वाराणसीः काशी धर्म परिषद के अध्यक्ष महंत बालक दास के नेतृत्व में शुक्रवार को धर्माचार्य, सामाजिक कार्यकर्ता, अधिवक्ता के साथ महिलाएं लालपुर पाण्डेयपुर थाने पहुंचे. महंत बालक दास ने हिंदू देवी-देवताओं का अपमान करने वाले सरफराज और मौलाना इलियास शर्फुद्दीन के खिलाफ थाने में तहरीर दी. महंत ने लालपुर-पाण्डेयपुर प्रभारी निरीक्षक सतीश कुमार यादव को वीडियो दिखाकर साक्ष्य सौंपे. थाना प्रभारी ने दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का आश्वासन दिया.
वहीं, काशी धर्म परिषद के प्रवक्ता एवं विशाल भारत संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. राजीव श्रीगुरूजी ने कहा कि रोज अपमान करने वालों को जेल में डालो. ये भारत के दुश्मन हैं और देश को आतंकित करना चाहते है. इन आतंकियों और जिहादियों से डरने की नहीं, कानूनी रास्ते से इनको जेल भिजवाने की जरूरत है. थाने में पहुंचकर तहरीर देने वालों में कोतवाल विजयराम दास, महंत अनुराग दास, महंत महावीर दास, आत्म प्रकाश सिंह, सुभाषवादी नेता अजय सिंह, विशाल भारत संस्थान की राष्ट्रीय महासचिव अर्चना भारतवंशी, धनंजय यादव, मृत्युंजय यादव आदि लोग शामिल थे.