वाराणसी: विधानसभा चुनाव 2022 (UP Assembly Election 2022) का बिगुल फूंके जाने के बाद भी नेताओं व कार्यकर्ताओं का दलबदल जारी है. इसी के तहत शनिवार को भाजपा के रोहनिया स्थित क्षेत्रीय कार्यालय में सपा, कांग्रेस, सुभासपा से 15 से अधिक पदाधिकारियों सहित सैकड़ों की संख्या में दूसरे दलों से आए कार्यकर्ताओं ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की. इस मौके पर प्रदेश भाजपा के पूर्व अध्यक्ष व वर्तमान में प्रदेश ज्वाइनिंग कमेटी के अध्यक्ष लक्ष्मीकांत वाजपेयी ने कहा कि पीएम मोदी और सीएम योगी के विचारों से प्रभावित होकर लोग भाजपा से जुड़ रहे हैं. वहीं, मशहूर शायर मुनव्वर राणा के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने कहा कि योगी जी सीएम बनेंगे, जनता का आशीर्वाद भगवान की कृपा मिलेगी. उन्हें पलायन करना है तो करें, नहीं करना है तो न करें. हम उत्तर प्रदेश में सरकार बनाने वाले कार्यकर्ताओं के अधिकार के नाते आग्रह करेंगे कि कानून व नियमों का पालन कर यहां निवास करें. उन्हें कहीं जाने की जरूरत नहीं है.
वाराणसी के रोहनिया स्थित भाजपा के क्षेत्रीय कार्यालय पर विभिन्न पार्टियों के कार्यकर्ताओं ने भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष व प्रदेश ज्वाइनिंग कमेटी के अध्यक्ष लक्ष्मीकांत वाजपेयी और क्षेत्र के अध्यक्ष महेश चंद श्रीवास्तव, प्रदेश उपाध्यक्ष लक्ष्मण आचार्य, जिला अध्यक्ष हंसराज विश्वकर्मा के उपस्थिति में भाजपा की 19 लोगों ने सदस्यता ग्रहण की. इस अवसर पर मीडिया से बात करते हुए लक्ष्मीकांत वाजपेयी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के विचारों से प्रेरित होकर सपा, कांग्रेसी और भाजपा के कार्यकर्ताओं ने आज पार्टी की सदस्यता ग्रहण की है. यह लोग अब आने वाले विधानसभा चुनाव में पार्टी को जिताने का काम करेंगे
इसे भी पढ़ें - इन सीटों पर फाइट हुई टाइट, सपा के बागियों को अब बसपा का सहारा
उन्होंने अखिलेश यादव के योगी आदित्यनाथ को गोरखपुर भेजे जाने वाले बयान पर कहा कि अखिलेश यादव को खुशफहमी का शिकार होने दीजिए, मुंगेरीलाल के हसीन सपने देखने दीजिए. योगी आदित्यनाथ जी पूर्ण बहुमत की सरकार बनाते हुए कालिदास मार्ग, लोक भवन के गद्दी पर आसीन होंगे. अखिलेश यादव की सरकार बनने पर समाजवादी कैंटीन खोलने और गरीबों को 10 रुपये थाली भोजने मुहैया कराने के सवाल पर उन्होंने कहा कि जब उनकी सरकार 5 साल की थी, उस समय कुछ नहीं किया और अब कुछ भी कहे कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है.
आरएलडी संग समाजवादी पार्टी के गठबंधन के सवाल पर उन्होंने कहा कि 2017 के चुनाव में नारा दिया गया था यूपी को यह साथ पसंद है, तो उस दौर में भी यूपी की जनता ने उनका साथ नहीं दिया था तो इस समय भी यूपी की जनता इनका साथ नहीं देगी. केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के जयंत चौधरी को पार्टी में शामिल होने के दिए गए प्रस्ताव पर उन्होंने कहा कि राजनीति संभावनाओं का खेल है.
भाजपा में शामिल हुए प्रमुख नेता
- 1- शैलेंद्र पांडेय "मधुकर"(प्रदेश सचिव, कांग्रेस)
- 2- धरमेश्वर सिंह(सपा/पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष, रामनगर वाराणसी)
- 3- हर्षवर्धन सिंह (पूर्व प्रदेश महासचिव युवा कांग्रेस, पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष युवा कांग्रेस, पूर्व प्रत्याशी विधानसभा सेवापुरी 2012)
- 4- प्रमोद चंद्र त्रिपाठी( पूर्व कॉंग्रेस प्रत्याशी 2017 विधानसभा प्रतापपुर)
- 5- आशिष कुमार पाठक (समाजसेवी)
- 6- सुजीत सिंह( समाजसेवी)
- 7- रमेश पटेल(वरिष्ठ कार्यकर्ता सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी)
- 8- पवन सिंह (समाजसेवी)
- 9- सुनील सिंह (समाजसेवी)
- 10- मुकेश सिंह (समाज सेवी)
- 11- पंकज उपाध्याय (समाजसेवी)
- 12- विश्वजीत सिंह(समाजसेवी)
- 13- विकास सिंह (समाजसेवी)
- 14- विनय सेठ (सर्व स्वणकार्य महासंघ सचिव)
- 15- चंदन गुप्ता, प्रधान(सपा)
- 16- अनिल पाल, प्रधान(सपा)
- 17- मनोज पटेल, प्रधान(सपा)
- 18- तेगा सिंह, वरिष्ठ कांग्रेस नेता
- 19- रामा देवी - प्रधान
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप