वाराणसीः 13 दिसंबर को पीएम मोदी काशी विश्वनाथ कॉरीडोर का उद्घाटन करने आ रहे हैं. उनके आगमन से पूर्व काशी में उत्सव और उल्लास छाने लगा है. काशी के दशाश्वमेध घाट पर भव्य गंगा आरती के साथ ही मां भारती की आरती उतारी गई. आरती आजादी की 75वीं वर्षगांठ के 75 सप्ताह पूरे होने के उपलक्ष्य में की गई.
इस दौरान बड़ी संख्या में देश और विदेश के भक्त भी मौजूद रहे. आरती के दौरान गंगा माता की जय और भारत माता की जय के जयघोष भी गूंजे. गंगा आरती से माहौल आध्यात्मिक हो गया.
गंगा सेवा निधि के अध्यक्ष सुशांत मिश्रा ने बताया कि आज हम लोगों ने दशाश्वमेध घाट पर होने वाली प्रसिद्ध गंगा आरती में मां गंगा के साथ मां भारती की आरती भी की. ऐसा पहली बार हुआ है कि दोनों माताओं की आरती साथ की गई है.
यहां पर प्रत्येक दिन हर हर महादेव के साथ भारत माता की जय के नारे लगाए जाते हैं. आज पूरा देश अमृत महोत्सव मना रहा है इसी के तहत आज मां भारती की आरती भी की गई है.
इस दौरान सीआरपीएफ कमांडेंट अनिल कुमार वृक्ष, सचिव सुरजीत सिंह, कोषाध्यक्ष आशीष तिवारी, हनुमान यादव व नरसिंग बाबा उप सभापति नगर निगम, रमेश प्रान्त प्रचारक आरएसएस, रामचन्द्र प्रान्त प्रचारक प्रमुख आरएसएस, रजत जिला प्रचारक, श्याम प्रान्त कार्यालय प्रमुख सुनील कुमार शर्मा आदि मौजूद रहे.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप