ETV Bharat / state

नमामि गंगे के सदस्यों ने मां गंगा की आरती कर लगाई गुहार - वाराणसी समाचार

यूपी के वाराणसी में नमामि गंगे (namami gange) के सदस्यों ने बुधवार को राजघाट (rajghat) पर गंगा आरती की. सदस्यों ने मां गंगा (maa ganga) से रौद्र रूप शांत करने प्रार्थना की.

Members of Namami Gange performed aarti.
नमामि गंगे के सदस्यों ने की आरती.
author img

By

Published : Aug 11, 2021, 5:54 PM IST

वाराणसी: नमामि गंगे (namami gange) के सदस्यों ने बुधवार को राजघाट (rajghat) पर रौद्र रूप शांति के लिए मां गंगा से प्रार्थना की. वहीं नमामि गंगे (namami gange) के सदस्यों ने आरती कर मां गंगा का मनुहार किया. गंगाष्टकम का पाठ कर मां गंगा से अब और आगे न बढ़ने की गुहार लगाई. सदस्यों द्वारा राष्ट्रध्वज लेकर की गई गंगा आरती के दौरान राष्ट्रहित की कामना की गई. साथ ही सदस्यों ने भारत माता और गंगा माता का जयकारा भी लगाया.

नमामि गंगे के सदस्यों ने मां गंगा से की प्रार्थना.
नमामि गंगे के सदस्यों ने मां गंगा से की प्रार्थना.
वाराणसी में केंद्रीय जल आयोग (Varanasi Central Water Commission) के अनुसार बुधवार 11 अगस्त को दोपहर 2 बजे तक गंगा का जलस्तर 72.08 मीटर पर था. इसमें 1 सेंटीमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से बढ़ोतरी हो रही है. वहीं वाराणसी में खतरे का लाल निशान 71.26 मीटर है. वर्तमान में गंगा का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर है, जिसके कारण वरुणा नदी के तटीय इलाकों के गलियों तक पानी पहुंच चुका है और लोग अपने को सुरक्षित स्थान की ओर ले जा रहे है. वहीं प्रशासन की ओर से बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में लोगों की मदद का कार्य जारी है. खाने-पीने से लेकर राहत पैकेट की व्यवस्थाएं की जा रही हैं.
इसे भी पढ़ें- वाराणसी में वार्निंग लेवल के ऊपर बह रही गंगा, किसी भी समस्या पर यहां करें कॉल


नमामि गंगे के संयोजक राजेश शुक्ला ने कहा कि आरती कर मां भगवती से यही प्रार्थना की गई है कि अब वह शांत स्वरूप में आ जाएं और अपने रौद्र रूप को शांत कर लें. गंगा तटीय क्षेत्र वासियों की रक्षा के लिए पूजा-अर्चना कर प्रार्थना की गई है. उन्होंने कहा कि समृद्धिदायिनी, मुक्तिदायिनी, मोक्षदायिनी मां गंगा भारत की आस्था और अर्थव्यवस्था के लिए हमारी प्रार्थना अवश्य सुनेंगी. इस आयोजन में प्रमुख रूप से काशी प्रांत के संयोजक राजेश शुक्ला, महानगर सहसंयोजक रामप्रकाश जायसवाल, विकास उपाध्याय, सुरेश गुप्ता, अभिषेक जायसवाल, संजय गुप्ता आदि लोग मौजूद रहे.

गौरतलब है कि काशी में गंगा चेतावनी बिंदु के ऊपर बह रही है. गंगा के वार्निंग लेवल क्रॉस करने पर प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट हो गया है. वहीं, एनडीआरएफ को भी सर्तक कर दिया गया है. डीएम ने बाढ़ को लेकर मुकम्मल तैयारियां कर ली हैं. कई हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए गए हैं. जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा के मुताबिक जनपद में गंगा नदी का चेतावनी बिंदु 70.26 मीटर है, खतरे का स्तर 71.26 मीटर और अधिकतम जलस्तर 73.901 है. बीते शनिवार को केंद्रीय जल आयोग द्वारा सुबह 8 बजे गंगा नदी का जलस्तर 70.36 मीटर हो गया, जो चेतावनी बिंदु से 10 सेमी. अधिक है. गंगा के वार्निंग लेवल के ऊपर बहने पर प्रशासन लोगों की सुरक्षा और उनके सुरक्षित ठिकानों की व्यवस्था में जुट गया है.

