वाराणसी: देश में कोविड वैक्सीन बनाने की कवायद शुरू है. साथ ही स्वास्थ्य विभाग वैक्सीन के रखरखाव की तैयारियों में जुटा है. इसी के तहत वाराणसी में पहले चरण में कोविड टीका लगने वाले लोगों की सूची तैयार की गई है. स्वास्थ्य विभाग की ओर से वैक्सीन के रखरखाव के लिए राजधानी लखनऊ से तीन अलग- अलग तरह की मशीने मंगाई जा रही है, जिससे कि वैक्सीन की कोल्ड चैन को मेंटेन किया जा सके.
वैक्सीन के लिए बनाया जाएगा स्टोर
बता दें कि वैक्सीन की सुरक्षा के लिए वैक्सीन स्टोर बनाए जाने की कवायद चल रही है. इसके लिए करीब 11 लाख रुपये का बजट भी पास किया गया है. स्टोर के तैयार होने से पहले वैक्सीन के रखरखाव के लिए वैकल्पिक व्यवस्था की गई है. सीएमओ कार्यालय परिसर में वैक्सीन के रखने की वैकल्पिक व्यवस्था की गई है.
मंगाई गई है तीन आइस लाइन रेफ्रिजरेटर
सीएमओ डॉ. वीबी सिंह ने बताया कि कोरोना वैक्सीन को रखने के लिए लखनऊ से तीन आइस लाइन रेफ्रिजरेटर मशीन मंगाई जा रही है, जिसके लिए टीमें रवाना हो चुकी है. उन्होंने बताया कि जब तक स्टोर नहीं तैयार होता तब तक रेफ्रिजरेटरों को सीएमओ परिसर में ही रखा जाएगा. सीएमओ ने बताया कि नगर के चौकाघाट अर्बन सीएचसी में स्टोर बनाए जाने की योजना है, जिसके तहत वहां पर 500 वर्ग फीट का स्टोर बनाया जाएगा. उसमें 100 वर्ग फीट क्षेत्र में स्वास्थ्य कर्मियों के रहने की भी व्यवस्था की जाएगी. स्टोर में आईएलआर मशीनें व डीप फ्रीजर रखा जाएगा.