वाराणसी : पिछले कुछ दिनों से वाराणसी में चोरी की घटनाएं काफी ज्यादा बढ़ गई हैं. वहीं बढ़ती चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस ने भी कमर कस ली है. सोमवार को कोतवाली थाने में दर्ज चोरी के मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने अभियुक्त शुभ पाठक को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने अभियुक्त के कब्जे से चोरी के 18 चांदी के सिक्के, लगभग 02 लाख 50 हजार रुपये के आभूषण बरामद किए हैं.
मुखबिर की सूचना पर पकड़ा गया अभियुक्त
कोतवाली थाना प्रभारी ने बताया कि सोमवार को कोतवाली थाना पुलिस क्षेत्र में वाहन चेकिंग को लेकर मच्छोदरी तिराहे पर मौजूद थी. इसी दौरान मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि चोरी के मामले में आरोपी अभियुक्त शुभ पाठक चोरी के सामान के साथ विशेश्वरगंज तिराहे पर खड़ा है, जो कहीं भागने की फिराक में है. मुखबिर की सूचना पर उपनिरीक्षक ने पुलिस बल के साथ विशेश्वरगंज तिराहे पर पहुंचकर अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया.
पैसों की जरूरत के लिए की चोरी
कोतवाली पुलिस ने जब अभियुक्त से पूछताछ की तो उसने बताया कि उसे कुछ पैसों की आवश्यकता थी, इसलिए उसने अपने पड़ोसी बनवारी लाल पाठक के मकान में ऊपर बने हुए कमरे से आभूषण चुरा लिए. इसके लिए उसने नुकीले रॉड से पीछे वाली लकड़ी के दरवाजे में सिटकनी के पास छेद करके उसे उंगली से खोल लिया, उसके बाद घर में रखे हुए सोने के आभूषण तथा चांदी के सिक्कों की चोरी कर ली. मंगलवार को वो चोरी का सामान बेचने की फिराक में था कि इसी दौरान सूचना के बाद पुलिस ने उसे दबोच लिया. अभियुक्त के पास 18 चांदी के सिक्के, लगभग 2 लाख 50 हजार रुपये के आभूषण व चोरी में प्रयुक्त लोहे की रॉड को पुलिस ने बरामद किया है.