ETV Bharat / state

सावधान! यूपी में इस रूट पर कई ट्रेन की गई हैं कैंसिल और डायवर्ट - भारतीय रेलवे

बलिया-छपरा मार्ग पर 31 मार्च सोमवार को ताप्ती गंगा एक्सप्रेस के पटरी से उतर गई थी. इसके बाद वाराणसी मंडल से चलाई जाने वाली तमाम गाड़ियों के रूट अभी तक डिस्टर्ब हैं.

कॉन्सेप्ट इमेज.
author img

By

Published : Apr 2, 2019, 7:26 PM IST

वाराणसी: छपरा में ताप्ती-गंगा एक्सप्रेस के पटरी से उतर जाने के दो दिन बाद भा हालात नहीं सुधरे हैं. वाराणसी से होकर इस रूट से गुजरने वाली दर्जनों ट्रेनें प्रभावित हुई हैं. पूर्वोत्तर रेलवे की तरफ से जारी की गई प्रेस विज्ञप्ति के मुताबिक डिरेलमेंट की वजह से दर्जनों गाड़ियों को कैंसिल किया गया है, जबकि कई का रूट डायवर्टकर चलाने का काम किया जा रहा है.

छपरा-वाराणसी रेलखंड पर गौतम स्थान रेलवे के निकट रविवार की सुबह सूरत जाने वाली ताप्ती-गंगा एक्सप्रेस के 13 डिब्बे पटरी से उतर गए थे. ट्रेन के दुर्घटनाग्रस्त होने से उसमें सवार 50 से अधिक यात्री चोटिल हो गए.

जो गाड़ियां कैंसिल या डायवर्ट है वह इस प्रकार हैं

कैंसिल गाड़ियां

  • 01.04.2019 को छपरा से चलने वाली गाड़ी सं 15111 छपरा -वाराणसी सिटी इंटरसिटी एक्सप्रेस निरस्त रहेगी.
  • 01.04.2019 को वाराणसी सिटी से चलने वाली गाड़ी संख्या 15112 वाराणसी सिटी- छपरा इंटरसिटी एक्सप्रेस गाड़ी निरस्त रहेगी.
  • 02.04.2019 को छपरा से चलने वाली गाड़ी संख्या 55115 छपरा-भटनी सवारी गाड़ी निरस्त रहेगी.
  • 01.04.2019 को छपरा से चलने वाली गाड़ी सं 55013 छपरा-वाराणसी सिटी सवारी गाड़ी निरस्त रहेगी.
  • 02.04.2019 को वाराणसी सिटी से चलने वाली गाड़ी सं 55014 वाराणसी सिटी-छपरा सवारी गाड़ी निरस्त रहेगी.
  • 01.04.2019 को छपरा से चलने वाली गाड़ी सं 55017 छपरा-मऊ सवारी गाड़ी निरस्त रहेगी.
  • 02.04.2019 को मऊ से चलने वाली गाड़ी सं 55018 मऊ-छपरा सवारी गाड़ी निरस्त रहेगी.


डायवर्ट की गईं गाड़ियां

  • रक्सौल-नई दिल्ली सद्भावना एक्सप्रेस दिनांक 31.03.2019 को रक्सौल से चलने वाली गाड़ी अपने नियत मार्ग बलिया-छपरा के स्थान पर कप्तानगंज-भटनी-मऊ-औड़िहार होकर संचलित होगी.
  • फरुखाबाद-छपरा उत्सर्ग एक्सप्रेस दिनांक 31.03.2019 को फरुखाबाद से रवाना होने वाली यह गाड़ी अपने नियत मार्ग बलिया-गौतमस्थान-छपरा के स्थान पर मऊ-भटनी- छपरा के रास्ते संचलित की जाएगी.
  • दिल्ली-छपरा एक्सप्रेस दिनांक 31.03.2019 को दिल्ली से चलने वाली अपने नियत मार्ग बलिया-छपरा के स्थान पर परिवर्तित मार्ग औड़िहार-मऊ- भटनी-छपरा होकर संचलित होगी.
  • आनंद विहार टर्मिनल-रक्सौल दिनांक 31.03.2019 को आनंद विहार टर्मिनल से चलने वाली अपने नियत मार्ग बलिया-छपरा के स्थान पर परिवर्तित मार्ग औड़िहार-मऊ-भटनी-छपरा होकर संचलित होगी.
  • दरभंगा-लोकमान्य तिलक टर्मिनल पवन एक्सप्रेस दिनांक 01.04.2019 को दरभंगा से चलने वाली अपने निर्धारित मार्ग बलिया- छपरा के स्थान पर परिवर्तित मार्ग छपरा-भटनी-मऊ-औड़िहार होकर संचलित होगी.
  • छपरा-लखनऊ एक्सप्रेस दिनांक 01.04.2019 को छपरा से चलने वाली अपने नियत मार्ग छपरा-बलिया के स्थान पर परिवर्तित मार्ग छपरा-भटनी-मऊ -औड़िहार होकर संचलित होगी.
  • जयनगर-नई दिल्ली स्वतंत्र सेनानी एक्सप्रेस दिनांक 01.04.2019 को जयनगर से चलने वाली अपने निर्धारित मार्ग के स्थान पर परिवर्तित मार्ग छपरा-भटनी-मऊ -औड़िहार होकर संचलित होगी.


शॉर्ट टर्मिनेशन
सवारी गाड़ी 02 अप्रैल को छपरा के स्थान और बलिया में ही टर्मिनेट होगी तथा गाड़ी सं 55116 छपरा-भटनी सवारी गाड़ी छपरा के स्थान पर बलिया से ही ओरिजनेट होकर चलेगी. दोनों सवारी गाड़ियां बलिया-छपरा के मध्य निरस्त रहेंगी.

वाराणसी: छपरा में ताप्ती-गंगा एक्सप्रेस के पटरी से उतर जाने के दो दिन बाद भा हालात नहीं सुधरे हैं. वाराणसी से होकर इस रूट से गुजरने वाली दर्जनों ट्रेनें प्रभावित हुई हैं. पूर्वोत्तर रेलवे की तरफ से जारी की गई प्रेस विज्ञप्ति के मुताबिक डिरेलमेंट की वजह से दर्जनों गाड़ियों को कैंसिल किया गया है, जबकि कई का रूट डायवर्टकर चलाने का काम किया जा रहा है.

छपरा-वाराणसी रेलखंड पर गौतम स्थान रेलवे के निकट रविवार की सुबह सूरत जाने वाली ताप्ती-गंगा एक्सप्रेस के 13 डिब्बे पटरी से उतर गए थे. ट्रेन के दुर्घटनाग्रस्त होने से उसमें सवार 50 से अधिक यात्री चोटिल हो गए.

जो गाड़ियां कैंसिल या डायवर्ट है वह इस प्रकार हैं

कैंसिल गाड़ियां

  • 01.04.2019 को छपरा से चलने वाली गाड़ी सं 15111 छपरा -वाराणसी सिटी इंटरसिटी एक्सप्रेस निरस्त रहेगी.
  • 01.04.2019 को वाराणसी सिटी से चलने वाली गाड़ी संख्या 15112 वाराणसी सिटी- छपरा इंटरसिटी एक्सप्रेस गाड़ी निरस्त रहेगी.
  • 02.04.2019 को छपरा से चलने वाली गाड़ी संख्या 55115 छपरा-भटनी सवारी गाड़ी निरस्त रहेगी.
  • 01.04.2019 को छपरा से चलने वाली गाड़ी सं 55013 छपरा-वाराणसी सिटी सवारी गाड़ी निरस्त रहेगी.
  • 02.04.2019 को वाराणसी सिटी से चलने वाली गाड़ी सं 55014 वाराणसी सिटी-छपरा सवारी गाड़ी निरस्त रहेगी.
  • 01.04.2019 को छपरा से चलने वाली गाड़ी सं 55017 छपरा-मऊ सवारी गाड़ी निरस्त रहेगी.
  • 02.04.2019 को मऊ से चलने वाली गाड़ी सं 55018 मऊ-छपरा सवारी गाड़ी निरस्त रहेगी.


