वाराणसी: जिले के दशाश्वमेध घाट पर होने वाली विश्व प्रसिद्ध दैनिक मां गंगा की आरती में श्रद्धालुओं और पर्यटकों को गंगा सेवा निधि द्वारा प्रसाद स्वरूप कोरोना के बचाव हेतु मास्क बांटे गये और आरती में आए श्रद्धालुओं को हैंड सेनेटाइज कराया गया.
श्रद्धालुओं को पहनाए गए मास्क
गंगा आरती में पहुंचने वाले श्रद्धालुओं और पर्यटकों को कोरोना वायरस से बचाया जा सके, इसके लिए संध्या कालीन आरती प्रारंभ होने से पहले ही लोगों को मास्क पहनाए गए. दूर-दूर से आने वाले पर्यटकों ने भी इस कार्य की सराहना की. सभी श्रद्धालुओं ने मास्क पहनकर गंगा आरती का आनंद लिया.
आज गंगा आरती में जितने लोग आए थे, हमने सबको मास्क प्रदान किए. जिसको लोगों ने प्रसाद स्वरूप ग्रहण किया. श्रद्धालुओं के हाथों को सेनेटाइज किया और लोगों को जागरूक किया गया कि जब भी आप बाहर निकलें तो मास्क का प्रयोग करें. हमारे यहां अतिथि देवो भव: होता है और अपने देवों का स्वागत किया, लोगों को जागरूक किया गया.
- डॉ. रजत कुमार सिंह, सदस्य, गंगा सेवा निधि