लखनऊ : निगोहां थाना क्षेत्र कस्बे में संचालित जिम में बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता के दौरान एक किशोर का हाथ टूट गया. किशोर आर्म रेसलिंग (पंजा लड़ाना) में जोर आजमाइश कर रहा था. इसी दौरान उसका हाथ टूट गया. दोस्तों ने किसी तरह किशोर को पास के निजी अस्पताल में भर्ती कराया और परिजनों को सूचना दी. इसके बाद परिजनों ने जिम पहुंचे हंगामा किया और जिम पर कार्रवाई की मांग करने लगे.
बताया गया कि रविवार को निगोहां कस्बा स्थित जिम में बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था. इसमें आर्म रेसलिंग के दौरान एक किशोर के हाथ की हड्डी टूट गई. ग्राम प्रधान नटौली नीरज सिंह ने बताया कि उनका भांजा निगोहां कस्बे के एक जिम में बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता में शामिल हुआ था. इसमें आर्म रेसलिंग के दौरान हाथ की हड्डी टूट गई. इसमें जिम संचालक पर लापरवाही सामने आई है.
नीरज का आरोप है कि जिम में सेहत बनाने के नाम पर जान को जोखिम में डालने वाली गतिविधियां हो रही हैं. आरोप है कि निगोहां कस्बे में कई जिम बिना मानकों के चल रहे हैं. जिम संचालक युवाओं की सेहत से भी खिलवाड़ कर रहे हैं. प्रोटीन पाउडर, कैप्सूल और कई ताकत बनाने का दावा करने वाले प्रोडक्ट युवाओं को दिए जा रहे हैं. जिनका युवाओं की सेहत गंभीर असर पड़ रहा है.
नीरज सिंह का कहना है कि जिम में महिलाओं को भी व्यायाम कराने का दावा किया जाता है. जहां पुरुष ट्रेनर ही ट्रेनिंग देते हैं. इससे महिलाएं असहज महसूस करती हैं. इस मामले में निगोहां इस्पेक्टर से शिकायत की गई है. निगोहां इंस्पेक्टर अनुज तिवारी का कहना है कि जिम संचालक को तलब किया है. जिम संचालक से पूछताछ के बाद आवश्यक कार्रवाई की जाएगी.