ETV Bharat / state

रिक्शा चालक मंगल केवट से मिले पीएम मोदी, बेटी की शादी में दिया था निमंत्रण - मंगल केवट

प्रधानमंत्री मोदी ने अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी दौरे के दौरान मंगल केवट से मुलाकात की. इस दौरान पीएम मोदी ने मंगल के स्वच्छता कार्य की तारीफ की. दरअसल मंगल केवट ने पीएम मोदी को अपनी बेटी की शादी में बुलाने के लिए न्यौता दिया था.

etv bharat
मंगल केवट से मिले पीएम मोदी.
author img

By

Published : Feb 18, 2020, 11:16 PM IST

वाराणसी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 16 फरवरी को अपने एक दिवसीय दौरे पर वाराणसी आए थे. काशी की जनता को लगभग 12 सौ करोड़ की सौगात दी. इस दौरान पीएम मोदी ने व्यस्त कार्यक्रम से समय निकालकर मंगल केवट से मुलाकात की. पीएम मोदी ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय हस्तकला संकुल में मंगल केवट से मुलाकात की. प्रधानमंत्री ने मंगल के स्वच्छता कार्य की तारीफ करते हुए इस अभियान में और लोगों को भी जोड़े जाने की अपील की.

मंगल केवट से मिले पीएम मोदी.

मंगल प्रसाद केवट जैसे ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सामने उनके कक्ष में मिलने पहुंचे तो प्रधानमंत्री ने मंगल का अभिवादन स्वीकार करते हुए अपने पास बैठाया. प्रधानमंत्री के पूछने पर मंगल ने उन्हें बताया कि उनका दामाद तहसील में ऑपरेटर है. प्रधानमंत्री ने मंगल के स्वच्छता कार्य की तारीफ करते हुए इस अभियान में और लोगों को भी जोड़े जाने की अपील की.

मंगल केवट से मिले पीएम मोदी
मंगल केवट प्रधानमंत्री के स्वच्छता कार्यक्रम से प्रेरित होकर इस अभियान से जुड़े हुए हैं. अकेले ही गंगा घाट एवं अपने गांव में झाड़ू लगाते रहते हैं. वे अपना व अपने परिवार का जीविकोपार्जन रिक्शा चलाकर करते हैं. मंगल के परिवार में पत्नी, एक लड़की व दो लड़का सहित पांच लोग हैं.

ये भी पढ़ें- डिजिटल मीडिया सम्मेलन 2020 : ईटीवी भारत को सम्मान

मंगल ने अपनी इकलौती लड़की की शादी 12 फरवरी 2019 को चंदौली में की. मंगल केवट ने जब अपनी इकलौती लड़की की शादी की थी, तो शादी का निमंत्रण कार्ड प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी भेजा था. प्रधानमंत्री को बिटिया की शादी का निमंत्रण कार्ड याद था. जैसे ही मंगल उनके सामने पहुंचे वो बिटिया-दामाद के संबंध में उनका कुशलक्षेम पूछना नहीं भूले.

6 जुलाई 2019 को भी हो चुकी है मुलाकात
प्रधानमंत्री के पास जैसे ही निमंत्रण कार्ड पहुंचा था. उन्होंने उसके लिए शुभकामना पत्र भी भेजा था. मंगल केवट प्रधानमंत्री से इस बार दूसरी बार मिले हैं. इससे पूर्व मंगल 6 जुलाई 2019 को पहली बार प्रधानमंत्री से बड़ालालपुर स्थित पंडित दीनदयाल उपाध्याय हस्तकला संकुल में ही मिले थे.

ये भी पढ़ें- योगी सरकार का सबसे बड़ा बजट, 5 लाख 12 हजार 860 करोड़ से होगा यूपी का विका

मंगल केवट ने बताया कि जब वह प्रधानमंत्री के पास पहुंचा तो प्रधानमंत्री ने उसका हालचाल लिया और साथ ही उसके बेटी और दामाद के बारे में पूछा. केवट ने बताया कि प्रधानमंत्री ने कहा कि मैं जानता हूं तुम बहुत अच्छा काम कर रहे हो. ऐसे ही कार्य करते रहो. मंगल केवट ने कहा कि मैं प्रधानमंत्री से मिला यह मेरे लिए बहुत ही बड़ी खुशी की बात है.

वाराणसी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 16 फरवरी को अपने एक दिवसीय दौरे पर वाराणसी आए थे. काशी की जनता को लगभग 12 सौ करोड़ की सौगात दी. इस दौरान पीएम मोदी ने व्यस्त कार्यक्रम से समय निकालकर मंगल केवट से मुलाकात की. पीएम मोदी ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय हस्तकला संकुल में मंगल केवट से मुलाकात की. प्रधानमंत्री ने मंगल के स्वच्छता कार्य की तारीफ करते हुए इस अभियान में और लोगों को भी जोड़े जाने की अपील की.

मंगल केवट से मिले पीएम मोदी.

मंगल प्रसाद केवट जैसे ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सामने उनके कक्ष में मिलने पहुंचे तो प्रधानमंत्री ने मंगल का अभिवादन स्वीकार करते हुए अपने पास बैठाया. प्रधानमंत्री के पूछने पर मंगल ने उन्हें बताया कि उनका दामाद तहसील में ऑपरेटर है. प्रधानमंत्री ने मंगल के स्वच्छता कार्य की तारीफ करते हुए इस अभियान में और लोगों को भी जोड़े जाने की अपील की.

मंगल केवट से मिले पीएम मोदी
मंगल केवट प्रधानमंत्री के स्वच्छता कार्यक्रम से प्रेरित होकर इस अभियान से जुड़े हुए हैं. अकेले ही गंगा घाट एवं अपने गांव में झाड़ू लगाते रहते हैं. वे अपना व अपने परिवार का जीविकोपार्जन रिक्शा चलाकर करते हैं. मंगल के परिवार में पत्नी, एक लड़की व दो लड़का सहित पांच लोग हैं.

ये भी पढ़ें- डिजिटल मीडिया सम्मेलन 2020 : ईटीवी भारत को सम्मान

मंगल ने अपनी इकलौती लड़की की शादी 12 फरवरी 2019 को चंदौली में की. मंगल केवट ने जब अपनी इकलौती लड़की की शादी की थी, तो शादी का निमंत्रण कार्ड प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी भेजा था. प्रधानमंत्री को बिटिया की शादी का निमंत्रण कार्ड याद था. जैसे ही मंगल उनके सामने पहुंचे वो बिटिया-दामाद के संबंध में उनका कुशलक्षेम पूछना नहीं भूले.

6 जुलाई 2019 को भी हो चुकी है मुलाकात
प्रधानमंत्री के पास जैसे ही निमंत्रण कार्ड पहुंचा था. उन्होंने उसके लिए शुभकामना पत्र भी भेजा था. मंगल केवट प्रधानमंत्री से इस बार दूसरी बार मिले हैं. इससे पूर्व मंगल 6 जुलाई 2019 को पहली बार प्रधानमंत्री से बड़ालालपुर स्थित पंडित दीनदयाल उपाध्याय हस्तकला संकुल में ही मिले थे.

ये भी पढ़ें- योगी सरकार का सबसे बड़ा बजट, 5 लाख 12 हजार 860 करोड़ से होगा यूपी का विका

मंगल केवट ने बताया कि जब वह प्रधानमंत्री के पास पहुंचा तो प्रधानमंत्री ने उसका हालचाल लिया और साथ ही उसके बेटी और दामाद के बारे में पूछा. केवट ने बताया कि प्रधानमंत्री ने कहा कि मैं जानता हूं तुम बहुत अच्छा काम कर रहे हो. ऐसे ही कार्य करते रहो. मंगल केवट ने कहा कि मैं प्रधानमंत्री से मिला यह मेरे लिए बहुत ही बड़ी खुशी की बात है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.