वाराणसी: जिले में लगातार कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ रही है. इसे देख जिला प्रशासन ने जिले को पूर्ण रूप से सील कर दिया है. इसके साथ ही सारी दुकानों को भी बंद कर दिया गया है लेकिन लोगों की समस्या को देखते हुए दूध व दवा की दुकानों के लिए निर्धारित समय रखा गया है. यह समय सुबह 11 बजे से दोपहर 12 बजे तक रखा गया था. एक घंटे का समय मिलने के कारण दवा की दुकानों पर भारी भीड़ जमा हो रही थी. इसलिए प्रशासन ने दवा की दुकानों को खोलने की टाइमिंग में बदलाव किया है.
दवा दुकानों के खुलने का समय अब दोपहर 3:00 बजे तक बढ़ा दिया गया है. जगह-जगह पुलिस लोगों से अनुरोध कर रही है. साथ ही लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के लिए कहा जा रहा है.
लगातार कोरोना के जिले में नए मामले सामने आ रहे हैं. इसे देखते हुए वाराणसी को रेड जोन में शामिल किया गया है. ऐसे में सख्ती बढ़ा दी गई है और लोगों से लॉकडाउन का कड़ाई से पालन कराया जा रहा है.