वाराणसी: खेलों को प्रोत्साहित करने वाली संस्था मास्टर विज टेक्नोलॉजी द्वारा कॉमनवेल्थ गेम में भारत को अधिक से अधिक पदक दिलाने की कामना को लेकर सावन मास के महीने में भगवान भोलेनाथ का रुद्राभिषेक कर किया गया. रुद्राभिषेक 11 पंडितों ने विधि विधान से संपन्न कराया. आजादी के अमृत महोत्सव के तहत हर घर तिरंगा अभियान में संस्था 10 हजार तिरंगा झंडा बांटने का फैसला लिया है.
वाराणसी की मास्टर विज टेक्नोलॉजी संस्था की माई मास्टर्स 11 एप्लीकेशन जो खेलो को बढ़ावा देने के लिये काम करती है. इसी के तहत कॉमन वेल्थ खेलों में भारत को अधिक से अधिक सफलता की कामना से पत्रकारपुरम में महारुद्राभिषेक किया. महारुद्राभिषेक के दौरान मौजूद लोगों ने हाथों में तिरंगा लेकर भारत माता की जय के नारे लगाए.
यह भी पढे़ं:काशी में शिक्षा को लेकर हुई नई शुरुआत, थर्ड जेंडर ने भी प्रवेश को किया आवेदन
राजेश पांडेय ने आगे बताया कि वाराणसी सहित आसपास के क्षेत्रों में गांव-गांव व मोहल्लों में झंडा वितरण कार्यक्रम कराया जा रहा है. इस कार्य को स्वयंसेवकों द्वारा अंजाम दिया जा रहा है. यदि किसी को भी झंडे की आवश्यकता हो तो फिर संस्था के कार्यालय पर संपर्क कर सकते हैं. इस पुनीत कार्य में प्रमुख रूप से संरक्षक शशि कांत पांडेय, नीरज, दिलीप, सुनिधि त्रिपाठी व सुषमा पांडेय आदि मौजूद थे.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप