वाराणसी: महाराजा अग्रसेन की जयंती शनिवार को धूमधाम से मनाई गई. महाराजा अग्रसेन को श्रद्धांजलि अर्पित कर उनके बताए गए मार्ग पर चलने का लोगों ने संकल्प लिया. भारतीय वैश्य चेतना महासभा के तत्वावधान में गोदौलिया स्थित साहू होटल में वैश्य सम्राट महाराजा अग्रसेन की 5176वीं जयंती मनाई गई. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वाराणसी व्यापार मंडल के महामंत्री एवं उत्तर प्रदेश अग्रहरि समाज के वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष प्रमोद अग्रहरि और अति विशिष्ठ अतिथि प्रदीप जायसवाल उपस्थित रहे.
मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित प्रमोद अग्रहरी ने इस अवसर पर कहा कि, महाराजा अग्रसेन वैश्य समाज के लिए प्रेरणास्रोत हैं. क्षत्रिय समाज में जन्म लेने वाले और निरीह जीवों की हत्या पर रोक लगाने वाले महाराजा अग्रसेन दयालु व परोपकारी स्वभाव के थे. वे अपने कार्यों से आज भी स्मरणीय हैं.
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अति विशिष्ठ अतिथि प्रदीप जायसवाल ने कहा कि, महाराजा अग्रसेन ऐसे आदर्श राजा थे, जिनकी आज तक मिसाल दी जाती है. महाराजा अग्रसेन के राज्य में बाहर से आकर बसने वाले को प्रत्येक परिवार की ओर से एक रुपया व एक ईंट दी जाती थी. महाराजा अग्रसेन के राज्य में उस समय एक लाख परिवार रहते थे. इस प्रकार उन्हें एक लाख रुपये और एक लाख ईट मिल जाती थी.
प्रदीप जायसवाल ने आगे कहा कि, आज के परिवेश में हम सभी लोगों को महाराजा अग्रसेन द्वारा बताए गए मार्ग पर चलने की जरूरत है. आज हम सब संकल्प लेते हैं कि हम सब महाराजा अग्रसेन के विचारों और उनके बताए गए मार्ग पर चलेंगे. आगे उन्होंने कहा कि, सभी वैश्यों को राजनीतिक, सामाजिक व धार्मिक रूप से सक्रिय रहना चाहिए.
ये भी पढ़ें: कोविड-19 के प्रति जागरूक करने के लिए सड़क पर उतरी NDRF की टीम
इस अवसर पर संस्था के मंडल अध्यक्ष पारसनाथ जायसवाल ने समारोह में आए हुए वैश्य समाज के अलावा अन्य समाज के लोगों का भी माल्यार्पण कर और अंगवस्त्रम भेंटकर स्वागत किया. कार्यक्रम का संचालन संस्था के महानगर अध्यक्ष राजेश केसरी ने किया.