ETV Bharat / state

शराब की दुकानें खुलते ही खुशी से उछल पड़े लोग, सरकार को दिया दिल से धन्यवाद - वाराणसी समाचार

यूपी में शराब की दुकानों को खोलने के आदेश के बाद, लोग शराब खरीदने के लिए दुकानों पर पहुंच रहे हैं. वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में भी शराब की दुकानों पर लोगों की लंबी लाइन देखने को मिली.

शराब की दुकानों पर लगी लंबी लाइनें.
शराब की दुकानों पर लगी लंबी लाइनें.
author img

By

Published : May 4, 2020, 3:21 PM IST

वाराणसी: उत्तर प्रदेश में भी सरकार ने शराब की दुकानों को खोलने के निर्देश दिए हैं. जिसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में शराब की दुकानों पर लंबी लाइन देखने को मिली है. लोगों का मानना है कि उत्तर प्रदेश की सरकार का यह बेहद ही सराहनीय पहल है. बता दें कि सबसे ज्यादा राजस्व शराब की दुकानों से ही उत्तर प्रदेश शासन को मिलता है.

शराब की दुकानों पर लगी लंबी लाइनें.

'सरकार के आदेश पर खुलीं शराब की दुकानें'

दरअसल, कोरोना महामारी को लेकर केंद्र सरकार ने तीसरे फेज में पूरे देश में लॉकडाउन लागू कर रखा है. वहीं देश के सारे जिलों को जोन के हिसाब से बांट दिया गया है. अगल-अलग जोन में कोरोना संक्रमण के फैलाव को देखते हुए कुछ चीजों की दुकानों को खोलने की अनुमति दी गई है, ताकि रोजमर्रा की चीजों को खरीदा जा सके. वहीं सरकार ने शराब की दुकानों को भी खोलने के आदेश दिए हैं. आबकारी विभाग से बातचीत करने के बाद उत्तर प्रदेश प्रशासन ने ग्रीन और ऑरेंज जोन में शराब की दुकानों को खोलने की बात कही है. वहीं रेड जोन के हॉटस्पॉट वाली जगहों पर सभी प्रकार की दुकानों को बंद रखा गया है.

'दुकान खुलने से पहले ही लगी लोगों की लंबी लाइनें'

आज से खुली शराब की दुकानों पर बड़ी संख्या में लोग शराब खरीदने आए. लेकिन शराब की दुकानों पर लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते दिखे.

वाराणसी: उत्तर प्रदेश में भी सरकार ने शराब की दुकानों को खोलने के निर्देश दिए हैं. जिसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में शराब की दुकानों पर लंबी लाइन देखने को मिली है. लोगों का मानना है कि उत्तर प्रदेश की सरकार का यह बेहद ही सराहनीय पहल है. बता दें कि सबसे ज्यादा राजस्व शराब की दुकानों से ही उत्तर प्रदेश शासन को मिलता है.

शराब की दुकानों पर लगी लंबी लाइनें.

'सरकार के आदेश पर खुलीं शराब की दुकानें'

दरअसल, कोरोना महामारी को लेकर केंद्र सरकार ने तीसरे फेज में पूरे देश में लॉकडाउन लागू कर रखा है. वहीं देश के सारे जिलों को जोन के हिसाब से बांट दिया गया है. अगल-अलग जोन में कोरोना संक्रमण के फैलाव को देखते हुए कुछ चीजों की दुकानों को खोलने की अनुमति दी गई है, ताकि रोजमर्रा की चीजों को खरीदा जा सके. वहीं सरकार ने शराब की दुकानों को भी खोलने के आदेश दिए हैं. आबकारी विभाग से बातचीत करने के बाद उत्तर प्रदेश प्रशासन ने ग्रीन और ऑरेंज जोन में शराब की दुकानों को खोलने की बात कही है. वहीं रेड जोन के हॉटस्पॉट वाली जगहों पर सभी प्रकार की दुकानों को बंद रखा गया है.

'दुकान खुलने से पहले ही लगी लोगों की लंबी लाइनें'

आज से खुली शराब की दुकानों पर बड़ी संख्या में लोग शराब खरीदने आए. लेकिन शराब की दुकानों पर लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते दिखे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.