वाराणसी: इस बार यूपी बोर्ड की परीक्षा को पारदर्शी तरीके से संपन्न करने के लिए अभी से शिक्षा विभाग जुट गया है. इसके तहत बाकायदा एसटीएफ ने वाराणसी के 23 कॉलेज को ब्लैकलिस्टेड कर दिया है. इसके बाद विभाग ने इनका नाम परीक्षा केंद्रों की सूची से अलग कर दिया गया है. इसके साथ ही मानकों की जांच के साथ 130 परीक्षा केंद्रों पर मुहर लगाई गई है. यहां बोर्ड परीक्षाएं सम्पन्न होंगी. मुख्य सूची 11 नवंबर को जारी की जाएगी.
वाराणसी के 23 कॉलेज काली-सूची में डाले गये: 23 ब्लैक लिस्टेड कॉलेज मानक के विपरीत पाए गए है. यहां पर नकल के मामले ज्यादा सामने आये थे. इसी मानक के तहत STF ने ब्लैकलिस्टेड कॉलेज की रिपोर्ट तैयार की थी. उसके बाद सूची विभाग को भेज दी है. इसमें विभाग के जरिए सभी दागी परीक्षा केंद्रों का नाम सूची से हटा दिया गया है. इस बारे में वाराणसी जिला विद्यालय निरीक्षक अवध किशोर सिंह ने बताया कि परीक्षा केंद्रों के वास्तविक जांच के लिए जिओ लोकेशन सर्वे किया गया है और मूलभूत सुविधाओं का विवरण भी पोर्टल पर डाल दिया गया है. अभी इनका जिसका भौतिक सत्यापन कराया जा रहा है.
11 नवम्बर को जारी होगी परीक्षा केंद्रों की सूची: जिला विद्यालय निरीक्षक अवध किशोर सिंह ने कहा कि वर्तमान में 23 ब्लैकलिस्टेड और 100 से ज्यादा विद्यालयों सूची माध्यमिक शिक्षा परिषद के क्षेत्रीय कार्यालय में भेजी गयी है. इनका सत्यापन हो गया है. उन्होंने बताया कि इस बार परीक्षा के कुछ केंद्र कम होंगे. क्योंकि छात्रों की संख्या घटी है. 130 केंद्रों को बनाये जाने पर मंथन चल रहा है. अभी अंतिम निर्णय बाकी है. सम्भवतः 11 नवंबर को जिले में परीक्षा केंद्रों की सूची जारी कर दी जाएगी.
98,886 परीक्षाथियों देंगे बोर्ड परीक्षा: वाराणसी में इस बार बोर्ड की परीक्षा में लगभग 98,886 परीक्षार्थी बैठेंगे. यह संख्या पिछली बार से लगभग 8000 कम है. यदि हाई स्कूल के विद्यार्थियों की बात करें, तो उनके संख्या 52,157 और इंटरमीडिएट के विद्यार्थियों की संख्या 46,729 है. इनमें 50,000 से ज्यादा छात्राएं शामिल हैं.
ये भी पढ़ें- IIT BHU में छेड़खानी: यूथ पार्लियामेंट का दावा, उसी जगह एक दिन पहले भी हुई थी एक और शर्मनाक घटना, मारपीट
वाराणसी के 23 कॉलेज ब्लैकलिस्टेड, 130 केंद्रों पर होगी यूपी बोर्ड की परीक्षाएं - Varanasi colleges blacklisted for UP Board Exam
यूपी बोर्ड की परीक्षाओं के लिए वाराणसी के 23 कॉलेज को ब्लैकलिस्ट (Varanasi colleges blacklisted for UP Board Exam) कर दिया गया है.
By ETV Bharat Uttar Pradesh Team
Published : Nov 4, 2023, 10:46 AM IST
|Updated : Nov 4, 2023, 10:58 AM IST
वाराणसी: इस बार यूपी बोर्ड की परीक्षा को पारदर्शी तरीके से संपन्न करने के लिए अभी से शिक्षा विभाग जुट गया है. इसके तहत बाकायदा एसटीएफ ने वाराणसी के 23 कॉलेज को ब्लैकलिस्टेड कर दिया है. इसके बाद विभाग ने इनका नाम परीक्षा केंद्रों की सूची से अलग कर दिया गया है. इसके साथ ही मानकों की जांच के साथ 130 परीक्षा केंद्रों पर मुहर लगाई गई है. यहां बोर्ड परीक्षाएं सम्पन्न होंगी. मुख्य सूची 11 नवंबर को जारी की जाएगी.
वाराणसी के 23 कॉलेज काली-सूची में डाले गये: 23 ब्लैक लिस्टेड कॉलेज मानक के विपरीत पाए गए है. यहां पर नकल के मामले ज्यादा सामने आये थे. इसी मानक के तहत STF ने ब्लैकलिस्टेड कॉलेज की रिपोर्ट तैयार की थी. उसके बाद सूची विभाग को भेज दी है. इसमें विभाग के जरिए सभी दागी परीक्षा केंद्रों का नाम सूची से हटा दिया गया है. इस बारे में वाराणसी जिला विद्यालय निरीक्षक अवध किशोर सिंह ने बताया कि परीक्षा केंद्रों के वास्तविक जांच के लिए जिओ लोकेशन सर्वे किया गया है और मूलभूत सुविधाओं का विवरण भी पोर्टल पर डाल दिया गया है. अभी इनका जिसका भौतिक सत्यापन कराया जा रहा है.
11 नवम्बर को जारी होगी परीक्षा केंद्रों की सूची: जिला विद्यालय निरीक्षक अवध किशोर सिंह ने कहा कि वर्तमान में 23 ब्लैकलिस्टेड और 100 से ज्यादा विद्यालयों सूची माध्यमिक शिक्षा परिषद के क्षेत्रीय कार्यालय में भेजी गयी है. इनका सत्यापन हो गया है. उन्होंने बताया कि इस बार परीक्षा के कुछ केंद्र कम होंगे. क्योंकि छात्रों की संख्या घटी है. 130 केंद्रों को बनाये जाने पर मंथन चल रहा है. अभी अंतिम निर्णय बाकी है. सम्भवतः 11 नवंबर को जिले में परीक्षा केंद्रों की सूची जारी कर दी जाएगी.
98,886 परीक्षाथियों देंगे बोर्ड परीक्षा: वाराणसी में इस बार बोर्ड की परीक्षा में लगभग 98,886 परीक्षार्थी बैठेंगे. यह संख्या पिछली बार से लगभग 8000 कम है. यदि हाई स्कूल के विद्यार्थियों की बात करें, तो उनके संख्या 52,157 और इंटरमीडिएट के विद्यार्थियों की संख्या 46,729 है. इनमें 50,000 से ज्यादा छात्राएं शामिल हैं.
ये भी पढ़ें- IIT BHU में छेड़खानी: यूथ पार्लियामेंट का दावा, उसी जगह एक दिन पहले भी हुई थी एक और शर्मनाक घटना, मारपीट