वाराणसी: काशी के रामनगर पालिका बोर्ड में शनिवार को 2022-2023 के बजट बैठक के दौरान नगर पालिका अध्यक्ष के सामने ही जमकर हंगामा हुआ. आलम यह था कि सदन में सभासदों द्वारा एक दूसरे पर कुर्सियां भी फेंकीं गईं. जैसे-तैसे महिला सभासद दीवार का सहारा लेते हुए सुरक्षित बाहर निकाली. आपस में बहस करने वाले दोनों सभासद बीजेपी के बताएं जा रहे हैं. नगर पालिका अध्यक्ष रेखा शर्मा के मुताबिक मिनी सदन की मर्यादा को सभी को ध्यान रखना चाहिए. जानकारी के अनुसार रामनगर पालिका बोर्ड की बजट बैठक वर्ष 2022-2023 का आयोजन किया गया था. बजट के लिए प्रावधान पढ़ा जा रहा था कि तभी बीजेपी के कार्यकर्ता बजट की कॉपी को लेकर बाहर चले गए. इसके बाद सदन में एक दूसरे पर जमकर कुर्सियां फेंकी जाने लगी.
यह भी पढ़ें- वाराणसी में स्थापित होगी संत शिरोमणि रविदास की 25 फीट ऊंची प्रतिमा, तैयार होगा भव्य पार्क
बीजेपी के सभासद संतोष शर्मा ने बताया कि नगर पालिका परिषद में 2022-23 का बजट पेश होना था. इस दौरान भारतीय जनता पार्टी के सभासद हरिशंकर सिंह और उदयनाथ मुन्ना आपस में भिड़ गए. इसके चलते सदन में जमकर बवाल हुआ. उन्होंने कहा कि दोनों ही सभासद हमेशा विवाद के मूड से आते हैं. उन्हें शहर के विकास से कोई लेना देना नहीं है.
वहीं, इस संबंध में रामनगर की नगर पालिका अध्यक्ष रेखा शर्मा ने बताया कि सदन बहुत शांतिपूर्वक चल रहा था. इस दौरान प्रस्ताव पढ़ा गया जिसमें 1-2 सभासद खड़े होकर अपनी बात कहने लगे. दूसरा पक्ष ने अपने प्रस्ताव को लिखित रूप से देकर इसे पूर्व के प्रस्ताव में दर्ज करने की मांग की. इनकी बातों का जवाब दिया जाए. इसमें दो सभासद ऐसे थे जिन्होंने उनके लपककर उनके प्रस्ताव को पकड़ लिया और फाड़ दिया. इसके चलते सदन में काफी हंगामा होने लगा. रेखा शर्मा ने आगे कहा कि संतोष अग्रहरी सभासद दूसरे उदयनाथ सभासद हैं जो 2017 से चुनकर आए हैं. वह हर मीटिंग में ऐसा करते हैं. जो शहर के विकास को होने नहीं देना चाहते हैं और हमें धमकी देते हैं.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप