वाराणसी: काशी हिंदू विश्वविद्यालय से महात्मा गांधी का विशेष लगाव था. यही वजह है कि बापू चार बार बीएचयू कैंपस में विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल हुए थे. बापू की स्मृति से जुड़ीं विभिन्न फोटो बीएचयू के मालवीय भवन और भारत कला भवन में मौजूद हैं. शिप्रा पर ऑफिस के सामने गांधी चबूतरे पर आज उनकी 73वीं पुण्यतिथि के अवसर पर छात्रों और राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यकर्ताओं ने उन्हें याद किया.
बापू को किया याद
बीएचयू के शिक्षक और छात्रों ने गांधी चबूतरे पर बापू के प्रिय भजन 'रघुपति राघव राजा राम' का भजन किया. कार्यक्रम में देश की आजादी से लेकर स्वर्णिम भारत के निर्माण में बापू के योगदान को याद किया गया.
हर साल होता है कार्यक्रम
बीएचयू एसोसिएट प्रोफेसर बाला लखेंद्र ने बताया कि यह हमारे लिए बहुत ही गर्व की बात है कि बापू चार बार बीएचयू आए. आज इस पवित्र दिन में हम सबने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को नमन किया. आने वाली पीढ़ी बाबू के बलिदान और योगदान को जाने, इसके लिए हम लोगों ने चर्चा की है. प्रत्येक 2 अक्टूबर और 30 जनवरी को यहां पर हम कार्यक्रम करते हैं और बापू को नमन करते हैं.