वाराणसी : देश और प्रदेश के किसानों के हित की रक्षा के साथ आय दोगुनी करने के लिए केंद्र सरकार के साथ-साथ प्रदेश सरकार भी संकल्पित है. प्रदेश में भाजपा की योगी सरकार ने 4 वर्ष में किसान हित के लिए योजनाएं चलाकर इसका अनूठा उदाहरण भी पेश किया है. अन्नदाता की आय दोगुनी हो और वो आत्मनिर्भर बनें इस मिशन को लेकर भाजपा सरकार कार्य कर रही है. ये बातें वाराणसी के शिवपुर विधायक और कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर ने रविवार को मिशन किसान कल्याण कार्यक्रम के तहत आयोजित किसान मेला और प्रदर्शनी में कही.
इसे भी पढ़ें- नींव खुदाई के दौरान मिले कई महत्वपूर्ण प्राचीन-धार्मिक अवशेष
'उत्पादन तकनीकी अपनाएं किसान'
किसान मेला में खंड विकास अधिकारी मीनाक्षी पांडे ने किसानों को जैविक खेती को अंगीकार कर विषमुक्त खाद्यान्न, सब्जी, फल उत्पादन तकनीकी अपनाने को कहा. नोडल अधिकारी जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी रमेश चंद्र श्रीवास्तव ने सरकार के 4 वर्ष में कराए गए विकास कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि मुश्किल दौर में भी किसानों का हित सर्वोपरि रहा है. इस दौरान सहायक विकास अधिकारी कृषि कैलाश मौर्या ने विभागीय योजनाओं की जानकारी दी.
इसे भी पढ़ें- कोरोना के 40 नए मरीज, छह गुना तेजी से बढ़ रहा है वायरस
अनुदान डीबीटी का स्वीकृति पत्र दिया
इस दौरान प्रगतिशील कृषकों को प्रमाण पत्र एवं अनुदान डीबीटी का स्वीकृति पत्र भी दिया गया. मेले में महिला समूह, पशुपालन, सहकारिता, कृषि, लघु सिंचाई आदि विभागों के स्टॉल भी लगे थे. वहीं, समूह द्वारा उत्पादित हर्बल गुलाल की भी खूब बिक्री हुई. ब्लॉक मिशन मैनेजर पूजा तिवारी ने बताया कि हर्बल गुलाल पूरी तरह प्राकृतिक चीजों से बना है. इसमें केमिकल्स का प्रयोग नहीं किया गया है.