ETV Bharat / state

राष्ट्रीय रक्षक दिवस के रूप में मनाई गई महाराजा सुहेलदेव जयंती

यूपी के वाराणसी में बुधवार को महाराजा सुहेलदेव राजभर की जयंती मनाई गई. महाराजा सुहेलदेव की 1012वीं जयंती राष्ट्र रक्षक दिवस के रूप में मनाई गई.

author img

By

Published : Feb 18, 2021, 6:08 AM IST

महाराजा सुहेलदेव जयंती
महाराजा सुहेलदेव जयंती

वाराणसी: जिले के अजगरा विधानसभा के मुनारी बाजार स्थित खेल मैदान में बुधवार दोपहर भागीदारी संकल्प मोर्चा द्वारा महाराजा सुहेलदेव राजभर की 1012वी जयंती मनाई गई. यह जयंती राष्ट्र रक्षक दिवस समारोह के रूप में मनाई गई. कार्यक्रम में कई जिलों के महिला-पुरुष समेत हजारों लोग शामिल हुए.

भागीदारी संकल्प मोर्चा मिलकर लड़ेगी जिला पंचायत चुनाव
इस दौरान सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि इस बार भागीदारी संकल्प मोर्चा मिलकर जिला पंचायत चुनाव व 2022 में विधानसभा चुनाव लड़ेगी. राजभर ने विपक्षी पार्टियों के ऊपर कटाक्ष करते हुए बोला कि आज मोदी और योगी सुहेलदेव जी को राजभर बोलने में कतराते हैं. हमारे महापुरुष का इतिहास को खत्म करने के लिए भाजपा कभी उनके नाम के साथ राजभर नहीं बोलती, लेकिन राजभर समाज अपने पूर्वज के इतिहास से छेड़छाड़ नहीं करेगा.



सुहेलदेव चालीसा शुरू
वहीं ओमप्रकाश राजभर ने अपने भाषण में कहा कि आज पूरे देश के जुबान पर सुहेलदेव चालीसा है. 2022 में भागीदारी संकल्प मोर्चा मिलकर चुनाव लड़ने जा रही है. बीजेपी को 14 वर्ष के लिए फिर वनवास भेजने का काम करने जा रही है. अगली बार बिजली मुक्त वाली सरकार उत्तर प्रदेश में बनेगी. उत्तर प्रदेश शराब मुक्त वाला प्रदेश बनेगा. शिक्षा वाली सरकार और रोजगार वाली सरकार होगी. इसी बात पर सुभासपा मिलकर चुनाव लड़ने जा रही है.

वहीं अतिथि एवं मुख्य अतिथि का स्वागत साल और गुलाब के फूल से अजगरा विधायक कैलाशनाथ सोनकर के द्वारा किया गया. कार्यक्रम का संचालन मंडल अध्यक्ष रमेश राजभर के द्वारा किया गया. धन्यवाद ज्ञापन प्रदेश उपाध्यक्ष शशी प्रताप सिंह ने किया. वहीं प्रमुख रूप से कार्यक्रम में शामिल शशी प्रताप सिंह, डॉक्टर बलिराज राजभर, राजेश यादव, नित्यानंद पांडे, शिवलाल यादव, विनोद सिंह टीटी, बंदना सिंह, दिनेश राजभर, जागेश्वर राजभर, सुमित राजभर, दशरथ राजभर, गुलाब पटेल आदि लोग शामिल रहे.

बाबतपुर चौबेपुर मार्ग पर लगा जाम
वहीं इस कार्यक्रम के कारण घंटों बाबतपुर चौबेपुर मार्ग पर जाम की स्थिति बनी रही. प्रशासन के द्वारा घंटों मशक्कत करने के बाद लोग अपने गंतव्य के लिए रवाना हो सके.

वाराणसी: जिले के अजगरा विधानसभा के मुनारी बाजार स्थित खेल मैदान में बुधवार दोपहर भागीदारी संकल्प मोर्चा द्वारा महाराजा सुहेलदेव राजभर की 1012वी जयंती मनाई गई. यह जयंती राष्ट्र रक्षक दिवस समारोह के रूप में मनाई गई. कार्यक्रम में कई जिलों के महिला-पुरुष समेत हजारों लोग शामिल हुए.

भागीदारी संकल्प मोर्चा मिलकर लड़ेगी जिला पंचायत चुनाव
इस दौरान सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि इस बार भागीदारी संकल्प मोर्चा मिलकर जिला पंचायत चुनाव व 2022 में विधानसभा चुनाव लड़ेगी. राजभर ने विपक्षी पार्टियों के ऊपर कटाक्ष करते हुए बोला कि आज मोदी और योगी सुहेलदेव जी को राजभर बोलने में कतराते हैं. हमारे महापुरुष का इतिहास को खत्म करने के लिए भाजपा कभी उनके नाम के साथ राजभर नहीं बोलती, लेकिन राजभर समाज अपने पूर्वज के इतिहास से छेड़छाड़ नहीं करेगा.



सुहेलदेव चालीसा शुरू
वहीं ओमप्रकाश राजभर ने अपने भाषण में कहा कि आज पूरे देश के जुबान पर सुहेलदेव चालीसा है. 2022 में भागीदारी संकल्प मोर्चा मिलकर चुनाव लड़ने जा रही है. बीजेपी को 14 वर्ष के लिए फिर वनवास भेजने का काम करने जा रही है. अगली बार बिजली मुक्त वाली सरकार उत्तर प्रदेश में बनेगी. उत्तर प्रदेश शराब मुक्त वाला प्रदेश बनेगा. शिक्षा वाली सरकार और रोजगार वाली सरकार होगी. इसी बात पर सुभासपा मिलकर चुनाव लड़ने जा रही है.

वहीं अतिथि एवं मुख्य अतिथि का स्वागत साल और गुलाब के फूल से अजगरा विधायक कैलाशनाथ सोनकर के द्वारा किया गया. कार्यक्रम का संचालन मंडल अध्यक्ष रमेश राजभर के द्वारा किया गया. धन्यवाद ज्ञापन प्रदेश उपाध्यक्ष शशी प्रताप सिंह ने किया. वहीं प्रमुख रूप से कार्यक्रम में शामिल शशी प्रताप सिंह, डॉक्टर बलिराज राजभर, राजेश यादव, नित्यानंद पांडे, शिवलाल यादव, विनोद सिंह टीटी, बंदना सिंह, दिनेश राजभर, जागेश्वर राजभर, सुमित राजभर, दशरथ राजभर, गुलाब पटेल आदि लोग शामिल रहे.

बाबतपुर चौबेपुर मार्ग पर लगा जाम
वहीं इस कार्यक्रम के कारण घंटों बाबतपुर चौबेपुर मार्ग पर जाम की स्थिति बनी रही. प्रशासन के द्वारा घंटों मशक्कत करने के बाद लोग अपने गंतव्य के लिए रवाना हो सके.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.