वाराणसी: धर्म नगरी में स्थित भगवान बुद्ध की प्रथम उपदेशस्थली सारनाथ में पर्यटक उनके जीवन से जुड़े हर पहलू को लाइट एंड साउंड के माध्यम से देख सकेंगे. इसके लिए 4 साल से चल रहे प्रोजेक्ट के इस महीने के अंत तक शुरू होने की पूरी उम्मीद जताई जा रही है. इसी सिलसिले में निरीक्षण के लिए मंगलवार देर रात कमिश्नर दीपक अग्रवाल सारनाथ पहुंचे. उन्होंने लाइट एंड साउंड शो का ट्रायल देखा और तकनीकी समस्याओं को जल्द दूर करने के निर्देश दिए.
दरअसल सारनाथ खंडहर परिसर में लाइट एंड साउंड शो की शुरुआत होनी है. इसके लिए धमेख स्तूप से उतरी दिशा के पास रील कक्ष बनाया गया है. यहां से भगवान बुद्ध के जीवन से जुड़े तमाम पहलुओं को लाइट एंड साउंड शो के जरिए धमेख स्तूप पर प्रस्तुत किया जाएगा. इसी के निरीक्षण के लिए कमिश्नर दीपक अग्रवाल सारनाथ पहुंचे. यहां उन्होंने लाइट एंड साउंड शो को लेकर अधिकारियों को कई निर्देश भी दिए.
पर्यटन विभाग का यह प्रोजेक्ट 2016 में शुरू किया गया था. इसमें 7 करोड़ 33 लाख 66 हजार की लागत आई है. 4 साल पहले जब इस प्रोजेक्ट की शुरुआत हुई थी, तब माना जा रहा था कि 6 से 7 महीने में यह प्रोजेक्ट पूरा हो जाएगा, लेकिन हर बार किसी न किसी तकनीकी समस्याओं के कारण तारीख आगे बढ़ती रही. अब माना जा रहा है कि इस महीने के अंत तक यह पर्यटकों के लिए शुरू हो जाएगा.
कमिश्नर दीपक अग्रवाल ने निरीक्षण के दौरान यह भी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं कि लाइट एंड साउंड शो में निकलने वाली किरणों से धमेख स्तूप को किसी तरह का नुकसान ना हो. उन्होंने एक्सपर्ट वैज्ञानिकों की मदद से इसकी पड़ताल करवाने के बाद काम को आगे बढ़ाने के निर्देश दिए.