वाराणसी: उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या शुक्रवार को वाराणसी पहुंचे. वाराणसी सर्किट हाउस में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने डिप्टी सीएम का स्वागत किया. इस दौरान मीडिया से बात करते हुए डिप्टी सीएम ने अखिलेश यादव पर जमकर हमला बोला.
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या ने महा जनसंपर्क अभियान में मंत्रियों को बुलाने के सवाल पर कहा कि भारतीय जनता पार्टी का संगठन पूरे देश में है. उन्होंने कहा कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अपनी पार्टी के किसी भी कार्यकर्ता को चाहे वह मंत्री हो या कार्यकर्ता हो, कहीं पर भी लगा सकते हैं. उन्हें पार्टी का कार्यकर्ता होने के नाते महाराष्ट्र भेजा जा रहा है. वहीं, स्वामी प्रसाद मौर्य द्वारा सिंगोल को लेकर दिए गए बयान पर कहा कि वह अखिलेश यादव के भोपूं हैं. उनके बारे में कुछ भी नहीं कहना चाहते हैं. अखिलेश यादव द्वारा भारतीय जनता पार्टी के सांसद और विधायकों ने कोई काम नहीं करने के बयान वाले सवाल पर उनकेके पास देश भर में कहीं पर सांसद और विधायक नहीं है. अखिलेश यादव के पास अल्पज्ञान है.
केंद्र सरकार के 9 साल पूरे होने पर कांग्रेस द्वारा 9 साल नाकामी के सवाल पर डिप्टी सीएम ने कहा कि जब 2024 लोकसभा चुनाव का रिजल्ट आएगा. उस समय नाकामी और कामयाबी देखी जाएगी. प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र सहित पूरे उत्तर प्रदेश में 80 लोकसभा सीट पर भारतीय जनता पार्टी को जनता का आशीर्वाद प्राप्त होगा. भारतीय जनता पार्टी का कमल जिस स्पीड से यूपी में खिलेगा. उसी स्पीड से पूरे देश में खिलेगा.
नए संसद भवन के उद्घाटन के विरोध पर डिप्टी सीएम ने कहा कि कांग्रेस को देश की सर्वोच्च अदालत ने जवाब दे दिया है. उन्होंने शरारत करने की भावना से सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका दायर करवाई थी. उन्होंने कहा कि देश में लोकतंत्र का सबसे बड़ा मंदिर नया संसद भवन है. जो दुनिया का सबसे अच्छा संसद भवन है. उसके निर्माण के पूर्ण होने पर उद्घाटन का बहिष्कार करना नाटक है. क्योंकि उनके पास कोई मुद्दा नहीं है.