इसे भी पढ़ें- गंगा में 2.75 लाख क्यूसेक पानी छोड़ा गया, चेतावनी बिंदु से 29 सेमी दूर

वाराणसी: नमामि गंगे (namami gange) के सदस्यों ने बुधवार को राजघाट (rajghat) पर रौद्र रूप शांति के लिए मां गंगा से प्रार्थना की. वहीं नमामि गंगे (namami gange) के सदस्यों ने आरती कर मां गंगा का मनुहार किया. गंगाष्टकम का पाठ कर मां गंगा से अब और आगे न बढ़ने की गुहार लगाई. सदस्यों द्वारा राष्ट्रध्वज लेकर की गई गंगा आरती के दौरान राष्ट्रहित की कामना की गई. साथ ही सदस्यों ने भारत माता और गंगा माता का जयकारा भी लगाया.

नमामि गंगे के सदस्यों ने मां गंगा से की प्रार्थना.
नमामि गंगे के सदस्यों ने मां गंगा से की प्रार्थना.
वाराणसी में केंद्रीय जल आयोग (Varanasi Central Water Commission) के अनुसार बुधवार 11 अगस्त को दोपहर 2 बजे तक गंगा का जलस्तर 72.08 मीटर पर था. इसमें 1 सेंटीमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से बढ़ोतरी हो रही है. वहीं वाराणसी में खतरे का लाल निशान 71.26 मीटर है. वर्तमान में गंगा का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर है, जिसके कारण वरुणा नदी के तटीय इलाकों के गलियों तक पानी पहुंच चुका है और लोग अपने को सुरक्षित स्थान की ओर ले जा रहे है. वहीं प्रशासन की ओर से बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में लोगों की मदद का कार्य जारी है. खाने-पीने से लेकर राहत पैकेट की व्यवस्थाएं की जा रही हैं.
इसे भी पढ़ें- वाराणसी में वार्निंग लेवल के ऊपर बह रही गंगा, किसी भी समस्या पर यहां करें कॉल


नमामि गंगे के संयोजक राजेश शुक्ला ने कहा कि आरती कर मां भगवती से यही प्रार्थना की गई है कि अब वह शांत स्वरूप में आ जाएं और अपने रौद्र रूप को शांत कर लें. गंगा तटीय क्षेत्र वासियों की रक्षा के लिए पूजा-अर्चना कर प्रार्थना की गई है. उन्होंने कहा कि समृद्धिदायिनी, मुक्तिदायिनी, मोक्षदायिनी मां गंगा भारत की आस्था और अर्थव्यवस्था के लिए हमारी प्रार्थना अवश्य सुनेंगी. इस आयोजन में प्रमुख रूप से काशी प्रांत के संयोजक राजेश शुक्ला, महानगर सहसंयोजक रामप्रकाश जायसवाल, विकास उपाध्याय, सुरेश गुप्ता, अभिषेक जायसवाल, संजय गुप्ता आदि लोग मौजूद रहे.

गौरतलब है कि काशी में गंगा चेतावनी बिंदु के ऊपर बह रही है. गंगा के वार्निंग लेवल क्रॉस करने पर प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट हो गया है. वहीं, एनडीआरएफ को भी सर्तक कर दिया गया है. डीएम ने बाढ़ को लेकर मुकम्मल तैयारियां कर ली हैं. कई हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए गए हैं. जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा के मुताबिक जनपद में गंगा नदी का चेतावनी बिंदु 70.26 मीटर है, खतरे का स्तर 71.26 मीटर और अधिकतम जलस्तर 73.901 है. बीते शनिवार को केंद्रीय जल आयोग द्वारा सुबह 8 बजे गंगा नदी का जलस्तर 70.36 मीटर हो गया, जो चेतावनी बिंदु से 10 सेमी. अधिक है. गंगा के वार्निंग लेवल के ऊपर बहने पर प्रशासन लोगों की सुरक्षा और उनके सुरक्षित ठिकानों की व्यवस्था में जुट गया है.

इसे भी पढ़ें- गंगा में 2.75 लाख क्यूसेक पानी छोड़ा गया, चेतावनी बिंदु से 29 सेमी दूर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.