वाराणसीः जिले के मिर्जामुराद करधना गांव के एक कंपोजिट विद्यालय की जमीन पर भू-माफियाओं का कब्जा है. यहां करीब तीन साल पहले एंटी भू-माफिया टीम की कार्रवाई भी हुई पर फिर भी विद्यालय की जमीन से बेदखली की कार्रवाई नहीं हो सकी है. यह दर्द विद्यालय के प्रधानाचार्य ने शनिवार को एसडीएम के सामने बयां किया.
एसडीएम निरीक्षण के लिए पहुंचे
शनिवार को एसडीएम राजातालाब मणिकंदन ए ने करधना गांव स्थित कंपोजिट विद्यालय पहुंचकर विद्यालय का निरीक्षण किया. प्रधानाचार्य की ओर से विद्यालय की जमीन पर अवैध कब्जे की शिकायत की गई. पूर्व में हुई कार्रवाई से भी अवगत कराया गया. इस पर एसडीएम राजातालाब ने तहसीलदार को नियमानुसार कार्रवाई करने का निर्देश दिया.
2017 में हुई थी कार्रवाई
विद्यालय के प्रधानाचार्य केशव प्रसाद ने बताया कि वर्ष 2017 में तत्कालीन जिला अधिकारी, बेसिक शिक्षा अधिकारी व उप जिलाधिकारी राजातालाब को प्रार्थना पत्र देकर विद्यालय की जमीन से अवैध कब्जाधारियों को हटाने की प्रार्थना की थी. इस पर प्रशासन द्वारा सख्त कार्रवाई करते हुए करधना के 7 अवैध कब्जाधारियों के खिलाफ एंटी भू-माफिया के तहत मुकदमा दर्ज करते हुए कार्रवाई की गई लेकिन आज तक प्रशासन की उदासीनता के चलते कंपोजिट विद्यालय से अवैध कब्जाधारियों को नहीं हटाया जा सका है.