वाराणसी: धर्म की नगरी काशी में अस्सी स्थित जगन्नाथ मंदिर में पिछले 14 दिनों से भगवान जगन्नाथ अस्वस्थ चल रहे थे. लंबे समय से अस्वस्थ रहने के बाद अब भगवान स्वस्थ हो गए हैं. सुबह 8 बजे से भक्त भगवान के दर्शन कर रहे हैं.
- पूरे विधि-विधान और मंत्रोच्चारण के साथ भगवान का पूजा पाठ किया गया.
- इसके बाद भगवान जगन्नाथ, बहन सुभद्रा और भाई बलभद्र का श्वेत परिधान और सफेद फूलों से श्रृंगार कर भव्य आरती की गई.
- श्वेत वस्त्र में भगवान के दर्शन पाकर भक्त निहाल हुए.
- महिलाओं ने गीत गाकर भगवान का आशीर्वाद प्राप्त किया.
- जैसे ही भगवान का पट खुला सैकड़ों की संख्या में भक्तों ने दर्शन किए.
- भक्तों में इस बात का भी उल्लास था कि भगवान के पट खुलते ही काशी के तापमान में गिरावट हुआ.
- पट खुलते बारिश होने पर भक्तों का कहना है कि भगवान जगन्नाथ का इंद्रदेव ने पांव पखारे हैं.
मंदिर के सेवादार ने बताया कि यह बहुत ही हर्ष का विषय है कि काशी में भगवान जगन्नाथ का मंदिर है. हम प्रतिवर्ष यहां दर्शन पाते हैं. आज पूरे विधि-विधान से भगवान की मंगला आरती की गई. जैसे ही भगवान की आरती हुई. भगवान इंद्र देव ने भी अपनी हाजिरी लगाई और हमें भगवान के दर्शन के साथ गर्मी से निजात दिलाया.
14 दिनों तक भगवान बीमार रहते हैं. अब भगवान स्वस्थ हो गए हैं. भगवान जगन्नाथ को परवल के जूस का भोग लगाया गया, जिसे भक्तों ने प्रसाद स्वरूप प्राप्त किया.
-राधेश्याम पांडे, मंदिर के पुजारी