ETV Bharat / state

काशी में शुरू हुई शिव-पार्वती के गौने की रस्म, हल्दी तेल लगाकर महिलाओं ने गाये मंगल गीत - Maa Gaura's farewell ritual started

शिव-पार्वती विवाह के उपरांत रंगभरी (अमला) एकादशी पर बाबा और माता गौरा के गौना की रस्म उत्सव का क्रम शुक्रवार से टेढीनिम स्थित विश्वनाथ मंदिर के महंत आवास पर आरंभ हो गया. महंत आवास पर गौरा के रजत विग्रह को संध्याबेला हल्दी लगाई गई.

etv bharat
काशी में शुरू हुई शिव-पार्वती के गौने की रस्म
author img

By

Published : Mar 11, 2022, 9:31 PM IST

वाराणसी: विश्वनाथ मंदिर के महंत के आवास पर शुक्रवार को माता गौरा और बाबा के गौने की रस्म शुरू हो गई. इसमें महिलाओं ने खूब गाना- बजाना किया. शिव-पार्वती विवाह के उपरांत रंगभरी (अमला) एकादशी पर बाबा और माता गौरा के गौना की रस्म उत्सव का क्रम शुक्रवार से टेढीनिम स्थित विश्वनाथ मंदिर के महंत आवास पर आरंभ हो गया. महंत आवास पर गौरा के रजत विग्रह को संध्याबेला हल्दी लगाई गई. गौरा के विग्रह को तेल हल्दी की रस्म के लिए सुहागिनों और गवनहिरयों की टोली संध्या बेला में महंत आवास पहुंची.

काशी में शुरू हुई शिव-पार्वती के गौने की रस्म

शुक्रवार की शाम हुए इस उत्सव में ढोलक की थाप और मंजीरे की खनक के बीच मंगल गीत गाते हुए महिलाओं ने गौरा को हल्दी लगाई. मांगलिक गीतों से महंत आवास गुंजायमान हो उठा. लोक संगीत के बीच शिव-पार्वती के मंगल दाम्पत्य की कामना पर आधारित पारंपरिक गीतों का क्रम देर तक चला.

काशी में शुरू हुई शिव-पार्वती के गौने की रस्म
काशी में शुरू हुई शिव-पार्वती के गौने की रस्म
मंगल गीतों में यह चर्चा भी की गई कि गौना के लिए कहां क्या तैयारी हो रही है. दूल्हे के स्वागत के लिए कौन-कौन से पकवान पकाए जा रहे हैं. सखियां पार्वती का साज श्रृंगार करने के लिए सुंदर फूल चुन कर ला रही हैं. हल्दी की रस्म के बाद नजर उतारने के लिए ‘साठी क चाऊर चूमिय चूमिय..’ गीत गाकर महिलाओं ने गौरा की रजत मूर्ति को चावल से चूमा.
काशी में शुरू हुई शिव-पार्वती के गौने की रस्म
काशी में शुरू हुई शिव-पार्वती के गौने की रस्म

यह भी पढ़ें:राधा रानी की नगरी बरसाने में खेली गई लड्डू की होली, देखें वीडियो

गौरा के तेल-हल्दी की रस्म के लिए महंत डॉ. कुलपति तिवारी सानिध्य में संजीव रत्न मिश्र ने माता गौरा का शृंगार किया और अंकशास्त्री पं. वाचस्पति तिवारी के संयोजन में सांस्कृतिक कार्यक्रम शिवांजली के अंतर्गत अराधना सिंह, पुनीत पागल, सजय दूबे, प्रियंका पांडेय और रीता शर्मा ने शिव भजनों की प्रस्तुति की. इस बारे में महंत कुलपति तिवारी ने बताया कि माता के गौने के पहले हल्दी तेल की रस्में बहुत महत्वपूर्ण होती है. यदि कोई कुंवारी कन्या या कुंवारा युवक माता गौरा को हल्दी तेल समर्पित करता है, तो उसे मनचाहे वर की प्राप्ति होती है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

वाराणसी: विश्वनाथ मंदिर के महंत के आवास पर शुक्रवार को माता गौरा और बाबा के गौने की रस्म शुरू हो गई. इसमें महिलाओं ने खूब गाना- बजाना किया. शिव-पार्वती विवाह के उपरांत रंगभरी (अमला) एकादशी पर बाबा और माता गौरा के गौना की रस्म उत्सव का क्रम शुक्रवार से टेढीनिम स्थित विश्वनाथ मंदिर के महंत आवास पर आरंभ हो गया. महंत आवास पर गौरा के रजत विग्रह को संध्याबेला हल्दी लगाई गई. गौरा के विग्रह को तेल हल्दी की रस्म के लिए सुहागिनों और गवनहिरयों की टोली संध्या बेला में महंत आवास पहुंची.

काशी में शुरू हुई शिव-पार्वती के गौने की रस्म

शुक्रवार की शाम हुए इस उत्सव में ढोलक की थाप और मंजीरे की खनक के बीच मंगल गीत गाते हुए महिलाओं ने गौरा को हल्दी लगाई. मांगलिक गीतों से महंत आवास गुंजायमान हो उठा. लोक संगीत के बीच शिव-पार्वती के मंगल दाम्पत्य की कामना पर आधारित पारंपरिक गीतों का क्रम देर तक चला.

काशी में शुरू हुई शिव-पार्वती के गौने की रस्म
काशी में शुरू हुई शिव-पार्वती के गौने की रस्म
मंगल गीतों में यह चर्चा भी की गई कि गौना के लिए कहां क्या तैयारी हो रही है. दूल्हे के स्वागत के लिए कौन-कौन से पकवान पकाए जा रहे हैं. सखियां पार्वती का साज श्रृंगार करने के लिए सुंदर फूल चुन कर ला रही हैं. हल्दी की रस्म के बाद नजर उतारने के लिए ‘साठी क चाऊर चूमिय चूमिय..’ गीत गाकर महिलाओं ने गौरा की रजत मूर्ति को चावल से चूमा.
काशी में शुरू हुई शिव-पार्वती के गौने की रस्म
काशी में शुरू हुई शिव-पार्वती के गौने की रस्म

यह भी पढ़ें:राधा रानी की नगरी बरसाने में खेली गई लड्डू की होली, देखें वीडियो

गौरा के तेल-हल्दी की रस्म के लिए महंत डॉ. कुलपति तिवारी सानिध्य में संजीव रत्न मिश्र ने माता गौरा का शृंगार किया और अंकशास्त्री पं. वाचस्पति तिवारी के संयोजन में सांस्कृतिक कार्यक्रम शिवांजली के अंतर्गत अराधना सिंह, पुनीत पागल, सजय दूबे, प्रियंका पांडेय और रीता शर्मा ने शिव भजनों की प्रस्तुति की. इस बारे में महंत कुलपति तिवारी ने बताया कि माता के गौने के पहले हल्दी तेल की रस्में बहुत महत्वपूर्ण होती है. यदि कोई कुंवारी कन्या या कुंवारा युवक माता गौरा को हल्दी तेल समर्पित करता है, तो उसे मनचाहे वर की प्राप्ति होती है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.