डायवर्ट की गईं गाड़ियां

  • रक्सौल-नई दिल्ली सद्भावना एक्सप्रेस दिनांक 31.03.2019 को रक्सौल से चलने वाली गाड़ी अपने नियत मार्ग बलिया-छपरा के स्थान पर कप्तानगंज-भटनी-मऊ-औड़िहार होकर संचलित होगी.
  • फरुखाबाद-छपरा उत्सर्ग एक्सप्रेस दिनांक 31.03.2019 को फरुखाबाद से रवाना होने वाली यह गाड़ी अपने नियत मार्ग बलिया-गौतमस्थान-छपरा के स्थान पर मऊ-भटनी- छपरा के रास्ते संचलित की जाएगी.
  • दिल्ली-छपरा एक्सप्रेस दिनांक 31.03.2019 को दिल्ली से चलने वाली अपने नियत मार्ग बलिया-छपरा के स्थान पर परिवर्तित मार्ग औड़िहार-मऊ- भटनी-छपरा होकर संचलित होगी.
  • आनंद विहार टर्मिनल-रक्सौल दिनांक 31.03.2019 को आनंद विहार टर्मिनल से चलने वाली अपने नियत मार्ग बलिया-छपरा के स्थान पर परिवर्तित मार्ग औड़िहार-मऊ-भटनी-छपरा होकर संचलित होगी.
  • दरभंगा-लोकमान्य तिलक टर्मिनल पवन एक्सप्रेस दिनांक 01.04.2019 को दरभंगा से चलने वाली अपने निर्धारित मार्ग बलिया- छपरा के स्थान पर परिवर्तित मार्ग छपरा-भटनी-मऊ-औड़िहार होकर संचलित होगी.
  • छपरा-लखनऊ एक्सप्रेस दिनांक 01.04.2019 को छपरा से चलने वाली अपने नियत मार्ग छपरा-बलिया के स्थान पर परिवर्तित मार्ग छपरा-भटनी-मऊ -औड़िहार होकर संचलित होगी.
  • जयनगर-नई दिल्ली स्वतंत्र सेनानी एक्सप्रेस दिनांक 01.04.2019 को जयनगर से चलने वाली अपने निर्धारित मार्ग के स्थान पर परिवर्तित मार्ग छपरा-भटनी-मऊ -औड़िहार होकर संचलित होगी.


शॉर्ट टर्मिनेशन
सवारी गाड़ी 02 अप्रैल को छपरा के स्थान और बलिया में ही टर्मिनेट होगी तथा गाड़ी सं 55116 छपरा-भटनी सवारी गाड़ी छपरा के स्थान पर बलिया से ही ओरिजनेट होकर चलेगी. दोनों सवारी गाड़ियां बलिया-छपरा के मध्य निरस्त रहेंगी.

ब्रेकिंग---

छपरा में ताप्ती गंगा के पटरी होने के बाद अब तक नहीं सुधरे हालात वाराणसी से होकर इस रूट से गुजरने वाली दर्जनों ट्रेनें हुई प्रभावित

वाराणसी:  बलिया छपरा मार्ग पर 31 मार्च सोमवार को ताप्ती गंगा एक्सप्रेस के पटरी से उतर जाने के बाद बनारस मंडल से चलाई जाने वाली तमाम गाड़ियों के रूट अब तक डिस्टर्ब है पूर्वोत्तर रेलवे की तरफ से जारी की गई प्रेस विज्ञप्ति के मुताबिक डिरेलमेंट की वजह से दर्जनों गाड़ियों को कैंसिल किया गया है जबकि कई का रूट डायवर्ट कर चलाने का काम किया जा रहा है जो गाड़ियां कैंसिल या डायवर्ट है वह इस प्रकार हैं...

