ETV Bharat / state

गंगा पर बनेगा लक्ष्मण झूला, विदेशों से लाया जाएगा मॉडल

ऋषिकेस की तर्ज पर जल्द ही गंगा पर लक्ष्मण झूला बनाने की तैयारी की जा रही है. धर्मार्थ कार्य मंत्री नीलकंठ तिवारी ने लक्ष्मण झूला बनने के संबंध में जानकारी दी.

लक्ष्मण झूला बनाने की तैयारी
लक्ष्मण झूला बनाने की तैयारी
author img

By

Published : Dec 21, 2020, 9:59 PM IST

वाराणसी: ऋषिकेस की तर्ज पर जल्द ही गंगा पर लक्ष्मण झूला बनाने की तैयारी की जा रही है. धर्मार्थ कार्य मंत्री नीलकंठ तिवारी ने लक्ष्मण झूला बनने के संबंध में जानकारी दी. उन्होंने बताया कि काशी विश्वनाथ धाम स्थित ललिता घाट से प्रवेश द्वार बनाने की तैयारी की जा रही है. इसके लिए धर्मार्थ कार्य विभाग से एक प्रस्ताव भी उत्तर प्रदेश सरकार को सौंपा गया है. प्रदेश सरकार की सहमति के बाद ही इस झूले के डीपीआर पर काम शुरू किया जाएगा.


पाथवे के रूप में बनेगा झूला

नीलकंठ तिवारी ने बताया कि गंगा के किनारे को दूसरे किनारे से जोड़ा जाएगा. इसमें खिड़कियां घाट से अस्सी घाट तक और ललिता घाट तक नाव से लोग पहुंच सकते हैं. ऐसे में पैदल यात्री भी ललिता घाट तक आराम से पहुंच सकेंगे. उन्होंने बताया कि यह कॉरिडोर में प्रवेश के लिए दूसरा विकल्प होगा. इसके लिए काशी विश्वनाथ धाम को गंगा पार से जोड़ा जाएगा.

विदेशों से भी लाया जाएगा मॉडल

मंत्री नीलकंठ तिवारी ने बताया कि गंगा के उस पार लोमड़ी और पड़ाव के बीच पार्किंग के लिए जमीन तलाशी जा रही है. इसके लिए उन्होंने प्रशासन से आस-पास की जमीनों का ब्योरा लिया है. इसमें जल्द ही बैठक के दौरान निर्णय लिया जाएगा. गंगापुर बनने वाले इस झूले का डिजाइन इस प्रकार से तैयार किया जाएगा, जिससे गंगा से गुजरने वाले जहाजों या क्रूज के आवागमन में कोई रुकावट ना आए. इसके लिए विदेशों से भी मॉडल मंगाया जाएगा.


बाढ़ की समस्या से निपटने के लिए बनेगा लक्ष्मण झूला

इस संबंध में नीलकंठ तिवारी ने बताया कि जून माह के बाद से ही गंगा में बाढ़ जैसी स्थिति आने लगती है. इसके कारण नौकाओं का संचालन भी प्रतिबंधित रहता है. नौका संचालन न होने की वजह से लोगों को काशी विश्वनाथ धाम में प्रवेश करने में दिक्कत होती है. सैलानियों की दिक्कतों को दूर करने और उन्हें सुविधा प्रदान करने के लिए गंगा पार से सीधे ललिता घाट तक लक्ष्मण झूला की तर्ज पर एक पाथवे का निर्माण कराया जाएगा. उन्होंने बताया कि इस पहल से पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा.


वाराणसी: ऋषिकेस की तर्ज पर जल्द ही गंगा पर लक्ष्मण झूला बनाने की तैयारी की जा रही है. धर्मार्थ कार्य मंत्री नीलकंठ तिवारी ने लक्ष्मण झूला बनने के संबंध में जानकारी दी. उन्होंने बताया कि काशी विश्वनाथ धाम स्थित ललिता घाट से प्रवेश द्वार बनाने की तैयारी की जा रही है. इसके लिए धर्मार्थ कार्य विभाग से एक प्रस्ताव भी उत्तर प्रदेश सरकार को सौंपा गया है. प्रदेश सरकार की सहमति के बाद ही इस झूले के डीपीआर पर काम शुरू किया जाएगा.


पाथवे के रूप में बनेगा झूला

नीलकंठ तिवारी ने बताया कि गंगा के किनारे को दूसरे किनारे से जोड़ा जाएगा. इसमें खिड़कियां घाट से अस्सी घाट तक और ललिता घाट तक नाव से लोग पहुंच सकते हैं. ऐसे में पैदल यात्री भी ललिता घाट तक आराम से पहुंच सकेंगे. उन्होंने बताया कि यह कॉरिडोर में प्रवेश के लिए दूसरा विकल्प होगा. इसके लिए काशी विश्वनाथ धाम को गंगा पार से जोड़ा जाएगा.

विदेशों से भी लाया जाएगा मॉडल

मंत्री नीलकंठ तिवारी ने बताया कि गंगा के उस पार लोमड़ी और पड़ाव के बीच पार्किंग के लिए जमीन तलाशी जा रही है. इसके लिए उन्होंने प्रशासन से आस-पास की जमीनों का ब्योरा लिया है. इसमें जल्द ही बैठक के दौरान निर्णय लिया जाएगा. गंगापुर बनने वाले इस झूले का डिजाइन इस प्रकार से तैयार किया जाएगा, जिससे गंगा से गुजरने वाले जहाजों या क्रूज के आवागमन में कोई रुकावट ना आए. इसके लिए विदेशों से भी मॉडल मंगाया जाएगा.


बाढ़ की समस्या से निपटने के लिए बनेगा लक्ष्मण झूला

इस संबंध में नीलकंठ तिवारी ने बताया कि जून माह के बाद से ही गंगा में बाढ़ जैसी स्थिति आने लगती है. इसके कारण नौकाओं का संचालन भी प्रतिबंधित रहता है. नौका संचालन न होने की वजह से लोगों को काशी विश्वनाथ धाम में प्रवेश करने में दिक्कत होती है. सैलानियों की दिक्कतों को दूर करने और उन्हें सुविधा प्रदान करने के लिए गंगा पार से सीधे ललिता घाट तक लक्ष्मण झूला की तर्ज पर एक पाथवे का निर्माण कराया जाएगा. उन्होंने बताया कि इस पहल से पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा.


ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.