान में बैठने को लेकर एक महिला और पुरुष में कहासुनी हो गई. यह घटना 24 अप्रैल की बताई जा रही है. इसका वीडियो रविवार को वायरल हुआ है.

etv bharat
वाराणसी एयरपोर्ट
author img

By

Published : May 1, 2022, 8:04 PM IST

वाराणसी: जिले के लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर इंडिगो एयरलाइंस में यात्रा के दौरान विमान में बैठने को लेकर एक महिला और पुरुष में कहासुनी हो गई. इस दौरान दोनों के बीच तीखी नोकझोंक हुई. उसके बाद पायलट ने विमान ले जाने से इंकार कर दिया. यात्रियों के बीच कहासुनी के चलते विमान करीब डेढ़ घंटे तक एयरपोर्ट के एप्रन पर खड़ा रहा. इससे यात्रा कर रहे यात्रियों ने भी अपना रोष प्रकट किया. बाद में दोनों यात्रियों से लिखा-पढ़ी करवाई गई. तब जाकर विमान ने वाराणसी से मुंबई के लिए प्रस्थान किया.

सीट के लिए आपस में भीड़े दो यात्री

जानकारी अनुसार इंडिगो एयरलाइंस का विमान 6ई5362 वाराणसी एयरपोर्ट से रात्रि 10.45 बजे मुंबई के लिए उड़ान भर रहा था. यह विमान अपने नियत समय से मुंबई के लिए उड़ान भरने वाला था. इसके पहले विमान से यात्रा कर रहे महिला-पुरुष में आपस में कहा सुनी होने लगी. इससे एप्रन पर विमान को रोकना पड़ा. यात्रा कर रहे पवन पाठक नाम के यात्री ने बताया कि विमान एप्रन से रनवे पर जा रहा था. उसी समय एक पुरूष यात्री अपने सीट पर बैठने के लिए विमान में बैठी एक महिला यात्री को साइड होने के लिए कहने लगा. इतनी सी बात पर दोनों लोग झगड़ने लगे.

पढ़ेंः शांति एवं समृद्धि की भारत की चाह में यूरोपीय साझेदार प्रमुख साथी : मोदी

दोनों ने जोर-जोर से चिल्लाते हुए एक दूसरे को भला-बुरा कहना शुरू कर दिया. इसकी जानकारी जब विमान चला रहे पायलट को हुई तो पायलट ने विमान को वापस ले आकर एप्रन पर खड़ा कर दिया. दोनों यात्रियों को ले जाने से पहले विमान से निकाल दिया. इससे बात और बढ़ गई. इसके बाद विमान डेढ़ घंटे तक एप्रन पर ही खड़ा रहा. देर तक विमान एप्रन पर खड़ा रहा जिससे विमान में बैठे यात्री भी गुस्सा होने लगे. विमान में मौजूद क्रू मेंबर द्वारा यात्रियों को मनाया गया. बाद में महिला और पुरुष दोनों यात्रियों से लिखा-पढ़ी करवाई गई. विमान ने 12.25 बजे वाराणसी एयरपोर्ट से मुंबई के लिए उड़ान भरी. यह घटना 24 अप्रैल की बताई जा रही है जिसका वीडियो रविवार को वायरल हुआ है.

यात्री पवन पाठक ने कहा कि इसकी जांच की जानी चाहिए. 2 यात्रियों के लिए 200 यात्रियों को डेढ़ घंटे से अधिक समय तक वाराणसी एयरपोर्ट पर रोककर रखा गया. यह एविएशन के नियमों के विरुद्ध है. उन्होंने यह भी कहा कि इसकी शिकायत वे नागर विमानन महानिदेशालय से भी की है. इस बारे में एयरपोर्ट निदेशक अर्यमा सान्याल से बात किया गया तो उन्होंने कहा कि इस प्रकरण की हमें जानकारी नहीं है. ऐसे मामले में विमान में कहासुनी या मारपीट करने वाले के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाती है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

वाराणसी: जिले के लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर इंडिगो एयरलाइंस में यात्रा के दौरान विमान में बैठने को लेकर एक महिला और पुरुष में कहासुनी हो गई. इस दौरान दोनों के बीच तीखी नोकझोंक हुई. उसके बाद पायलट ने विमान ले जाने से इंकार कर दिया. यात्रियों के बीच कहासुनी के चलते विमान करीब डेढ़ घंटे तक एयरपोर्ट के एप्रन पर खड़ा रहा. इससे यात्रा कर रहे यात्रियों ने भी अपना रोष प्रकट किया. बाद में दोनों यात्रियों से लिखा-पढ़ी करवाई गई. तब जाकर विमान ने वाराणसी से मुंबई के लिए प्रस्थान किया.

सीट के लिए आपस में भीड़े दो यात्री

जानकारी अनुसार इंडिगो एयरलाइंस का विमान 6ई5362 वाराणसी एयरपोर्ट से रात्रि 10.45 बजे मुंबई के लिए उड़ान भर रहा था. यह विमान अपने नियत समय से मुंबई के लिए उड़ान भरने वाला था. इसके पहले विमान से यात्रा कर रहे महिला-पुरुष में आपस में कहा सुनी होने लगी. इससे एप्रन पर विमान को रोकना पड़ा. यात्रा कर रहे पवन पाठक नाम के यात्री ने बताया कि विमान एप्रन से रनवे पर जा रहा था. उसी समय एक पुरूष यात्री अपने सीट पर बैठने के लिए विमान में बैठी एक महिला यात्री को साइड होने के लिए कहने लगा. इतनी सी बात पर दोनों लोग झगड़ने लगे.

पढ़ेंः शांति एवं समृद्धि की भारत की चाह में यूरोपीय साझेदार प्रमुख साथी : मोदी

दोनों ने जोर-जोर से चिल्लाते हुए एक दूसरे को भला-बुरा कहना शुरू कर दिया. इसकी जानकारी जब विमान चला रहे पायलट को हुई तो पायलट ने विमान को वापस ले आकर एप्रन पर खड़ा कर दिया. दोनों यात्रियों को ले जाने से पहले विमान से निकाल दिया. इससे बात और बढ़ गई. इसके बाद विमान डेढ़ घंटे तक एप्रन पर ही खड़ा रहा. देर तक विमान एप्रन पर खड़ा रहा जिससे विमान में बैठे यात्री भी गुस्सा होने लगे. विमान में मौजूद क्रू मेंबर द्वारा यात्रियों को मनाया गया. बाद में महिला और पुरुष दोनों यात्रियों से लिखा-पढ़ी करवाई गई. विमान ने 12.25 बजे वाराणसी एयरपोर्ट से मुंबई के लिए उड़ान भरी. यह घटना 24 अप्रैल की बताई जा रही है जिसका वीडियो रविवार को वायरल हुआ है.

यात्री पवन पाठक ने कहा कि इसकी जांच की जानी चाहिए. 2 यात्रियों के लिए 200 यात्रियों को डेढ़ घंटे से अधिक समय तक वाराणसी एयरपोर्ट पर रोककर रखा गया. यह एविएशन के नियमों के विरुद्ध है. उन्होंने यह भी कहा कि इसकी शिकायत वे नागर विमानन महानिदेशालय से भी की है. इस बारे में एयरपोर्ट निदेशक अर्यमा सान्याल से बात किया गया तो उन्होंने कहा कि इस प्रकरण की हमें जानकारी नहीं है. ऐसे मामले में विमान में कहासुनी या मारपीट करने वाले के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाती है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.