वाराणसी: जनपद के महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में 28 मार्च से सेमेस्टर परीक्षाएं शुरू होंगी. विश्वविद्यालय प्रशासन ने यूनिवर्सिटी की वेबसाइट पर परीक्षा का टाइम टेबल अपलोड कर दिया है. इस बार परीक्षा में विद्यापीठ से संबंधित महाविद्यालयों के करीब 75200 छात्र शामिल होंगे. बनारस समेत अन्य 5 जनपदों में कुल 45 केंद्र बनाए गए हैं.
महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ 28 मार्च से स्नातक व स्नातकोत्तर की परीक्षाएं शुरू होंगी. यह परीक्षाएं दो पारियों में संचालित कराई जाएंगी. पहली पाली सुबह 9 बजे से 10:30 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर 3 से 4:30 बजे तक होगी. नई शिक्षा नीति के तहत डेढ़ घंटे में परीक्षा होगी. इसका पूर्णांक 100 नम्बर का होगा.
मंदबुद्धि युवक ने फावड़े से 5 किसानों को काटा, मचा हड़कंप
28 मार्च से शुरू हुई यह परीक्षाएं 23 अप्रैल तक चलेंगी. बनारस समेत 5 जिलों में करीब 45 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. जहां कैमरे की निगरानी में नकल विहीन परीक्षा कराई जाएंगी. जनसंपर्क अधिकारी डॉ नवरत्न सिंह ने बताया कि सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में सभी परीक्षाएं संपन्न कराईं जाएंगी. साथ ही सचल दस्तों का भी गठन किया गया है.
महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में स्नातक व स्नातकोत्तर परीक्षाएं होंगी. इसमें बीसीए, बीबीए, एलएलबी,बीए एलएलबी, बीएड, बीपीएड,एमपीएड, बीएससी कृषि,बीकॉम ऑनर्स,बीएससी हैंडलूम, एमसीए की अलग-अलग सेमेस्टर परीक्षाएं कराई जाएंगी. विश्वविद्यालय प्रशासन ने केंद्रों पर नकल न हो इसकी खास तैयारी की है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप