वाराणसी: जिले के लंका थाना क्षेत्र की रहने वाली एक युवती ने युवक पर शादी का झांसा देकर लाखों रुपये ऐंठने, जान से मारने और दुष्कर्म करने का आरोप लगाया. इस पूरे मामले पर युवती ने अपने अधिवक्ता दीपक सिंह राजवीर और अधिवक्ता ब्रजेश सिंह से मिलकर एसएससी के सामने सारे घटना क्रम को बताया है. इसके बाद एसएसपी के आदेश पर युवक के खिलाफ लंका थाने में मुकदमा दर्ज हुआ है.
सोशल मीडिया से दोस्ती
लंका थाना क्षेत्र की रहने वाली युवती का आरोप है कि 2014 में कॉलेज में पढ़ने के दौरान वरुण नाम लड़के से सोशल मीडिया के माध्यम से संपर्क में आई थी. जिसने खुद को अविवाहित बताया और विवाह करने का वादा करके अपनी आर्थिक स्थिति कमजोर बताते हुए पैसे की मांग की. पहले 50,000 और धीरे-धीरे 1,20,0000 रुपये तक उसको दिया. युवती ने आरोप लगाया है कि एक होटल में ले जाकर उसने मेरे साथ दुष्कर्म किया. बाद में शादी के लिए मना कर दिया, जब मैंने अपने पैसे वापस मांगे तो मुझे उसने जान से मारने की धमकी दी.
इसे भी पढ़ें-झूले से गिरकर बालक की मौत, लोगों ने किया चक्का जाम
इस पूरे मामले पर युवती के अधिवक्ता दीपक सिंह राजवीर ने बताया कि पीड़िता हमारे पास आई और उसने अपनी सारी समस्या मुझे बताई. जिसके बाद मैं उसके साथ एसएसपी से मिला. एसएसपी ने लंका थाने को मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया है. इसके बाद मुकदमा दर्ज हुआ है. वहां पर मुकदमा लिखे जाने पर लापरवाही की जा रही थी.