ETV Bharat / state

पिता ने वैष्णो देवी जाने से मना किया तो बेटे ने दी जान, जानें पूरा मामला.. - वाराणसी लेटेस्ट न्यूज

वाराणसी के सिगरा थानाक्षेत्र स्थित माधोपुर इलाके में शुक्रवार को एक युवक ने आत्महत्या कर ली. परिजनों ने युवक को मां वैष्णो देवी धाम जाने से मना किया था, जिसके चलते युवक ने यह कदम उठाया.

पिता ने वैष्णो देवी जाने मना किया तो बेटे ने दी जान
पिता ने वैष्णो देवी जाने मना किया तो बेटे ने दी जान
author img

By

Published : Dec 31, 2021, 7:34 PM IST

वाराणसी: सिगरा थानाक्षेत्र स्थित माधोपुर इलाके में शुक्रवार को एक युवक ने आत्महत्या कर ली. बताया गया कि परिजनों ने युवक को मां वैष्णो देवी के दर्शन करने जाने से मना किया था, जिसके चलते युवक ने यह कदम उठाया. इस दौरान परिजन युवक को ट्रॉमा सेंटर ले गए. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजकर कानूनी कार्रवाई में जुट गई है.


जिले के सिगरा थानाक्षेत्र के माधोपुर निवासी हरिशंकर मौर्या का एकलौता बेटा अशीष (20) कॉलेज में पढ़ाई करता था. परिजनों ने बताया कि एक दिन पहले वह घर में दोस्तों के साथ वैष्णो देवी धाम जाने की जिद कर रहा था. पिता हरिशंकर ने उसे जाने की अनुमति नहीं दी. रात 11 बजे जब वो अपने कमरे में चला गया, इस दौरान उसने आत्महत्या कर ली. सुबह घरवालों ने अशीष के कमरे में देखा तो दंग रह गए. युवक अशीष को फंदे से लटकता देख घर में कोहराम मच गया. आनन फानन में अशीष को बीएचयू ट्रॉमा सेंटर ले गए, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

यह भी पढ़ें- सहारनपुर में प्रॉपर्टी डीलर ने की आत्महत्या, पुलिस हर पहलू से कर रही पड़ताल


मामले में काशी विद्यापीठ पुलिस चौकी प्रभारी मनीष कुमार सिंह ने बताया कि प्रथम दृष्टया मृतक आशीष अवसाद पीड़ित लग रहा है, जिसके चलते यह घटना हुई. बताया कि कानूनी कार्रवाई के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

वाराणसी: सिगरा थानाक्षेत्र स्थित माधोपुर इलाके में शुक्रवार को एक युवक ने आत्महत्या कर ली. बताया गया कि परिजनों ने युवक को मां वैष्णो देवी के दर्शन करने जाने से मना किया था, जिसके चलते युवक ने यह कदम उठाया. इस दौरान परिजन युवक को ट्रॉमा सेंटर ले गए. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजकर कानूनी कार्रवाई में जुट गई है.


जिले के सिगरा थानाक्षेत्र के माधोपुर निवासी हरिशंकर मौर्या का एकलौता बेटा अशीष (20) कॉलेज में पढ़ाई करता था. परिजनों ने बताया कि एक दिन पहले वह घर में दोस्तों के साथ वैष्णो देवी धाम जाने की जिद कर रहा था. पिता हरिशंकर ने उसे जाने की अनुमति नहीं दी. रात 11 बजे जब वो अपने कमरे में चला गया, इस दौरान उसने आत्महत्या कर ली. सुबह घरवालों ने अशीष के कमरे में देखा तो दंग रह गए. युवक अशीष को फंदे से लटकता देख घर में कोहराम मच गया. आनन फानन में अशीष को बीएचयू ट्रॉमा सेंटर ले गए, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

यह भी पढ़ें- सहारनपुर में प्रॉपर्टी डीलर ने की आत्महत्या, पुलिस हर पहलू से कर रही पड़ताल


मामले में काशी विद्यापीठ पुलिस चौकी प्रभारी मनीष कुमार सिंह ने बताया कि प्रथम दृष्टया मृतक आशीष अवसाद पीड़ित लग रहा है, जिसके चलते यह घटना हुई. बताया कि कानूनी कार्रवाई के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.