ETV Bharat / state

भारत-जापान दोस्ती का प्रतीक रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर, जानें...अंतरराष्ट्रीय संबंधों पर क्या पड़ेगा असर - international impact of rudraksh convention center

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी आ रहे हैं. जहां वह लगभग 1500 करोड़ रुपये की कई योजनाओं की सौगात देंगे. साथ ही रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर (Rudraksh Convention Center) का लोकार्पण भी करेंगे जिसे जापान ने भारत के साथ मिलकर बनाया है. दोस्ती के इस प्रतीक का वैश्विक स्तर पर क्या प्रभाव पड़ेगा इस बारे में अंतरराष्ट्रीय संबंध पर अध्ययन करने वाले विशेषज्ञों की क्या राय है, जानिए इस रिपोर्ट में...

अंतरराष्ट्रीय सम्बन्धों पर क्या पड़ेगा असर
अंतरराष्ट्रीय सम्बन्धों पर क्या पड़ेगा असर
author img

By

Published : Jul 15, 2021, 8:37 AM IST

Updated : Jul 15, 2021, 2:05 PM IST

वाराणसी : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी आएंगे. इस दौरान वह रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर (Rudraksh Convention Center) का उद्घाटन भी करेंगे. जापान के सहयोग से बना रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर भारत-जापान के रिश्ते की नई कहानी लिख रहा है. कन्वेंशन सेंटर से जहां दोनों देशों की संस्कृति एक्सप्लोर हो रही है तो वहीं विश्व बंधुत्व की भावना भी विकसित हो रही है. यह कन्वेंशन सेंटर काशी की खूबसूरती को बढ़ाने के साथ साथ दोनों देशों की मैत्री संबंध को और प्रगाढ़ बनाएगा. वास्तविकता में वाराणसी में बने रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर से भारत-जापान के अंतरराष्ट्रीय संबंधों पर कितना असर पड़ेगा और इसका क्या लाभ होगा इसे लेकर ईटीवी भारत ने अंतरराष्ट्रीय संबंध पर अध्ययन करने वाले विशेषज्ञों से बातचीत की.

वाराणसी के संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय के सनातन धर्म दर्शन विभाग के विभागाध्यक्ष प्रोफेसर हरिप्रसाद अधिकारी ने बताया कि भारत और जापान का संबंध बेहद पुराना संबंध है. 600 ई. पूर्व बुद्ध संप्रदाय के समय से भारत और जापान का संबंध है. इससे दिनप्रतिदिन दोनों देशों के संबंध में प्रगाढ़ता बढ़ी है. उन्होंने बताया कि आजादी के समय भी जापान ने भारत का सहयोग किया था, वर्तमान समय में नए रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर से इन दोनों देशों की मैत्री को लेकर के एक नया आगाज किया गया है, जो विश्व पटल पर भारत के नए स्वरूप की अलग कहानी बयां करेगा.

रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर का अंतरराष्ट्रीय सम्बन्धों पर क्या पड़ेगा असर
उन्होंने कहा कि रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर न सिर्फ काशी व भारत के लिए एक मजबूत स्तंभ का कार्य करेगा, बल्कि जापान और भारत के रिश्ते के लिए भी एक मजबूत नींव बनाएगा. उसका भविष्य में भारत को अत्यधिक लाभ मिलेगा. उन्होंने बताया कि पहले से ही भारत के पूर्वोत्तर में जापान का अत्यधिक योगदान है. जापान के सहयोग से भारत तकनीकी सुविधाओं में बढ़ोतरी के साथ अन्य तमाम सुविधाओं में विकसित करेगा, जो भारत के लिए लाभदायक रहेगा. उन्होंने कहा कि यह पहल युवा पीढ़ियों के लिए एक मजबूत भारत के निर्माण के साथ अंतरराष्ट्रीय पटल पर भारत की कूटनीति को एक नई दिशा व दशा देगा.प्रो. हरिप्रसाद अधिकारी ने कहा कि इस नए मैत्री से दोनों देशों की संस्कृति आपस में मिलेगी, जो समाज व विश्व में एक अलग अनोखा संदेश देंगा. उन्होंने कहा कि जापानी लोगों का हमेशा से भारत से लगाव रहा है और वे भारत को सम्मान पूर्वक देखते हैं और इस कन्वेंशन सेंटर से दोनों देशों के कल्चर एक्सप्लोर होंगे जो एक नए प्रकार का संस्कृति लेकर के आएगें. उन्होंने बताया कि यहां के सांस्कृति से दूसरे देश के लोगों को एक नई सीख मिलेगी.
इसे भी पढ़ें-पीएम मोदी आज करेंगे 'रुद्राक्ष' का उद्घाटन: काशी को देंगे 1500 करोड़ की योजनाओं की सौगात, सुनिए क्या कहते हैं जापानी


इसी क्रम में महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के कुलपति प्रोफेसर आनंद के त्यागी ने कहा कि काशी के रुद्राक्ष की संकल्पना एक अलग उद्देश्य के साथ की गई है. जिस तरीके से रुद्राक्ष का फल आम जनमानस के लिए फलीभूत करने वाला होता है, ठीक उसी प्रकार से वाराणसी का रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर भी भारत को फलीभूत करने वाला होगा. उन्होंने कहा कि जापान हमेशा से ही भारत का मित्र रहा है. हालांकि बीच में जरूर अन्य परमाणु शक्तियों के दबाव के साथ अन्य कारणों से भारत की जापान से थोड़ी दूरी जरूर बन गई थी, लेकिन वर्तमान सरकार के द्वारा नए प्रोजेक्ट के माध्यम से पुनः जापान के साथ जो मैत्री को प्रगाढ़ करने की कवायद की जा रही है. उसका भविष्य में सकारात्मक परिणाम देखने को मिलेगा. साथ ही इसका लाभ भारत को अंतरराष्ट्रीय पटल पर भी मिलेगा.

वाराणसी : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी आएंगे. इस दौरान वह रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर (Rudraksh Convention Center) का उद्घाटन भी करेंगे. जापान के सहयोग से बना रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर भारत-जापान के रिश्ते की नई कहानी लिख रहा है. कन्वेंशन सेंटर से जहां दोनों देशों की संस्कृति एक्सप्लोर हो रही है तो वहीं विश्व बंधुत्व की भावना भी विकसित हो रही है. यह कन्वेंशन सेंटर काशी की खूबसूरती को बढ़ाने के साथ साथ दोनों देशों की मैत्री संबंध को और प्रगाढ़ बनाएगा. वास्तविकता में वाराणसी में बने रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर से भारत-जापान के अंतरराष्ट्रीय संबंधों पर कितना असर पड़ेगा और इसका क्या लाभ होगा इसे लेकर ईटीवी भारत ने अंतरराष्ट्रीय संबंध पर अध्ययन करने वाले विशेषज्ञों से बातचीत की.

वाराणसी के संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय के सनातन धर्म दर्शन विभाग के विभागाध्यक्ष प्रोफेसर हरिप्रसाद अधिकारी ने बताया कि भारत और जापान का संबंध बेहद पुराना संबंध है. 600 ई. पूर्व बुद्ध संप्रदाय के समय से भारत और जापान का संबंध है. इससे दिनप्रतिदिन दोनों देशों के संबंध में प्रगाढ़ता बढ़ी है. उन्होंने बताया कि आजादी के समय भी जापान ने भारत का सहयोग किया था, वर्तमान समय में नए रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर से इन दोनों देशों की मैत्री को लेकर के एक नया आगाज किया गया है, जो विश्व पटल पर भारत के नए स्वरूप की अलग कहानी बयां करेगा.

रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर का अंतरराष्ट्रीय सम्बन्धों पर क्या पड़ेगा असर
उन्होंने कहा कि रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर न सिर्फ काशी व भारत के लिए एक मजबूत स्तंभ का कार्य करेगा, बल्कि जापान और भारत के रिश्ते के लिए भी एक मजबूत नींव बनाएगा. उसका भविष्य में भारत को अत्यधिक लाभ मिलेगा. उन्होंने बताया कि पहले से ही भारत के पूर्वोत्तर में जापान का अत्यधिक योगदान है. जापान के सहयोग से भारत तकनीकी सुविधाओं में बढ़ोतरी के साथ अन्य तमाम सुविधाओं में विकसित करेगा, जो भारत के लिए लाभदायक रहेगा. उन्होंने कहा कि यह पहल युवा पीढ़ियों के लिए एक मजबूत भारत के निर्माण के साथ अंतरराष्ट्रीय पटल पर भारत की कूटनीति को एक नई दिशा व दशा देगा.प्रो. हरिप्रसाद अधिकारी ने कहा कि इस नए मैत्री से दोनों देशों की संस्कृति आपस में मिलेगी, जो समाज व विश्व में एक अलग अनोखा संदेश देंगा. उन्होंने कहा कि जापानी लोगों का हमेशा से भारत से लगाव रहा है और वे भारत को सम्मान पूर्वक देखते हैं और इस कन्वेंशन सेंटर से दोनों देशों के कल्चर एक्सप्लोर होंगे जो एक नए प्रकार का संस्कृति लेकर के आएगें. उन्होंने बताया कि यहां के सांस्कृति से दूसरे देश के लोगों को एक नई सीख मिलेगी.
इसे भी पढ़ें-पीएम मोदी आज करेंगे 'रुद्राक्ष' का उद्घाटन: काशी को देंगे 1500 करोड़ की योजनाओं की सौगात, सुनिए क्या कहते हैं जापानी


इसी क्रम में महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के कुलपति प्रोफेसर आनंद के त्यागी ने कहा कि काशी के रुद्राक्ष की संकल्पना एक अलग उद्देश्य के साथ की गई है. जिस तरीके से रुद्राक्ष का फल आम जनमानस के लिए फलीभूत करने वाला होता है, ठीक उसी प्रकार से वाराणसी का रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर भी भारत को फलीभूत करने वाला होगा. उन्होंने कहा कि जापान हमेशा से ही भारत का मित्र रहा है. हालांकि बीच में जरूर अन्य परमाणु शक्तियों के दबाव के साथ अन्य कारणों से भारत की जापान से थोड़ी दूरी जरूर बन गई थी, लेकिन वर्तमान सरकार के द्वारा नए प्रोजेक्ट के माध्यम से पुनः जापान के साथ जो मैत्री को प्रगाढ़ करने की कवायद की जा रही है. उसका भविष्य में सकारात्मक परिणाम देखने को मिलेगा. साथ ही इसका लाभ भारत को अंतरराष्ट्रीय पटल पर भी मिलेगा.

Last Updated : Jul 15, 2021, 2:05 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.