वाराणसी: सात वार और नौ त्योहारों के शहर वाराणसी में सारे त्योहार बड़ी धूमधाम और श्रद्धाभाव के साथ मनाए जाते हैं. चाहे पर्व छोटा हो या बड़ा यहां पर मनाए जाने वाले किसी भी पर्व को आप कम या ज्यादा नहीं आंक सकते. यही वजह है कि आज ललही छठ का पर्व बनारस में बड़े धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है. पुत्र की दीर्घायु की कामना के लिए रखे जाने वाले इस व्रत में माताएं सरोवर किनारे सुबह से ही पूजन-पाठ में जुटी गईं.
वैसे तो डाला छठ का पर्व संतान की दीर्घायु के लिए बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है, लेकिन काशी में ललही छठ का पर्व भी संतान के दीर्घायु की कामना के साथ बड़े ही उत्साह और श्रद्धाभाव के साथ संपन्न होता है. बड़ी संख्या में महिलाएं कुंडल सरोवर के किनारे पूजा-पाठ कर छह तरह के फल मिष्ठान इत्यादि का भोग भगवान को लगाकर विधिवत पूजन-पाठ कर अपनी संतान की दीर्घायु की कामना करती हैं.
इसे भी पढ़ें- मणिकर्णिका घाट पर लग रही 'मोक्ष के लिए वेटिंग'
बुधवार सुबह से ही शहर के अलग-अलग इलाकों में स्थित सरोवर, कुंड इत्यादि के किनारे बड़ी संख्या में महिलाओं की भीड़ उमड़ी है. सड़क पर ही महिलाएं वेदी बनाकर भगवान की पूजा कर संतान की दीर्घायु की कामना के लिए ईश्वर से प्रार्थना कर रही हैं.