कैंसिल

- 01.04.2019 को छपरा से चलने वाली गाड़ी सं 15111 छपरा -वाराणसी सिटी इंटरसिटी एक्सप्रेस निरस्त रहेगी.
- 01.04.2019 को वाराणसी सिटी से चलने वाली गाड़ी संख्या 15112 वाराणसी सिटी- छपरा इंटरसिटी एक्सप्रेस  गाड़ी निरस्त रहेगी.
- 02.04.2019 को छपरा से चलने वाली गाड़ी संख्या 55115 छपरा-भटनी सवारी गाड़ी निरस्त रहेगी.
- दिनांक 01.04.2019 को छपरा से चलने वाली गाड़ी सं 55013 छपरा-वाराणसी सिटी सवारी गाड़ी निरस्त रहेगी.
- 02.04.2019 को वाराणसी सिटी से चलने वाली गाड़ी सं 55014 वाराणसी सिटी-छपरा सवारी गाड़ी निरस्त रहेगी.
- 01.04.2019 को छपरा से चलने वाली गाड़ी सं 55017 छपरा-मऊ सवारी गाड़ी निरस्त रहेगी.
- 02.04.2019 को मऊ से चलने वाली गाड़ी सं 55018 मऊ-छपरा सवारी गाड़ी निरस्त रहेगी.

 डायवर्ट

- गाड़ी सं 14015  रक्सौल-नई दिल्ली सद्भावना एक्सप्रेस दिनांक 31.03.2019 को रक्सौल से चलने वाली गाड़ी अपने नियत मार्ग बलिया-छपरा के स्थान पर कप्तानगंज-भटनी-मऊ-औड़िहार होकर संचलित होगी.
- गाड़ी सं18192 फरुखाबाद-छपरा उत्सर्ग एक्सप्रेस दिनांक 31.03.2019 को फरुखाबाद से रवाना होने वाली यह गाड़ी अपने नियत मार्ग बलिया-गौतमस्थान-छपरा के स्थान पर मऊ-भटनी- छपरा के रास्ते संचलित की जाएगी.
- गाड़ी सं 15116 दिल्ली-छपरा  एक्सप्रेस दिनांक 31.03.2019 को दिल्ली से चलने वाली अपने नियत मार्ग बलिया-छपरा के स्थान पर परिवर्तित मार्ग औड़िहार-मऊ- भटनी-छपरा होकर संचलित होगी.
- गाड़ी सं 14016 आनंद विहार टर्मिनल-रक्सौल दिनांक 31.03.2019 को आनंद विहार टर्मिनल से चलने वाली अपने नियत मार्ग बलिया-छपरा के स्थान पर परिवर्तित मार्ग औड़िहार-मऊ-भटनी-छपरा होकर संचलित होगी.
- गाड़ी सं 11062 दरभंगा-लोकमान्य तिलक टर्मिनल पवन एक्सप्रेस दिनांक 01.04.2019 को दरभंगा से चलने वाली अपने निर्धारित मार्ग बलिया- छपरा के स्थान पर परिवर्तित मार्ग छपरा-भटनी-मऊ-औड़िहार होकर संचलित होगी.
- गाड़ी सं 15053 छपरा-लखनऊ एक्सप्रेस  दिनांक 01.04.2019 को छपरा से चलने वाली अपने नियत मार्ग छपरा-बलिया के स्थान पर परिवर्तित मार्ग छपरा-भटनी-मऊ -औड़िहार  होकर संचलित होगी.
- गाड़ी सं 12561 जयनगर-नई दिल्ली स्वतंत्र सेनानी एक्सप्रेस दिनांक 01.04.2019 को जयनगर से चलने वाली अपने निर्धारित मार्ग के स्थान पर परिवर्तित मार्ग छपरा-भटनी-मऊ -औड़िहार होकर संचलित होगी.

शॉर्ट टर्मिनेशन

गाड़ी सं 55132 सवारी गाड़ी 02 अप्रैल को छपरा के स्थान और बलिया में ही टर्मिनेट होगी तथा गाड़ी सं 55116 छपरा-भटनी सवारी गाड़ी छपरा के स्थान पर बलिए से ही ओरिजनेट होकर चलेगी. दोनों सवारी गाड़ियां बलिया-छपरा के मध्य निरस्त रहेंगी.

गोपाल मिश्र
वाराणसी, 9839809074
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.