वाराणसीः धर्म और अध्यात्म की नगरी काशी में नए साल के पहले ही शनिवार 31 दिसंबर को बड़ी संख्या में श्रद्धालु श्रीकाशी विश्वनाथ धाम कॉरिडोर पहुंचे. यहां बाबा विश्वनाथ के दर्शन करने के लिए सभी श्रद्धालु कॉरिडोर और उसके बाहर लाइन में अपनी बारी का इंतजार करते हुए नजर आए.
बता दें कि काशी विश्वनाथ कॉरिडोर (Kashi Vishwanath Corridor) में सावन की तर्ज पर दर्शनार्थियों के लिए व्यवस्था किया गया है. वहीं, वीआईपी दर्शन और स्पर्श दर्शन पर रोक लगा दिया गया है. श्री काशी विश्वनाथ धाम 3 दिन के लिए शिव भक्तों को बाबा काशी विश्वनाथ धाम का झांकी दर्शन करने दिया जा रहा है. मंदिर प्रशासन और जिला प्रशासन अनुमान लगा रहा है कि इस वर्ष 1 जनवरी को लगभग 10 से 12 लाख की संख्या में दर्शनार्थी बाबा विश्वनाथ का दर्शन करेंगे. वहीं, विश्वनाथ कॉरिडोर में भी बैरिकेडिंग की गई है. सभी श्रद्धालुओं को एक एक कर दर्शन के लिए भेजा जा रहा है. ताकि किसी भी प्रकार से श्रद्धालुओं को किसी भी दिक्कत का सामना न करना पड़े. बाहर से आए हुए श्रद्धालु साल के अंतिम दिन बाबा का दर्शन कर आने वाला साल शुभ हो. इसके लिए श्रद्धालु प्रार्थना कर रहे हैं.
दो दिन काशी विश्वनाथ को स्पर्श नहीं कर सकेंगे भक्त
बता दें कि नए साल के मद्देनजर काशी विश्वनाथ में भी खास इंतजाम किए गए हैं. वाराणसी में श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में 31 दिसंबर और 1 जनवरी को स्पर्श दर्शन पर रोक लगा दी गई है. कमिश्नर कौशल राज शर्मा ने इस संबंध में आदेश जारी किए हैं. बताया गया कि पिछले साल विश्वनाथ धाम तैयार होने के बाद 1 दिन में 7 लाख से ज्यादा भक्तों ने दर्शन किया था. इस साल भी मंदिर में भक्तो की भारी भीड़ होने के अनुमान है, ऐसे में भीड़ ज्यादा होने की स्थिति में उनको नियंत्रण में करना संभव नहीं हो पाता है. इसी वजह से श्री काशी विश्वनाथ धाम में आने वाले भक्तों को 31 दिसंबर और 1 जनवरी यानी शनिवार और रविवार को स्पर्श दर्शन करने की अनुमति नहीं होगी. साथ ही भक्तों की सुरक्षा के लिए कड़े इंतजाम रहेंगे.
यह भी पढें- नए साल पर शुरुआत के साथ युवाओं ने लिया संकल्प, कही ये बात